Varanasi (dil India live). 27.08.2023. गुलिस्ताँ स्कूल क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा में इस्लामिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन 27 अगस्त रविवार को सम्पन्न हुआ. इसमें स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि हाजी वसीम अहमद चेयरमैन सेन्ट अलहनीफ एजुकेशनल सोसाइटी, सरदार हाजी हाफिज़ मोइंनुद्दीन बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी कमेटी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, प्रबन्धक अब्दुल मोबीन आदि के हाथों इनाम दिया गया.
मुख्य अतिथि हाजी वसीम अहमद ने बच्चों की प्रशंसा की और तालीम की अहमियत को बताते हुए कहा कि तालीमी प्रोग्राम हर जगह होना चाहिए. कुछ लोग अभी सिर्फ बेहतर शिक्षा की योजना बना रहे हैं जबकि वक़्त योजनाओं पर ईमानदारी और लगन से काम करने का है। अन्य वक्ताओं में मौलाना हारून रशीद, जनाब डॉ. एम अकबर ने भी मोआशरे में तालीम की जरूरत पर रौशनी डाली.
संचालन मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया। उच्च स्थान प्राप्त छात्रों में अबू अंजर, फैजानुल्लाह, फैज आलम, आरिज, अरशुमा हबीब, अफ़रोज, अफ़रोज फातिमा, फरहान अकमल, खालिद हमीद, नूर सबा, मो. अर्श, अरहन रज़ा, आलिया कायनात, फैज़िया नूर, अब्दुल्लाह ताहिर, मो. ज़ेयान, मो. सनिफ, मो. रेहान, मो. अलसैफ आदि लगभग 400 छात्र-छात्रा शामिल हुए जिन्हें मेडल, सर्टिफिकेट व इनामात दिये गए.
प्रोग्रमा में हाजी मोहम्मद सोवालेह, हाजी बाबू लाल, वसीम अहमद, अली हुसैन, रमज़ान अली, गुलशन अली पार्षद, बुनकर नेता शमीम अंसारी, जमीरुल इस्लाम (गुलाब अहमद) मोज्जाम अंसारी, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक़, एडवोकेट अनवर जमाल, हाजी तुफ़ैल, जुल्फिकर अली, बिस्मिल्लाह अंसारी, साहिल व स्कूल स्टाफ व सैकड़ों अभिभावक आदि उपस्थि रहे.