सियासत/पार्टिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सियासत/पार्टिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

अवधेश राय हत्याकांड:हड़ताल के चलते नहीं हो सकी अजय राय की सुनवाई

अब 6 मई को होगी सुनवाई, कड़ी सुरक्षा में अजय राय पहुंचे कोर्ट

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। लगभग तीन दशक पूर्व हुए चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुकदमे की सुनवाई के लिए गुरुवार को पूर्व विधायक अजय राय कड़ी सुरक्षा में अदालत पहुंचे। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में विचाराधीन इस मुकदमे में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद अदालत ने इस मुकदमे में सुनवाई के लिए अगली तिथि 6 मई नियत कर दी है।


बता दें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे में गुरुवार को अदालत ने पूर्व विधायक को जरिये सम्मन अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था। साथ ही चेतगंज पुलिस को कड़ी सुरक्षा में उन्हें कोर्ट लाने व ले जाने का आदेश दिया था। जिस पर अजय राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव व अधिवक्ता विकास सिंह के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदालत में हुए, जहां उनसे जिरह की कारवाई होनी थी, लेकिन गुरुवार को बनारस बार एसोसिएशन में संविधान संशोधन के लिए हो रहे मतदान के कारण अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद अदालत ने इस मुकदमे में सुनवाई के लिए 6 मई की तिथि नियत कर दी। अदालत में तारीख पड़ने के बाद चेतगंज पुलिस पूर्व विधायक को कड़ी सुरक्षा में लेकर वापस लौट गई।

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र, इबादतगाहों पर हमला करने वालो के विरुद्ध कारवाही हो

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रामनवमी के अवसर पर विभिन्न राज्यों में भाजपा और संघ समर्थित लोगो द्वारा मुस्लिम समुदाय के इबादतगाहों पर हमलों में लिप्त संगठनों और लोगों के विरुद्ध कार्यवाई के लिएउ त्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजा।

10 अप्रैल 2022 को रामनवमी से ले कर अभी तक कई राज्यों में मज़ारों और मस्जिदों पर हमले की घटनाएं हुई हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड व दिल्ली मे हुई इन सभी घटनाओं में भाजपा और संघ परिवार से जुड़े लोगों की भूमिका उजागर हुई है। लेकिन सरकारों ने उनके खिलाफ़ विधिक कार्यवाई करने के बजाए उन्हें संरक्षित करने का काम किया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मस्जिद पर अताताइयों द्वारा भगवा झंडा फहरा दिया गया। यहां पारू थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में डाक बंगला मस्जिद पर कुछ युवकों ने मस्जिद के मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया तथा दर्जन भर लोगों ने तलवार व हाकी स्टिक हाथ मे लेकर झण्डा लगाने वाले युवक का उत्साह वर्धन किया। जिसके साक्ष्य सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई घटना में न सिर्फ मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया है बल्कि उन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हीं के घरों को जमींदोज कर दिया गया। खरगोन के चार इलाकों में मुसलमानों के 60 घर और 29 दुकानों को अवैध कब्जा बताकर तोड़ दिया गया। 100 से ज्यादा सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही गिरफ्तार किए गए हैं। गुजरात के हिम्मत नगर और खंबात  में मस्जिदें जलाई गयीं लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

 हनुमान जयन्ती पर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में जानबूझ कर हिंदू बहुल इलाक़ों के बजाए मुस्लिम बहुल इलाक़ों से जुलूस निकाले गए और मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक नारे लगाए गए और भीड़ में से ही पत्थर चला कर इसे मुसलमानोंको आरोपित कर दंगा किया गया। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी, प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, शाहिद तौसीफ, मेंहदी हसन आब्दी स्वालेह अंसारी ने महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया किदे श के बिगड़ते आंतरिक स्थितियों पर पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के हस्तक्षेप की समृद्ध परंपरा रही है। उम्मीद है आप इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इन आपराधिक घटनाओं के दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करेंगे।

