ये है Velentine week की पूरी डेटशीट, शुरुआत करें रोज़ डे से
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जो 14 फरवरी तक लगातार चलेगा। यह सप्ताह प्यार के पक्षियों के लिए बेहद खास होता है, जिसमें हर दिन का अपना अलग मजा है। चाहे आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हों या अपने पुराने रिश्ते में फिर से रोमांस भरना चाहते हों, वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार के इजहार के लिए यादगार पल हो सकता है।
वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट देखिए
आप भी इस वेलेंटाइन पर मस्ती के मूड में हैं और किसी खास को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आप भी "दिल इंडिया लाइव" कि इस डेटशीट को फालो करें।
7 फरवरी (शुक्रवार) रोज डे
वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन की शुरुआत गुलाब के फूलों से होती है। प्यार के पक्षी एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने जज़्बातों का इज़हार करते हैं।
8 फरवरी (शनिवार) प्रपोज डे
यह दिन आपके दिल की बात कहने का मौका देता है। अगर आप अपने साथी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। इस दिन जज़्बातों की सभी कद्र करते हैं।
9 फरवरी (रविवार) चॉकलेट डे
प्यार के सप्ताह का तीसरा दिन रिश्ते में मिठास घोलने के लिए जाना जाता है। इस दिन प्यार के पक्षी ही नहीं दोस्त, अजीज भी एक दूसरे को "चॉकलेट" का आदान-प्रदान करते हैं।
10 फरवरी (सोमवार) टेडी डे
समय के साथ टेडी डे भी अब लोकप्रिय हो चुका है। टेडी बियर जैसा सॉफ्ट और प्यारा गिफ्ट देकर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।
11 फरवरी (मंगलवार) प्रॉमिस डे
इतना कुछ हो चुका तो क्यों न इस दिन साथ जीने और अपने अजीज के जज़्बात की हमेशा कद्र करने का वादा भी कर लें। प्यार, ईमानदारी और साथ निभाने के वादे रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।
12 फरवरी (बुधवार) हग डे
एक जादू की झप्पी आपके प्यार को और गहरा कर सकती है। इस दिन गले लगाकर अपने जज़्बात को जताने का होता है। तो भला आप पीछे क्यों रहें। आगे बढ़िए साथी को हग करिए।
13 फरवरी (गुरुवार) किस डे
बिना शब्दों के प्यार जताने का सबसे खास तरीका है किस लेकर प्यार को और मजबूत देना। इससे प्यार तो परवान चढ़ेगा ही साथ ही आपके रिश्ते में रोमांस और गहराई भी दिखाई देगी है।
14 फरवरी (शुक्रवार) वैलेंटाइन डे
जिसका इंतजार था आखिर वो दिन भी आ ही गया। सप्ताह का सबसे खास दिन जब लोग अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। ध्यान रहे प्यार के पक्षियों के दुश्मन भी बहुत हो गये हैं इसलिए जो करें ज़रा संभल कर। तैयार हो जाइए इस वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाने के लिए। अपने पार्टनर के साथ हर दिन को यादगार बनाइए और प्यार के इस जश्न को यादगार बना दें।