police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

UP Police के सिपाहियों को भी मिलेगा India Post Bima लाभ

पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने Police Commissioner को दी योजनाओं की जानकारी 


Varanasi (dil India live). बनारस परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाक़ात की और उन्हें इंडिया पोस्ट की बचत योजनाओं तथा बीमा योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । 

कर्नल विनोद के अनुसार पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बहुत तनाव में कार्य करते हैं जिससे वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षित निवेश नहीं कर पाते उनकी सेवा के लिए भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहले करते हुए उनके पुलिस थानों और कार्यालयों में तथा ट्रेनिंग सेंटर में जा कर योजनाओं का प्रचार करने की व्यवस्था की है । इस अभियान में डाक अधीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल होंगे जो पुलिस महकमें में जा कर कैम्प लगायेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पुलिस कर्मियों को बीमा कवर उपलब्ध कराया जा सके।

कर्नल विनोद ने बताया कि ये अभियान वाराणसी के सभी उपमंडलों में शुरू किया जाएगा और डाककर्मी अपने साथ संबंधित फॉर्म भी ले जाएँगे और वीडियो तथा प्रेजेंटेशन से जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

पुलिस कमिश्नर ने जवानों के कल्याण के लिए अभियान में सहयोग करने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस अभियान से सभी पुलिस कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने भारतीय डाक विभाग की सराहना करते हुए उत्कृष्ट सेवा कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। कर्नल विनोद ने बताया कि डाक विभाग में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ दो रूपये सालाना खर्च पर दो लाख रुपए का एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी का बीमा सुविधा उपलब्ध है, यह सुविधा बनारस के सभी डाकघरों में आसानी से ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह  बीमा सुविधा राशि प्रति माह दो रुपए से भी कम पर मिल रही है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एक बचत खाता खुलवाना होगा और इसके बाद स्थायी निदेश देने पर इंडिया पोस्ट हर साल अकाउंट से बीस रुपए निकाल कर बीमा कवर को निरंतरता प्रदान करता रहेगा। यह बीमा पॉलिसी एक साल के भीतर रिन्यू होती रहेगी।


कर्नल विनोद ने बताया कि अगर कोई विभाग , कार्यालय , कंपनी और संस्थान इस योजना में अपने कर्मचारियों का बीमा करवाने के लिए तैयार है तो इंडिया पोस्ट उनके कार्यालय में कैम्प आयोजित करने के लिए तैयार है, इसके लिए डाक विभाग के अधीक्षक और बनारस कैंट स्थित परिमंडल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

कर्नल विनोद ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किए गए डाक टिकटों का खूबसूरत सेट भेंट किया। उनके साथ डॉ वीरेंद्र सिंह तथा विपिन सिंह सहायक अधीक्षक ने भी जवानों के बीच पहुंचकर जानकारी विस्तार करने की बात कही।

रविवार, 29 जून 2025

Varanasi Police ने घोषित किया नया Mafia

सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल अब माफिया 

धोखाधड़ी, अन्य आरोप समेत गैंगस्टर के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे हैं दर्ज 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले के ग्रामीण इलाके में सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य के तौर पर खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल को वाराणसी पुलिस ने बाकायदा माफिया घोषित कर दिया है। पंचक्रोशी मार्ग पर हरहुआ और जंसा के बीच पड़ने वाले रामेश्वर तीर्थ इलाके में इस माफिया ने अपना रिहायशी ठिकाना बना रखा है। 

वरुणा नदी किनारे रामेश्वर तीर्थ इलाके में नए ओवरब्रिज के दक्षिणी ढलान पर पश्चिमी ओर से हाथी-बरनी को जाने वाले मार्ग के आरंभ में दाहिने किनारे सरकारी स्कूल और पुराने धार्मिक स्थानों के बाद इस माफिया ने अपने रिहायशी ठिकाने का नाम राजपूत हवेली रखा है और खुद को छोटे सरकार बताता है। बाकायदा इसका प्रचार बोर्ड भी चस्पा किया हुआ है।

वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन

वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, कैंट थाने की पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह गहरवार को माफिया घोषित किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों और गैंगस्टर एक्ट के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। कैंट थाने की पुलिस ने पिछले पांच साल में पहला चिह्नित माफिया घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक, इस प्रशांत सिंह गहरवार महावीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार का निवासी है।

नकली आभूषण बेचने का आरोपी है न्यू माफिया

इसका मौजूदा पता जंसा थाने के रामेश्वरम क्षेत्र के पदसीपुर स्थित राजपूत हवेली है। वह नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए कुख्यात है। उसने आमजन के साथ ही कई पुलिसकर्मियों के साथ भी धोखाधड़ी की है। 

पुलिस ने इस बरे में बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत करने पर वह मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ वर्ष 2022 से अब तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। कैंट थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत का स्वतंत्र घूमना जनहित में उचित नहीं है, इसलिए उसे माफिया घोषित किया गया है।

शुक्रवार, 27 जून 2025

Varanasi k police Commissioner मोहित अग्रवाल का फिल्मी स्टाइल में गोपनीय निरीक्षण

अतिक्रमण करने वालों व लापरवाह पुलिस को किया चिन्हित

 कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति के मूल्यांकन के लिए फिल्मी स्टाइल में गोपनीय रूप से शहर क्षेत्र का बरसात के बीच हाथों में छाता लिए न सिर्फ भ्रमण व निरीक्षण किया बल्कि कड़ी कार्रवाई भी की।

इस दौरान मार्ग पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे 50 दुकानदारों/ ठेले/खुमचे को चिन्हित कर फोटोग्राफी करा कर सूची बनायी गयी और उसे सम्बन्धित थाना प्रभारी को एफआईआर पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस निरीक्षण में अतिक्रमण पाये गये 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए संबंधित डीसीपी को निर्देश दिये।


इस दौरान police Commissioner मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस 3600 कार्ययोजना के तहत कार्य करेगी, यातायात-व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जायेगी। 


गौरतलब हो कि 27-06-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों/बाजारों/ धार्मिक स्थलों व व्यस्त मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्याकंन आम इंसान की तरह किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण व पुलिसकर्मियों की शिथिलता व लापरवाही सामने आयी, जिन्हें चिन्हित कर सम्बन्धित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान गोपनीय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा भी police Commissioner मोहित अग्रवाल के साथ मौजूद थे।





बुधवार, 18 जून 2025

Varanasi Main Advocate पर मुकदमें से भड़के वकीलों ने पुलिस कमिश्नर आफिस घेरा

पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी जांच का दिया आश्वासन 

वकीलों ने CP मोहित अग्रवाल के दखल से किया धरना समाप्त

चौकी प्रभारी पर अधिवक्ता को पीटने का है आरोप

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी में अधिवक्ता से दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले ने वाराणसी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वकीलों और पुलिस प्रशासन के बीच जारी विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया, जब तीन दिन में दूसरी बार अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया।

वकीलों ने सीपी मोहित अग्रवाल के कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और एफआईआर निरस्त करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो दिखाते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।


वकील की पिटाई से भड़का मामला

बता दें कि रविवार देर शाम अधिवक्ता अरविंद वर्मा निजी भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर लालपुर पुलिस चौकी पहुंचे थे। आरोप है कि वहां चौकी प्रभारी आदित्य सेन ने उनके साथ अभद्रता की और हाथापाई पर उतर आए। अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे वकीलों में आक्रोश फैल गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वरुणा ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था और अधिवक्ता की तहरीर पर 16 जून को एफआईआर दर्ज की गयी थी। जहां पीड़ित अधिवक्ता ने चौकी प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कराया, वहीं लाइन हाजिर दरोगा आदित्य सेन ने भी पलटवार करते हुए अरविंद वर्मा, शैलेन्द्र राय, रविंद्र व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एफ आई आर में आरोप है कि अधिवक्ताओं ने चौकी में घुसकर वर्दी पर हमला किया, गालियाँ दीं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। पुलिस ने IPC की कई धाराओं समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धाराएँ लगाई हैं।