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

प्रवेश मे लाटरी प्रक्रिया समाप्त करने की मांग

वाराणसी ०४ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सभी संबद्ध विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल ( सी एच एस ) में  लाटरी प्रक्रिया से प्रवेश रोकने की कांग्रेस ने मांग की है। महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने संयुक्त रुप से लॉटरी प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लॉटरी प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश  चाहिए। लॉटरी प्रक्रिया से विद्यालय प्रशासन की नियत में खोट नज़र आ रही है।

उक्त नेताओं ने विश्वविद्यालय के वी सी, परीक्षा नियंत्रक रजिस्ट्रार से अभिलंब प्रवेश मे लाटरी प्रक्रिया समाप्त कर पूर्व के भाती प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश लें। लॉटरी प्रक्रिया से छात्रों का भविष्य चौपट हो सकता है साथ ही लॉटरी प्रक्रिया में होनहार छात्र का नुकसान होगा।

अब तो कोरोना जैसी महमारी भी नहीं है स्थिति सामान्य है तो विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है आ रही है।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

इस प्रत्याशी को जाने क्यों मिली नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे शहर उत्तरी के प्रत्याशी मोनू राय

  • 48 घंटे में देना होगा जबाव, अन्यथा होगी कार्यवाहीआ

  • दर्श आचार संहिता में रैली/जुलूस है प्रतिबन्धित

  • प्रतिबन्ध के बावजूद मोनू राय ने निकाला था जुलूस


वाराणसी 11 फरवरी (dil India live)। रिटर्निग आफिसर 388-वाराणसी उत्तरी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने वाराणसी उत्तरी के प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी मोनू राय को 10 फरवरी को अपने नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में अनियमितता सम्बन्धित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कहा है कि अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्हें कुछ नहीं कहना है, तदनुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमें रैली/जुलूस प्रतिबन्धित है। प्रतिबन्ध के बावजूद 10 फरवरी को मोनू राय नामाकंन करने जुलूस के साथ आये। नामांकन में 15 से अधिक दो पहिया वाहन (मोटर साईकिल एवं स्कूटी) सम्मिलित थे, जिसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त नही की गयी है। 01 झंडा युक्त प्रचार वाहन भी सम्मिलित पाया गया, जिसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त नही की गयी है। कोविड गाइड लाइन का अनुपालन नही किया गया है। नामाकंन स्थल पर धारा-144 लागू है, जिसके अन्तर्गत 05 व्यक्ति से अधिक एक स्थान पर एकत्र नही हो सकते। प्रत्याशी मोनू राय द्वारा धारा-144 का उल्लंघन किया जाना पाया गया।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

बनारस में विधान सभा चुनाव के लिए हुआ नामांकन

पहले दिन बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने भरा पर्चा  

 वाराणसी १० फरवरी (dil India live)। विधान सभा चुनाव के लिए आज १० फरवरी को नामांकन शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन केवल बहादुर आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने निर्दली उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। नामांकन के लिए सुबह 11 बने से दोपहर 3 बजे का समय निर्धारित है। पहले दिन दोपहर 2 बजे के बाद बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने शहर उत्तरी के लिए नामांकन किया। वही सुरक्षा की बात करें तो करीब करीब 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी नामांकन स्थल के बाहर और अंदर तैनात थे। नामांकन को देखते हुए कचहरी चौराहा और पुलिस चौकी की तरफ वाहन आवागमन को रोक दिया गया था। जो दोपहर तीन बजे के बाद खोला गया। पहले दिन बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने शहर उत्तरी के लिए मोनू राय ने पर्चा भरा। उनके समर्थक कचहरी के समीप ही रोक दिये गए। वो अपने प्रस्तावक व वकील के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था जांची व सख्त निर्देश दिए।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

बसपा ने इन विधान सभा सीटों पर बदले उम्मीदवार


लखनऊ, 08 फरवरी (dil India live)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये घोषित अपने उम्मीदवारों में से चार सीटों पर बदलाव किया है। 
बसपा ने सोमवार को चार उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी करते हुये सुलतानपुर जिले की लम्भुआ सीट पर अवनीश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने इससे पहले 31 जनवरी को जारी सूची में इस सीट से उदयराज वर्मा उर्फ पंकज को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके अलावा बसपा ने प्रयागराज जिले की बारा (सु) सीट से डा शिव प्रकाश की जगह डा अजय कुमार को उम्मीदवार बना दिया है। जबकि इलाहाबाद पश्चिम सीट से लल्लन सिंह पटेल की जगह गुलाम कादिर अब बसपा के प्रत्याशी होंगे। बसपा ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर (सु) सीट से मीरा देवी को टिकट दिया है। पार्टी ने इससे पहले इस सीट पर संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को टिकट दिया था।



शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

देखिए इस उम्मीदवार का कैसे हुआ स्वागत

सुभासपा शिवपुर के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर पहुँचे अपने विधानसभा

वाराणसी ०५ फरवरी (dil India live)। सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में 386 विधानसभा के सपा, अपना दल ( कृष्णा पटेल) के संयुक्त प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। डॉ. अरविंद राजभर प्रथम आगमन पर सबसे पहले राष्ट्रबीर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आज सुहेलदेव जयंती समारोह तथा बसन्त पंचमी के दिन से अपने विधान सभा में भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद लेने के लिये लेरूपुर, खलिशपुर कमौली, सालारपुर रमना जल्हूपुर कोची आदि जगहों पर घूमकर आशीर्वाद प्राप्त किया| उधर पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री वंदना सिंह ने कहा है कि सपा सुभासपा इस चुनाव में बहुमत से सरकार बनायेगी।

शनिवार, 29 जनवरी 2022

सपा ने इस नेता पर किया इतना भरोसा

सयुस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद ज़ुबैर शहर दक्षिणी के "चुनाव प्रभारी" 

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने सौंपी अहम ज़िम्मेदारी


वाराणसी 29 जनवरी (dil india live)। समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने सयुस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद ज़ुबैर को वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा का "चुनाव प्रभारी" नियुक्त किया है। पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मोहम्मद ज़ुबैर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सयुस अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद के प्रति आभार व्यक्त किया है। शहर दक्षिणी विधानसभा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी मोहम्मद ज़ुबैर ने कहा कि पार्टी ने उनकी निष्ठा और कार्यों के मद्देनजर उन पर जो भरोसा जताया है उसपर खरा उतरूंगा। कहा कि पहले से ही मैं पार्टी हित और चुनावी जीत के लिए मेहनत करता रहा हूँ। अब जो महत्वपूर्ण दायित्व मिला है उसके "रिटर्न गिफ्ट" के तौर पर इस विधानसभा सीट से पार्टी को जीत दिलाने की मेरी शत-प्रतिशत कोशिश होगी। इस विधानसभा के लोगों को पार्टी के "घोषणा-पत्र" की बातों से वाकिफ कराते हुए उन्हें पार्टी के फेवर में करना ही मेरा लक्ष्य है। साथ ही लोगों को "मतदान" के लिए जागरूक भी करूँगा। 

सोमवार, 24 जनवरी 2022

शिवपुर से लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर!

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर


वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को सुभासपा के प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने कहा की शिवपुर विधानसभा में विकास कार्य न के बराबर हुए हैं सुभासपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इस बार शिवपुर विधानसभा 386 से चुनाव लड़े और क्षेत्र का विकास करें। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं। जिन्होंने ना के बराबर काम किया।
प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द कुमार राय, जोगेस्वर राजभर दसरत राजभर राममूरत राजभर गोपाल राजभर रमेश राजभर, विजेंद्र पाल आदि लोगों की मांग है कि ओपी राजभर चुनाव लड़े।

कांग्रेस के अफसर खां प्रदेश सचिव

 भदोही प्रभारी बनाये जाने पर हर्ष

वाराणसी (निष्पक्ष लोकवाणी)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव व भदोही का अफसर खां को प्रभारी बनाया गया है। 

युवा कांग्रेसी नेता अफसर खां को भदोही का प्रमारी बनाये जाने पर कांग्रेस के पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, रामनगर की चेयरमैन रेखा शर्मा, वाराणसी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राधवेद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, ओकास अंसारी, डा. जफरुल्ला जफर, हसन मेहन्दी कब्बन, विजय उपाध्याय, ओम शुक्ला, ओम प्रकाश ओझा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विपिन सिंह, जावेद खान, राजेन्द्र गुप्ता, शमशान खान, शान्तनु त्रिपाठी, हरीश पान्डेय आदि  ने हर्ष व्यक्त किया है।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

