ngo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ngo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

TB free india अभियान से जुड़ीं NGO की महिलाएं

Ngo ने तैयार की पोषण पोटली

स्वास्थ्य विभाग ने क्रय कर क्षय रोगियों को पोटली की प्रदान 


Varanasi (dil india live). प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं | इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) महिलाएं भी इस अभियान से जुड़ गयीं । काशी विद्यापीठ ब्लॉक के समूह की पाँच महिलाओं ने पोषण पोटली तैयार की और स्वास्थ्य विभाग ने सभी 22 पोषण पोटली को खरीद कर क्षय रोगियों को प्रदान की । यह पोटली में भुनी मूँगफली, भुना चना, चने की दाल, गुड़, न्यूट्रीला और लाई से परिपूर्ण है ।    

दुर्गाकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने पाँच क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की । उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पोषण पोटली खरीदने का निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश की तरफ से मिला है, जिसकी पहल बुधवार से की गई । इस दौरान सीएमओ ने क्षय रोगियों से उपचार और निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह मिलने वाले 500 रुपये के बारे में जानकारी ली । क्षय रोगियों ने कहा कि हम नियमित दवा सेवन कर रहे हैं । निक्षय पोषण की राशि का भी इस्तेमाल पोषक तत्वों पर कर रहे हैं । सीएमओ ने उन्हें सम्पूर्ण उपचार और जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रेरित किया । उन्होने बताया कि पोषण पोटली से टीबी मरीजों को प्रोटीन व अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व मिलेंगे जो कि उपचार में उनकी मदद करेंगे । इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय मौजूद रहे । पिछले माह सीएमओ ने निक्षय मित्र के रूप में पाँच क्षय रोगियों को गोद लिया था । इसकेसाथ ही उन्हें पोषण पोटली भी प्रदान की गई थी ।

इसी कड़ी में जिले के अन्य चिकित्सा इकाईयों पर भी गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई । भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने निक्षय मित्र के रूप में पाँच टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की । दुर्गाकुंड सीएचसी पर ही अधीक्षक डॉ सारिका राय ने गोद लिए दो टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की । चौकाघाट सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनमोहन शंकर सहित अन्य चिकित्सकों ने गोद लिए आठ क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की । वहीं नगरीय पीएचसी अर्दली बाजार की प्रभारी डॉ संगीता मौर्या ने दो टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की । इसके अतिरिक्त हरहुआ और पिंडरा पीएचसी पर भी गोद लिए गए क्षय रोगियों को चिकित्साधिकारियों ने पोषण पोटली वितरित की ।

रविवार, 22 मई 2022

जन अधिकारों के प्रति सचेत रह कर ही हम मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे : वल्लभाचार्य पाण्डेय

प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र की गौरवशाली परम्परा का देश है भारत : डा . मोहम्मद आरिफ

दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ 


Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' के तत्वावधान में  भंदहा कला स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शनिवार को प्रारम्भ हुआ. शिविर में पूर्वांचल के 5 जिलों से लगभग 35 प्रतिभागी सम्मिलित हैं।

प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी विचारक एवं इतिहासकार डा. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि भारत आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र की गौरवशाली परम्परा का देश है,  हमे अपनी संस्कृति और परम्पराओं पर गर्व करते हुए उन्हें संजोये रखने की जरूरत है,  इस पवित्र विरासत को बचाए रखना हमारे अस्तित्व का प्रश्न है.  सह अस्तित्व की यह भावना जो हमारी राष्ट्रीय धरोहर है, को बनाये रखना है तो हमे ऐसी ताकतों से भी होशियार रहना होगा जो अपने निहित स्वार्थ में समाज को जाति,  धर्म, भाषा और लिंग के आधार पर विभाजित करना चाहती हैं। आशा ट्रस्ट के समन्वयक बल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा  विभिन्न जन अधिकारों के प्रति आम जनता को सचेत रह करके ही हम मजबूत और जागरूक देश का निर्माण कर सकेंगे, हमे इन अधिकारों का व्यापक जन हित में प्रचार प्रसार करना चाहिये।

द्वितीय सत्र में जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वयक सदस्य अरविन्द मूर्ति ने कहा कि असंगठित खेत्र अथवा भवन निर्माण में लगे मजदूरो, खेती किसानी  के कार्य में लगे भूमिहीन किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अति आवश्यक है वर्तमान दौर में कार्पोरेट घरानों के दबाव में इस व्यवस्था पर अस्तित्व का संकट आसन्न है, हमे इसे मजबूत करने के लिए तत्पर होना इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में को संशोधित करने की भी आवश्यकता होगी।

शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह,  महेद्र राठोर, सूरज पाण्डेय, सतीश चौहान, हौशिला यादव आदि की प्रमुख भूमिका रही।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

अग्रवाल समाज को देंगे नयी पहचान,नया रुप

समाज समृद्ध बने, होगा ठोस प्रयास: संतोष अग्रवाल  
वाराणसी (dil India live )। श्री काशी अग्रवाल समाज के चुनाव 2022-25 के  नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय अग्रवाल समाज के समस्त सदस्यों मतदाताओं एवं शुभचिंतको को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित अग्र बन्धुओं ने समाज में बदलाव लाने के उदेश्य से युवा एवं महिला सभासदों को चुनकर भेजा है। इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद देते हैं। समस्त सभासदों एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए मिलजुल कर समाज के विकास में योगदान देने एवं समाज को और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। पीली पर्ची के समस्त टीम 55 के सदस्यों ने अग्रवाल समाज के नये सभापति संतोष कुमार अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया तथा भारी मतों से जीत होने पर उन्हें बधाई दी।

 नव नियुक्त सभापति ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शांति पूर्ण ठंग से चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल, उपचुनाव अधिकारी अवधेश अग्रवाल, निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों तथा मीडिया बंधुओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

उन्होंने बातचीत में कहा कि श्री काशी अग्रवाल समाज को वर्तमान परिवेश में डिजिटल इंडिया कि महत्ता को बढ़ावा देते हुए समस्त कार्यों को डिजिटलाइज्ड कर आनलाइन किया जायेगा और समस्त कार्यों में पारदर्शिता लायी जाएगी। समाज द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं में पढ़ाई के आधुनिक संसाधन के साथ स्मार्ट क्लास को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। छात्राओं को स्किल्ड कोर्स के साथ रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा। समस्त अग्र बंधुओं को शादी विवाह के प्रयोजन के लिए नये मैरिज लान बनाने की भी योजना है जिससे समाज के सभी तबके के लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के लिए परमानंदपुर में पूर्व प्रबंधक स्व. संदीप अग्रवाल के लॉ फैकल्टी बनाने के सपने को साकार करना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारा अगला तीन साल चुनौतियों से भरा है, लेकिन हम सभी मिलजुल कर उसका सामना कर समाज को विकास की नई ऊचाईयों पर लें जाने का प्रयास करेंगे। 

उक्त अवसर पर रंजना अग्रवाल, उपसभापति नीरज अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल अग्रसेन पीजी कॉलेज की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल,  उप प्रबंधक डॉ रूबी शाह, मंत्री समाज राकेश जैन, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल सीए योगेश अग्रवाल पासा वाले, बृज कमलदास अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सचिन अग्रवाल विजय कृष्ण अग्रवाल मून जी, अरुण अग्रवाल बुलानाला, डॉ रचना अग्रवाल मिलन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, अम्बिका अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद थी। संचालन सलिल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अमोद अग्रवाल नें दिया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...