#शिक्षा#सीबीएसई#परीक्षा#फार्म# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#शिक्षा#सीबीएसई#परीक्षा#फार्म# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

CBSE ने दी बोर्ड फार्म जमा करने वालो को राहत

9 दिसंबर तक जमा हो सकेंगे सीबीएसई प्राइवेट फार्म

वाराणसी (दिल इंडिया)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत देते हुए सत्र 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं के वे प्राइवेट स्टूडेंट्स जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं। . क्योंकि सीबीएसई ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक निर्धारित की है

परीक्षा फॉर्म की बढ़ी हुई तारीख से संबंधित नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं.

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...