Commissioner लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Commissioner लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जून 2025

Varanasi k police Commissioner मोहित अग्रवाल का फिल्मी स्टाइल में गोपनीय निरीक्षण

अतिक्रमण करने वालों व लापरवाह पुलिस को किया चिन्हित

 कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति के मूल्यांकन के लिए फिल्मी स्टाइल में गोपनीय रूप से शहर क्षेत्र का बरसात के बीच हाथों में छाता लिए न सिर्फ भ्रमण व निरीक्षण किया बल्कि कड़ी कार्रवाई भी की।

इस दौरान मार्ग पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे 50 दुकानदारों/ ठेले/खुमचे को चिन्हित कर फोटोग्राफी करा कर सूची बनायी गयी और उसे सम्बन्धित थाना प्रभारी को एफआईआर पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस निरीक्षण में अतिक्रमण पाये गये 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए संबंधित डीसीपी को निर्देश दिये।


इस दौरान police Commissioner मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस 3600 कार्ययोजना के तहत कार्य करेगी, यातायात-व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जायेगी। 


गौरतलब हो कि 27-06-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों/बाजारों/ धार्मिक स्थलों व व्यस्त मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्याकंन आम इंसान की तरह किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण व पुलिसकर्मियों की शिथिलता व लापरवाही सामने आयी, जिन्हें चिन्हित कर सम्बन्धित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान गोपनीय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा भी police Commissioner मोहित अग्रवाल के साथ मौजूद थे।





रविवार, 22 जून 2025

Varanasi मंडलायुक्त द्वारा Ganga Ghats के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों का हो रहा सुंदरीकरण 


Varanasi (dil India live)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा आज गंगा नदी के विभिन्न घाटों के सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार कार्यों का मोटर बोट द्वारा नमो घाट से प्रस्थान करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों–पंच अग्नि अखाड़ा घाट, रानी घाट, प्रह्लाद घाट, नया घाट, तेलिया नाला घाट, सक्का घाट, निषादराज घाट एवं गोला घाट पर चल रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया गया।

घाट के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि दर्शाएंगे बोर्ड 


इन कार्यों का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय समुदायों को घाटों से सक्रिय रूप से जोड़ते हुए उनके सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व को पुनर्स्थापित करना है। परियोजना के अंतर्गत घाटों पर अखाड़ा, एम्फीथियेटर, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, पुलिस चौकी, पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित छत्रियां, चबूतरे, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा प्रत्येक घाट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाने वाले साइनबोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। घाटों की सांध्यकालीन छवि को आकर्षक बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

निरीक्षण के समय पिरामल ग्रुप के प्रतिनिधि आदित्य कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि घाट से सटी इमारतों की पेंटिंग कार्य को घाट की थीम के अनुरूप कराते हुए रंग-सामंजस्य सुनिश्चित किया जाए। जिन भवनों की बाहरी दीवारें ईंटों की चिनाई में हैं, उन पर प्लास्टर कर थीमैटिक म्यूरल्स अथवा भित्तिचित्र बनवाने के निर्देश दिए गए। गैजेबो संरचना की सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इसकी संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट आईआईटी बीएचयू द्वारा किया गया है।


मणिकर्णिका घाट के निरीक्षण में मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था ब्रिजटेक इंफ्राविजन को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर उपयुक्त साइनेज के साथ सभी सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए बरसात के जल स्तर तक का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए जिससे किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचाव संभव हो सके।


हरिश्चंद्र घाट के निरीक्षण के दौरान ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान आयुक्त ने जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि घाट क्षेत्र में सीवर और स्टॉर्म वॉटर पाइपलाइन की मरम्मत अविलंब कराई जाए। निरीक्षण में कर्नाटक स्टेट गेस्ट हाउस की इमारत के जर्जर भाग की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम को तत्काल नोटिस निर्गत करने के निर्देश भी दिए गए।


इसके अतिरिक्त, अस्सी घाट से रविदास घाट तक पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित परियोजना के संदर्भ में स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें उपनिदेशक पर्यटन, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल, नायब तहसीलदार, नगर निगम के नोडल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव एवं सुभाष सिंह, अधिशासी अभियंता विकास कुरील (नगर निगम), अनार सिंह (जलकल विभाग), कमल कुमार सिंह (जल निगम, उड़ीसा) एवं पिरामल ग्रुप एवं ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घाटों पर कार्य कर रही सभी संस्थाएं—विशेषकर CSR के अंतर्गत कार्यरत एजेंसियां—सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्य गुणवत्ता, सांस्कृतिक समरसता, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधा की दृष्टि से उच्चतम मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण हों। यह आवश्यक है कि वाराणसी की सांस्कृतिक गरिमा एवं पर्यटन की वैश्विक पहचान को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

police Commissioner Varanasi से मिलीं डिप्टी जेलर की बेटी नेहा

जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पूर्व में कार्यरत मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने शुक्रवार को सीपी मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके अधिवक्ता भी साथ रहे। नेहा ने पिछले दिनों अपनी मां के साथ किए गए उत्पीड़न और शोषण के विरोध में लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने की Application दी।

सीपी से मुलाकात के बाद नेहा शाह ने कहा- सीपी ने कहा कि विभागीय कार्रवाई है। विभाग जब तक हमें रिपोर्ट नहीं सौंपता है हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। हमारी एप्लिकेशन एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को फारवर्ड कर दिया है। इस दौरान एक बार फिर डिप्टी जेलर पर नेहा शाह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने की मांग के साथ पहुंची नेहा नेहा शाह ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में 19 मार्च को उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दी थी। इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताकर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस संबंध में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है। इसपर पुलिस कमिश्नर ने इसमें डिपार्टमेंटल जांच की बाद ही कुछ कर पाने की बात कही है। 

इस दौरान सीपी को प्रार्थना पत्र देते हुए नेहा शाह ने एक बार फिर जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उमेश सिंह मेरी मां को जेल में अश्लील इशारे भी करते थे। साथ ही बार बार ऑफिस से घर आने का दबाव दिया गया। जिसे मेरी मां ने नकार दिया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। इस दौरान मेरी मां को कहा गया कि वो बंदी महिलाओं को उनके पास यौन शोषण के लिए ले जाएं। इसपर मां ने मना किया तो कहा गया कि तुम्हरा करियर चौपट कर देंगे। और प्रताड़ित करने लगे। उन्हें ड्यूटी के दौरान अपने ऑफिस में बुला कर अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियों दीं।

नेहा ने अपने लेटर में लिखा है कि उमेश सिंह बहुत ही खतरनाक किस्म का व्यक्ति है, पहले भी ये इंसान रतन प्रिया उप जेलर जो की इसी जेल पर थी उनके साथ भी ऐसा सलूक कर चुका है। इनकी तरफ से यह भी कहा गया कि कहीं भी जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मैं 2027 में चुनाव लड़कर जेल मंत्री बनूंगा और तुम्हें तुम्हारी औकात समझा दूंगा, तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा।

नेहा शाह ने बताया उमेश सिंह के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके जेल के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उमेश सिंह ने मेरी मां पर उसका भी चार्ज लेने का दबाव बनाया था। जेल में मोबाइल फोन भी पैसे लेकर चलवाया जाता था। जिसके बारे में मेरी मां खुद गवाह है। इस सबके अलावा, जेल में नशे का सामान बिकवाया जाता था, और इसका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो पूरी तरह से सही था और उस वीडियो में नशे का सामान बिकते हुए साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन उमेश सिंह के दबाव के कारण कोई भी कार्रवाई संभव नहीं हो सकी।