पुलिस कमिश्नर ने दिया जांच का भरोसा

बढ़ते तनाव के बीच CP मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को स्वयं प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच हेतु SIT गठित की जाएगी, और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। तब तक किसी भी पक्ष पर कार्रवाई नहीं होगी। CP के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने धरना खत्म कर दिया।

अधिवक्ताओं की चेतावनी

वकीलों का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे और अन्य अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार के मामलों पर अंकुश नहीं लगा तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। धरने में अनुज यादव, रोहित मौर्य, अनूप कुमार सिंह, दीपक राय कान्हा, विकास दुबे, अभिषेक प्रताप, प्रमोद सिंह सहित कई वरिष्ठ वकील शामिल रहे।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

police Commissioner Varanasi से मिलीं डिप्टी जेलर की बेटी नेहा

जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पूर्व में कार्यरत मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने शुक्रवार को सीपी मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके अधिवक्ता भी साथ रहे। नेहा ने पिछले दिनों अपनी मां के साथ किए गए उत्पीड़न और शोषण के विरोध में लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने की Application दी।

सीपी से मुलाकात के बाद नेहा शाह ने कहा- सीपी ने कहा कि विभागीय कार्रवाई है। विभाग जब तक हमें रिपोर्ट नहीं सौंपता है हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। हमारी एप्लिकेशन एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को फारवर्ड कर दिया है। इस दौरान एक बार फिर डिप्टी जेलर पर नेहा शाह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने की मांग के साथ पहुंची नेहा नेहा शाह ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में 19 मार्च को उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दी थी। इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताकर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस संबंध में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है। इसपर पुलिस कमिश्नर ने इसमें डिपार्टमेंटल जांच की बाद ही कुछ कर पाने की बात कही है। 

इस दौरान सीपी को प्रार्थना पत्र देते हुए नेहा शाह ने एक बार फिर जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उमेश सिंह मेरी मां को जेल में अश्लील इशारे भी करते थे। साथ ही बार बार ऑफिस से घर आने का दबाव दिया गया। जिसे मेरी मां ने नकार दिया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। इस दौरान मेरी मां को कहा गया कि वो बंदी महिलाओं को उनके पास यौन शोषण के लिए ले जाएं। इसपर मां ने मना किया तो कहा गया कि तुम्हरा करियर चौपट कर देंगे। और प्रताड़ित करने लगे। उन्हें ड्यूटी के दौरान अपने ऑफिस में बुला कर अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियों दीं।

नेहा ने अपने लेटर में लिखा है कि उमेश सिंह बहुत ही खतरनाक किस्म का व्यक्ति है, पहले भी ये इंसान रतन प्रिया उप जेलर जो की इसी जेल पर थी उनके साथ भी ऐसा सलूक कर चुका है। इनकी तरफ से यह भी कहा गया कि कहीं भी जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मैं 2027 में चुनाव लड़कर जेल मंत्री बनूंगा और तुम्हें तुम्हारी औकात समझा दूंगा, तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा।

नेहा शाह ने बताया उमेश सिंह के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके जेल के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उमेश सिंह ने मेरी मां पर उसका भी चार्ज लेने का दबाव बनाया था। जेल में मोबाइल फोन भी पैसे लेकर चलवाया जाता था। जिसके बारे में मेरी मां खुद गवाह है। इस सबके अलावा, जेल में नशे का सामान बिकवाया जाता था, और इसका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो पूरी तरह से सही था और उस वीडियो में नशे का सामान बिकते हुए साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन उमेश सिंह के दबाव के कारण कोई भी कार्रवाई संभव नहीं हो सकी।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

Delhi में भूकंप से दहले लोग, भूकंप संग तेज़ आवाज़ भी सुनाई दी

दिल्ली पुलिस ने कहा परेशानी में हो तो डायल करें 112

मोहम्मद रिजवान 

New Delhi (dil India live)। एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटकों के तो साथ धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR की पूरी जमीन तेज आवाज के साथ कांपने लगी। दिल्ली में भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली में आए भूकंप को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं। भूकंप को लेकर राजनीतिक नेता लोग अपने डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित हों। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर आप किसी परेशानी में हो तो डायल करें 112, पुलिस आपकी मदद को पहुंचेगी।