camp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
camp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

7 दिनी NSS camp के 5 वें दिन हुई निःशुल्क नेत्र जांच

ग्रामीणों को निःशुल्क नेत्र जांच कर दिया गया परामर्श


Varanasi (dil India live). वाराणसी के चित्तूपुर खास गांव में पंचायत भवन मे 07 March को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उमा प्रेम नेत्रालय, चितईपुर के ऑप्टोमेट्रिस्ट की टीम द्वारा इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की निशुल्क नेत्र जांच और परामर्श दिया गया। शिविर का आयोजन एनएसएस की चल रही सामुदायिक सेवा पहल के तहत वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रभा कश्यप द्वारा किया गया था।           


इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और ग्रामीण आबादी को सुलभ नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था।  डॉ. अरुण गुप्ता के नेतृत्व में ऑप्टोमेट्रिस्ट की टीम ने पूरी तरह से आंखों की जांच की, जिसमें दृश्य तीक्ष्णता परीक्षण, अपवर्तन परीक्षण और रेटिना स्कैन शामिल थे। दृष्टि संबंधी समस्याओं वाले मरीजों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया, जबकि आगे के उपचार की आवश्यकता वाले लोगों को अनुवर्ती देखभाल के लिए उमाप्रेम नेत्रालय में भेजा गया। डॉ. शशि प्रभा कश्यप ने उमाप्रेम नेत्रालय की टीम को उनके समर्थन और विशेषज्ञता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "नेत्र जांच शिविर एक बड़ी सफलता थी, और हम समुदाय को यह आवश्यक सेवा प्रदान करने में सक्षम होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।" इस कार्यक्रम को ग्रामीणों ने खूब सराहा, जिन्होंने मुफ्त नेत्र देखभाल सेवाएं प्राप्त करने के अवसर की सराहना की। शिविर से स्थानीय आबादी के नेत्र स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इस नेत्र जांच शिविर में 50 एनएसएस स्वयंसेवक, शिक्षक और प्राथमिक विद्यालय के छात्र और स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

Free Medical camp से मिलती है सभी तपको राहत-रीबू श्रीवास्तव

निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर में जुटे लोग

-



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज 23 फरवरी को जिवधीपुर स्थित न्यू लाइफ मैटरनिटी होम में खून और जाँच निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सुगर जाँच, युरिक एसिड, क्लास्टेरॉल, कैल्शियम, गुर्दे आदि की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 20 रुपये ही रखी गई थी। जांच शिविर में प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव ने पहुंच कर कैम्प का उद्‌घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से गरीब और जरूरतमंद समेत सभी तपके को मिलती है बड़ी राहत है। सभी अस्पतालों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख रूप से डॉ. मोइन अहमद अंसारी, कासिम शाह, मो. हसन, विनोद यादव, आसीफ अंसारी, नासीर अंसारी, आयुषी शास्त्री, शाहनाज़ परवीन, नगमा बेगम व  अम्मार आदि लोग उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का आयोजन डॉ आमिर अंसारी ने किया। धन्यवाद आयुषी व आये हुए अतिथियों का स्वागत शहनाज ने किया।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

परवाज़ के निः शुल्क मेडिकल कैम्प में मरीजों को दिया गया परामर्श संग मुफ्त दवाएं

नेत्र चिकित्सक ने की आंखों की जांच, दिया परामर्श 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और ISSRA की ओर से बजरडीहा टापर स्कूल के समीप निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैम्प में सैकड़ों मरीजों की चिकित्सकों ने जांच की। इस मौके पर डाक्टरों ने मरीजों को जहां उचित चिकित्सकीय सलाह दी वहीं 2 दिन की दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। आयोजन के दौरान आंख के डाक्टरों ने मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच कर आंखों में दवाइयां डाली और परामर्श दिया।इस मौके पर परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में पांच चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की, उन्हें दवाइयां और उचित परामर्श दिया। इससे पहले लोहता और लल्लापुरा समेत कई जगहों पर संस्था ने निःशुल्क कैंप लगाया था। जो बेहद सफल रहा और इसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर डा. इस्माईल ज़फ़र, डा. तालिब, डा. मोहम्मद हम्ज़ा, डा. सैयद, मौलाना हसीन अहमद हबीबी, डा. हाजी फारुख, शाहरुख खान आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

Dav pg college nss camp

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी



Varanasi (dil india live). राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरूवार को डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात इकाईयों द्वारा स्वामी विवेकानन्द को समर्पित एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गयी। खेल मैदान आदि जगहों पर जमा प्लास्टिक के कचरों को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा एक जनजागरूकता रैली भी निकाली गयी जो मैदागिन, कबीरचौरा से होते हुए महाविद्यालय पहुॅची। रैली में स्वयंसेवक स्वामी विवेकानन्द से जुड़े स्लोगन एवं नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारियों ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन में आगे बढ़ना है तो सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि एक सच्चा गुरू आपके जीवन को बदल सकता है। स्वामी विवेकानन्द के जीवन को बदलने में भी उनके गुरू स्वामी रामकृष्ण परमहंस का योगदान था।

शिविर के प्रारम्भ में स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद डॉ. नजमूल हसन ने रासेयो का उद्देश्य बताया। डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने स्वअनुशासन के विषय में रौशनी डाली। डॉ. बन्दना बालचन्दनानी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया। शिविर में डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं डॉ. शशिकान्त यादव ने भी सम्बोधित किया। कुमार पारितोष, गोविन्द नारायण वैभव, रौनक आदि स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानन्द पर विचार प्रकट किया। कार्यक्रम में सौ से अधिक स्वयंसवेक शामिल रहे।

VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...