शनिवार, 21 जून 2025

बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल Aam Aadmi party K MP Sanjay Singh से मिला

सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की किया मांग 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से वाराणसी के सर्किट हाउस में मिला और बुनकरों को होने वाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं वर्तमान दिल्ली के विधायक सुधीर चौधरी एवं देवकांत वर्मा आदि सभी लोगों ने बुनकरों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए सड़क से सदन तक पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

      जिसमें मुख्य रूप से ज़ुबैर आदिल, शकील अहमद पंजाबी, तनवीर अहमद, जमालुद्दीन, ज़की मुख्तार, ताहिर शम्स, असलम खलीफा, शमीम अहमद, बेलाल अहमद अतहर जमाल, अखलाक अहमद, करीमुल्ला, साहिल बशर, हैप्पी अब्दुल रकीब आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: