bunkar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bunkar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जून 2025

August Mein hoga सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन

किसानों की तरह बुनकरों का माल खरीदने सरकार-सरदार इदरीस 



Varanasi (dil India live). सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 23 एवं 24 अगस्त 2025 को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। इसकी तैयारी के सिलसिले में सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्वांचल बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया गया। यह दौरा मुबारकपुर, खैराबाद, जहानागंज, मोहम्मदाबाद गोहना इसमें ख़ास तौर पर शामिल है। इन जगहों के बुनकरों से बातचीत हुई तो बुनकरों ने बताया कि हम लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत तैयार माल को बेचने में हो रही है। बिजली का रेट काफी बढ़ गया है इसलिए और भी परेशानी हो गई है।

वहां बताया गया की इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 28 राज्य के बुनकर इकट्ठा हो रहे हैं। हम बुनकरो को एक दूसरे राज्यों के बुनकरो से बात करने का और वह क्या बना रहे हैं। वहां कि सरकार उन्हें क्या सबसिडी दे रही है। बिजली किस रेट पर मिल रही है और भी तमाम चीजों को जानने का मौका मिलेगा। इसके बाद हम लोग अपनी सरकार से बुनकरों की बेहतरी के लिए मांग करेंगे।


यह है हमारी पुरानी मांग जो ठंडे बस्ते में है

सरदार इदरीस अंसारी ने बताया कि हम लोगों की पहली सबसे बड़ी मांग काफी दिनों से यह रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर बुनकर आयोग का गठन किया जाए। दूसरी माग है कि बुनकरों के तैयार कपड़े को सरकार किसानों की तर्ज पर खरीदे। जिस तरह से सरकार किसानों से अनाज खरीदती है, उसी तरह से बुनकरों का कपड़ा खरीद कर देश, एवं विदेशों में बेचे। इससे बुनकरों को कारोबार भी मिलेगा और सरकार को भी मुनाफा होगा।


बैठक मे मुख्य रूप से यूपिका हैन्डलूम के चेयरमैन अम्बरीश कुशवाहा, विजय पांडेय, सरदार इदरीस अन्सारी, अकील अन्सारी, इस्तेखार आलम मुबारकपुर, पंकज मुबारकपुर, जफर जमील खैराबाद, ऐनुल मुजफ्फर मोहमदाबाद गोहना, एवं शफीक अहमद जहानागंज आदि लोग मौजूद थे। इस दौरान कहा गया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने हेतु अकील/ इद्रीस अंसारी से संपर्क कर सकते हैं।

शनिवार, 14 मई 2022

Bunkar sardar की कल होगी दस्तारबंदी

बुनकर तंजीम बाइसी के हाफिज मोईनुद्दीन बनेंगे नए सरदार



Varanasi (dil India live)। बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसवीं के नये सदर के सिर इतवार को दस्तार का ताज सजेगा। बाकराबाद बुनकर कालोनी स्थित हाजी सफीउर्रहमान के आवास पर  बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के नये सरदार की दस्तारबंदी को ले कर बाईसी काबीना के सारे सदस्यों की एक अहम मीटिंग में सभी सदस्यों ने गहन विचार विमर्श कर परम्परा के अनुसार आपस में रायशुमारी कर बाईसी तंज़ीम के नए सरदार के रूप में सर्वसम्मति से हाजी हाफिज मोईनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हाफीज़ जी को पिछले दिनों चुना था। इतवार को उनकी दस्तारबंदी परम्परागत तरीके से पुरानापुल स्थित ईदगाह में शाम 5:00 होगी। 

पता हो कि पिछले वर्ष बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाइसवीं के सदर सरदार हाजी अब्दुल कलाम का इंतकाल हो गया था। उनके इंतेक़ाल के बाद तत्तकाल कार्यवाहक सरदार की नियुक्ति परम्परा के अनुसार हुयी जिसमें गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा को कार्यवाहक सरदार बनाया गया था। 

पिछले दिनों बाईसी काबीना की मीटिंग बुलाई गयी इस मीटिंग में सभी ने सर्वसम्मति से बाईसी तंज़ीम के नए सदर सरदार हाजी हाफिज मोईनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हाफीज़ जी को चुन कर सभी सदस्यों ने उनको  मुबारकबाद दी। इस मौके पर हाजी हाफिज  मोईनुद्दीन ने कहा की सरदार हाजी कलाम साहब मेरे बड़े भाई थे वो अचानक हम सब को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए। उनकी जगह लेना बहुत मुश्किल है। बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के काबीना के सभी सम्मानित सदस्यों ने मुझे नए सरदार के रूप में चुना है। मै सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हु और सभी लोगो को भरोसा दिलाता हूं की बाईसी तंज़ीम के परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए समाज के सभी लोगो को एक साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करूँगा। मेरे सामने जो भी मसले आएंगे मैं उन मसलो के साथ इंसाफ करूँगा। मै दिन रात मेहनत कर अपने समाज की भलाई के लिए काम करूँगा। मीटिंग में मौजूद कार्यवाहक सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोग़ा, हाजी बाबू, मौलाना शकील अहमद, हाजी नसीर, हाजी यासीन माइको, हांजी अनवार, हाजी मो. स्वालेह, पार्षद गुलशन अली, अफरोज अंसारी, हाजी मुग़ल, हाजी महबूब, हाजी सफीउर्रहमान, हाजी मुमताज़, हाजी इश्तियाक, हाजी हाजी मोईनुद्दीन, मोबिन अंसारी, मो0 हारून, हाजी छोटक, हांजी मतिउल्लाह, सरदार नसीर, सरदार साबिर सहित कई लोग मौजूद थेI शुक्रिया हाजी ओकास अंसारी ने कहा।