Varanasi (dil India live). Kidzee Varanasi Nadesar व kenzen school Varanasi नदेसर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्कूल की सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने झंडा फहराया। झंडा फहराने के साथ ही स्कूल के बच्चों ने जहां राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तो वहीं सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त विवरण पेश किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति पर आधारित गीत पेश कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में शान से लहरा रहे तिरंगे झंडे को बच्चों ने सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर स्कूल की सभी टीचर्स, स्टाफ आदि ने न सिर्फ आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि स्कूल को तिरंगे रंगों आदि से खूबसूरती से सजाया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की।
Kidzee लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kidzee लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 27 जनवरी 2025
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
KIDZEE व KENZEN में मना आजादी का जश्न
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
Varanasi (dil India live). KIDZEE व KENZEN स्कूल नदेसर में आजादी का जश्न संयुक्त रूप से सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई तरह के देश भक्ति नाट्य, गीत, नृत्य और गेम का भी आयोजन किया गया। इससे एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से उनके कार्यालय में किड्जी के बच्चों ने मिलकर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा बच्चो एवं अध्य़ापन स्टॉफ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बच्चे जोन कार्यालय में भ्रमण कर काफी अभिभूत हुए। अपर पुलिस महानिदेशक के साथ स्टॉफ के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बच्चो को उपहार देते हुए स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर
"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...