आप के सांसद संजय सिंह ने जारी किया तीसरी सूची

सेवापुरी से कैलाश पटेल को मिला टिकट


वाराणसी 21 जनवरी(dil india live) आम आदमी पार्टी के उत्तर-प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। सुयोग्य और शिक्षित को वरीयता दी गयी हैं।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि इसके पूर्व दो लिस्ट के माध्यम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिये 170 नाम जारी कर दियें गयें थे और आज तीसरी लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी, इस अब तक 203 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं। जल्दी ही शेष 200 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेंगी। आज के लिस्ट में वाराणसी के सेवापुरी सीट से आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी को टिकट दिया गया हैं। इस प्रकार अबतक वाराणसी में 05 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया हैं।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

जानिए इस बुनकर नेता का सपा में कितना बढ़ा कद

शमीम अंसारी सपा राज्य  कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य बने

वाराणसी 11 जनवरी(dil india live)l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर बनारस के बुनकर नेता शमीम अंसारी को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जहां बधाइयां दी, वही बुनकरों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर शमीम अंसारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।


अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वाराणसी आगमन


वाराणसी11जनवरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश  अध्यक्ष शाहनवाज आलम 12 जनवरी को सुबह वाराणसी पहुंच कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वो विभिन्न वार्डो में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संवाद करेंगे। उक्त जानकारी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने दी है।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

इन सपाजनों का हुआ स्वागत


गाजीपुर 05 जनवरी(dil india live) । सपा के पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह नाज़नीन खातून का जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने 9 मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एमएच खान साहब तथा महिला सभा के नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है उनके अंदर एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत करने भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है उनकी तानाशाही बढ़ती जा रही है वह लगातार लोकतंत्र का गला घोट रही है उन्होंने कहा कि आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने काम किया जा रहा है समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फल कुचलने का काम किया है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव, निजामुद्दीन खान, अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,रामबचन यादव ,दिनेश यादव , तहसील, राजेंद्र यादव नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर ,राकेश यादव संतोष यादव ,रीना यादव गुड्डू यादव ,बैजू यादव शैलेश यादव सदानंद कनौजिया ,रामाशीष यादव ,ओम प्रकाश यादव ज्ञासुद्दीन भाई, प्रेम नारायण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

बनवासी महिलाओं संग भाजपाजनो ने सुनी मन की बात


वाराणसी 26 दिसम्बर (dil india live)। नारायणपुर डाफ़ी स्थित बनवासी बस्ती में बनवासी महिलाओं एवं भाजपा के मंडल ,जिला के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष  हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है। अलग-अलग देशों के लोग ना सिर्फ हमारी संस्कृति के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं बल्कि उसे बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं। किताबें सिर्फ ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि व्यक्तित्व भी संवारती हैं।  श्रोताओ से कहूंगा कि आप इस वर्ष की अपनी उन 5 किताबों के बारे में बताएं, जो आपकी पसंदीदा रही हैं। इस तरह से आप दूसरे पाठकों को अच्छी किताबें चुनने में भी मदद कर सकेंगे। हमारा भारत कई अनेक असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न है। विट्ठलाचार्य जी इसकी मिसाल है कि जब बात अपने सपने पूरे करने की हो, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। अपने जीवनभर की कमाई लगाकर उन्होंने Library की शुरुआत की।इस Library में करीब 2 लाख पुस्तकें हैं। उन्होंने कहा लखनऊ के रहने वाले निलेश जी की एक post की भी चर्चा करना चाहूंगा। ये Drone Show लखनऊ के Residency क्षेत्र में आयोजित किया गया था। Drone Show में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अलग-अलग पहलुओं को जीवंत बनाया गया। पहले सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों का कितना ढेर रहता था।उन्होंने कहा आज से सरकार ने पुराने तौर-तरीकों को बदलना शुरू किया है। हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने इनोवेटिव हो सकते हैं। 

कुछ साल पहले तक किसी को इसका भरोसा भी नहीं होता था।पहले गरीबों के हिस्से की जमीन माफियाओं को सौंप दी जाती थी। अब माफियाओं से वह भूमि मुक्त करा कर गरीबों के घर बनाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  इसी कामना के साथ, आप सभी को आने वाले वर्ष  की एक बार फिर ढेरों बधाइयाँ। मन की बात कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्षों,बूथ अध्यक्षों एवं बनबासी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, रामदुलार सिंह, मीरा देवी, वीरेश्वर सिंह क्षेत्रीय आईटी सह संयोजक अरविंद पांडेय,जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, प्रमोद सिंह, अभिषेक सिंह, मिलन मौर्य, हिमांशु जायसवाल ,अमन सोनकर, सुधीर वर्मा राजू, अमित पाठक, विजय राज यादव, संजय पांडे आदि भी उपस्थित थे।





अरविंद मिश्रा

जिला मीडिया सह-प्रभारी

भाजपा वाराणसी

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

घरों पर लगाया सपा का झंडा

"2022 में साइकिल" पर दिया ज़ोर


वाराणसी 20 दिसंबर (dil india live)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपाजनों ने सोमवार को झंडा लगाओ अभियान चला कर, सपा की नीतियो व आगामी विधान सभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को जीताने की अपील की गयी। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि "2022 में साइकिल" ही लाना है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने दालमंडी, छतातले, घुघरानी गली, चौक आदि क्षेत्रों में घुम घुम कर झंडा लगा कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड के इमरान अहमद, इरफान खान, आदिल खान, जिया सिद्दीक, प्रिंस तिवारी, रोहित कुमार, इमरान, विकास यादव, सैफ खान समेत तमाम लोग मौजूद थे।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अखिलेश कांग्रेस के लिए ये कैसा प्यार दिखा रहे हैं

कांग्रेस के लिये सम्मान मगर अमेठी और रायबरेली भी नहीं छोड़ेंगे

रायबरेली 17 दिसंबर (dil india live) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत का सामना करने के लिये विवश करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ अमेठी और रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन करेगी।

कांग्रेस के गढ़ में विजय रथ यात्रा से पहले पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और सपा सम्मान और शिष्टाचार के नाते एक दूसरे के लिये लोकसभा की सीटें छोड़ते आये है लेकिन यह विधानसभा का चुनाव है जिसे सपा हमेशा से पूरी ताकत से लड़ती आयी है और यहां पर सपा को बड़ी जीत मिली है और इस बार भी अपील करने निकले है कि यहां शत प्रतिशत सीटों पर यहां की जनता सपा प्रत्याशियों को जिता दे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के साथ सीटों की बातचीत को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने इस बार तभी गठबंधन की घोषणा की जब सीटों पर चर्चा हो गयी। जब कौन कैसी सीट पायेगा, यह बात होने के बाद ही गठबंधन का एलान किया गया। उनकी कोशिश क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की रही है और उसी कडी में प्रसपा को साथ लेने का फैसला लिया गया। उनको भी गठबंधन में जगह दी है। उनका भी क्षेत्रीय दल है। उनको भी साथ लेकर चलेंगे। जिस जिस दल का जिन क्षेत्रों में प्रभाव है, वहां उनको उसी हिसाब से सीटें दी जायेंगी।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल में दिक्कत,किल्लत और जिल्लत के सिवा और कुछ नहीं दिया। भाजपा की कोशिश रही कि जनता के लिये दिक्कत कैसे पैदा की जाये और उनका समय समय पर अपमान किया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार की योजनाओं को अपना बताना और झूठ बोलना भाजपा सरकार की फितरत रही है।

उन्होने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार आने पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी मानदेय देने की घोषणा की जायेगी। जनप्रतिनिधि रह चुके वे लोग भी सम्मान के हकदार हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने की थी। जनता को सपा के घोषणा पत्र का इंतजार करना चाहिये जिसमें वह बेरोजगारों के लिए भत्ता और राेजगार के अवसर पैदा करने की बात करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोई खेल नहीं आता, इसलिये खेल को प्रोत्साहन देने मे उनकी कोई रूचि नहीं है जबकि उनकी सरकार में वह खुद अधिकारियों के साथ मैच खेलते थे और नेता जी (मुलायम) की कुश्ती के बारे में तो सभी को पता है। उनकी सरकार ने राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिये कई खेल स्टेडियमों का निर्माण कराया।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

ये बने मुख्तार अंसारी के क्षेत्र में प्रत्याशी

 माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय बसपा उम्मीदवार


गाजीपुर 14 दिसंबर(dil india live)। बाहुबली  मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मुहम्मदाबाद विधानसभा में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शहीद पार्क में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि जनता भाजपा की गलत नीतियों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है। अन्य पार्टियों को जनता के साथ छल करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार में महंगाई पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। डीजल-पेट्रोल के साथ ही सरसो का तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से गरीबों के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यमलोक की पार्टी है। जनता से झूठे वायदे कर उसे बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। यह सरकार एक-एक कर सरकारी विभागों का निजीकरण करने का कार्य करते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस सरकार की गलत नीतियों को जनता अब समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह तन-मन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से उन्हें अवगत कराए। अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की ही बनेगी। इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रत्याशी के रूप में माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय के नाम की घोषणा की गई।

 इस अवसर पर सत्य प्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेंद्र मानव, मनोज विद्रोही, अशोक गौतम, परवेज खान, भारत भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, मुनेश्वर सागर, सिपाही, श्याम देव भारती, पुनवासी पाल, महेंद्र राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष अजय भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

काशी पहुंच कर अभिभूत हूं : मोदी

दर्शन-पूजन व गंगा स्नान कर स्वीकार किया अभिवादन

वाराणसी 13 दिसंबर (dil india live) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये रूप में विश्व फलक पर अवतरित हो रहे काशी विश्वनाथ धाम परिसर का आज लोकार्पण करने के लिये वाराणसी पहुंच कर कहा कि वह यहां पहुंच कर अभिभूत हैं।

मोदी ने  सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने बाद काशी विश्वनाथ परिसर में काल भैरव मंदिर में लगभग 11 बजे पूजा अर्चना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।”वाराणसी पहुंचने पर हर्वाअड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी की अगवानी की। हवाईअड्डे से मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचे। जहां काल भैरव मंदिर में दर्शन कर मोदी ने योगी के साथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवनों का मुआयना किया।इसके बाद वह गंगा के तट पर जेटी पहुंचे। जेटी पर तैनात रो-रो बोट ‘अलकनंदा’ पर सवार होकर मोदी और योगी ने ललिता घाट तक का लगभग 20 मिनट का सफर तय किया। इस बीच गंगा तट पर खड़े स्थानीय लोगों और मंदिर परिसर में पहुंचे दर्शनार्थियों का मोदी ने अलकनंदा से अभिवादन स्वीकार किया।


बुधवार, 8 दिसंबर 2021

टोपी पर फिर गर्म हुई सियासत

काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होती हैं, सफेद टोपी खुशहाली और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक: मुकेश सिंह, आप प्रवक्ता

वाराणसी 08 दिसंबर(dil india live)। पीएम मोदी द्वारा सपा की लाल टोपी पर की गई टिप्पणी के बाद से यूपी की सियासत फिर गर्म हो गई है। सपा मुखिया आखिलेश यादव ने इस पर जहां पलटवार करते हुए महंगाई, भष्टाचार, गरीब, किसान के लिए रेड एलर्ट करार दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने सफेद टोपी को खुशहाली, लाल टोपी को क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक बताया है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने काली टोपी वालों से प्रदेश वासियों को सचेत करते हुए कहा कि काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होतीं हैं। काली टोपी वालों ने वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे, रोजगार देंगे, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे, लेकिन हुआ उल्टा आमजन के थाली से रोटी छीन गया, अपराध चरम पर हैं, भ्रष्टाचार का बोल-बाला हैं, किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सफेद टोपी शांति और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का  प्रतीक होती हैं। मुकेश सिंह ने आगे कहा कि यदि दिल्ली की तरह फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य, फ्री यात्रा, फ्री तीर्थयात्रा, बुजुर्गों का खयाल, महिलाओं को सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों, जवानों को सम्मान, तो सफेद टोपी वालों को मौका दें।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...