शनिवार, 21 जून 2025

देखिए Yoga day celebration में कहां-कहां क्या क्या हुआ

योग दिवस पर सम्मानित हुए खिलाड़ी व समाजसेवी




Sarfaraz Ahmad/Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न संस्थाओं, संगठनों व स्कूल-कालेजों में अनेक आयोजन हुए इस दौरान सभी जगहों पर योग किया गया। देखिए कहां क्या हुआ -



Dalimss Sunbeam में किया गया योग

डालिम्स सनबीम (Dalimss Sunbeam Global) ग्लोबल स्कूल राम कटोरा में विश्व योग दिवस बहुत ही शानदार माहौल में सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सभी ने योगाभ्यास किया। इस आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारियों ने भी योग की विभिन्न आसनों को सफलता से किया। योग शिविर में स्वास्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में नियमित होने वाले योग शिविर में जन सहभागिता को और बढ़ावा देने पर भी सभी ने बल दिया। शिविर में भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, यौगिक सूक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास किया गया।


एच. एस. एकेडमी में योगाभ्यास 


एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में योग एक्सपर्ट करुणाकर राय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह ने योग एक्सपर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि योग निरोगी जिंदगी का दूसरा नाम है। जो लोग योग करते हैं वो जल्दी बीमार नहीं पड़ते।कैम्पस प्रभारी आशिष सिंह, परिवहन प्रभारी बालाजी राय, चन्द्रिका मौर्य तथा शिक्षकगण ने कैम्पस में ही योग करके योग दिवस मनाया।



डेयर के बच्चों ने किया योग


21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डेयर संस्था द्वारा काशी रेलवे स्टेशन परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक फादर लिजो ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में डेयर के सभी अनौपचारिक शिक्षा केंद्रों के बच्चे तथा संस्था के स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक योग में भाग लिया और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। काशी स्टेशन के स्टेशन मास्टर, GRP और RPF का सहयोग रहा । 

योग पर प्रकाश डालते फादर लीजो


इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और वयस्कों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य, संतुलन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।


हथकरघा विकास निगम ने मनाया  yoga day


आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोएडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।


डीएवी पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह 

डीएवी पीजी कॉलेज के महर्षि दयानंद इंडोर स्टेडियम में शारिरिक शिक्षा विभाग की ओर से योगाभ्यास कराया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. मीनू लाकड़ा के निर्देशन में मुख्य योग प्रशिक्षक मनीष कुशवाहा एवं बीए के छात्र सिद्धार्थ गौंड़ ने बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीयजनों को योगाभ्यास कराया और योग की महत्ता से अवगत कराया। स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में नियमित होने वाले योग शिविर में जन सहभागिता को और बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया। शिविर में भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, योग आसन-उत्तानपादासन, नौका, पवनमुक्तासन, शलभा, भुजंगासन, धनुरासन, सांसों पर विशेष ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।


कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में काशी का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उनमें मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमेधा पाठक, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकुर, कोच डॉ. धीरज, राव आईएएस के अजीत श्रीवास्तव, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिला ओलिंपिक वाराणसी के सचिव शम्स तबरेज, सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर, राजेश गुप्ता शामिल रहे। स्वागत प्रो. मीनू लाकड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वास राव ने दिया। 

पुलिस आयुक्त ने किया योगाभ्यास 


योग हमारे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित करता है जो तनाव से मुक्ति, मानसिक एकाग्रता व शारीरिक चुस्ती का सर्वोत्तम साधन है इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। यह बातें पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल ने कही। वो आज 21 जून को 11 वें “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी में एक भव्य योग सत्र में शामिल थे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के अगुवाई में समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, रिक्रूट आरक्षी, महिला आरक्षी व अन्य स्टाफ ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। कार्याक्रम का शुभारंभ ओम् ध्वनि व सूर्य नमास्कार के साथ हुआ, जिसके पश्चात योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से आह्वान किया की आप सभी नियमित रूप से योग करें एवं परिवार तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे एक स्वस्थ्य व अनुशासित समाज की स्थापना हो सके ।

एनडीआरएफ ने किया योगाभ्यास


एनडीआरएफ, वाराणसी, वाहिनी मुख्यालय, चौकाघाट में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय के योग वेलनेस सेंटर से कुशल योग प्रशिक्षक मनोज कुमार पाण्डेय एवं सुश्री श्रेया ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।


 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया योग

आज 21 जून को सुबह 95 बटालियन के मुख्यालय में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष के थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के उद्देश्य से 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ करीब 250 से ज्यादा जवानों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योग किया। योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान कानपुर के वरिष्ठ वयोवृद्ध योगाचार्य गौरी शंकर कोस्टा, एवं वाराणसी के प्रसिद्ध योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर योगी द्वारा लोगों को ताड़ासन ध्रुवाआसन एवं भ्रामरी, अनुलोम विलोम, का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर ने योगाचार्य गौरीशंकर कोस्टा को सम्मानित किया एवं प्रकाश नाथ योगेश्वर को विगत 13 वर्षों से सीआरपीएफ में योग का प्रशिक्षण देने के लिए उनका धन्यवाद दिया एवं उन्हें सम्मानित भी किया तथा साधक चंदन विश्वकर्मा, सुशीला को खबरिया चैनल प्रतिनिधि के रूप में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आम जनमानस को संदेश दिया कि सभी लोग योग करें, योग से जुड़े, योग से ही स्वस्थ हो सकते हैं स्वस्थ्य समाज का निर्माण तभी हो सकता है।


इस अवसर पर योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर ने काल भैरव मंदिर परिवार की तरफ से अर्चना बालापुरकर, राजेश्वर बालापुरकर,श्री राजेश कुमार, सुनीता, आलोक कुमार, रिंकू, प्रदीप सिंह शेखावत, अभिषेक कुमार सिंह, मांडवी सिंह, पंकज कुमार, प्रिंस सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, परविंदर, विवेक चंद्र, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित लोगो को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में आर एस बाला पुरकर द्वारा धन्यवाद दिया गया।

आज के योगाभ्यास में अर्चना बालापुरकर, सुनीता देवी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह शेखावत, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार निरीक्षक परविंदर प्रसाद, प्रिंस सिंह,अनिल कुमार यादव, विवेक चंद्र राय, वायोना राजपूत, प्रवीण सिंह एवं 95 बटालियन व के अधिकारी तथा जवानों के साथ काफी संख्या में आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

फोटो गैलरी में देखिए योग दिवस 















कोई टिप्पणी नहीं: