विद्युत विभाग की सक्रियता से बिजली चोरों में मचा हड़कंप
जो भी बिजली चोरी करेगा उसका पकड़ा जाना तय-गजेंद्र श्रीवास्तव
Sarfaraz Ahmed
Varanasi (dil India live). प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्मार्ट सिटी में अधिशासी अभियन्ता न०वि०वि०ख०-चौकाघाट, वाराणसी ने जानकारी दी है कि प्रबन्ध निदेशक आईएएस शंम्भु कुमार के दिशा निर्देश पर एवं मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), निदेशक शिशिर व मुख्य अभियन्ता (DP) अरूनेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिशासी अभियन्ता इं० कुमार सौरभ द्वारा बेनियाबाग उपकेन्द्र के काली महल फीडर पर वृहद चेकिंग अभियान पिछले दिनों चलाया गया।
630 के०वी०ए० परिवर्तक पैनामा पर कुल 372 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई जिसमें 07 लोगों के परिसर पर सीधी चोरी पाई गयी। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीम की सूचना मिलते ही लोगो द्वारा कटिया हटाने लगे।
जी०एम०आर० टीम के द्वारा कुल 37 मीटर जो परिसर के अन्दर स्थापित थे को स्मार्ट मीटर से परिवर्तित करते हुए मीटर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। टीम में उपखण्ड अधिकारी विद्यापीठ, उपखण्ड अधिकारी लहुराबीर, समस्त अवर अभियन्ता सहित लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी भी उपलब्ध थे। कुल 4 सदस्यीय 20 टीमों का गठन किया गया। इस माह लगातार लान हानियों नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं अब तक 30 उपभोक्ताओं के विरूद्ध सीधी चोरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जॉच में 72 लोगो के भार संयोजन भार से अधिक चलते पाये गये। निदेशक (वाणिज्य) श्री शिशिर ने निर्देश दिये कि लाइन हॉनियों को 20 प्रतिशत पहुँचाने तक लगातार चेकिंग की जाये। बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर राजस्व वृद्धि न होने पर अवर अभियन्ता व कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दियें। साथ ही 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों के उपकेन्द्र परिवर्तन करने के लिये निर्देश दियें।
जेई गजेंद्र श्रीवास्तव व रवि ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए कमर कस ली है अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में किसी का भी बिजली चोरी करना संभव नहीं है। जो भी बिजली चोरी करेगा उसका पकड़ा जाना तय है। क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद अनवर, वसीम अहमद, दिलनवाज, जवेद ने बताया कि जेई गजेंद्र श्रीवास्तव आएं हैं इलाके की बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो गई। वो लोगों के बीच आकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समझाते है। उनकी वजह से बिजली चोरी रुक गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें