शहर में खमसा की मजलिसों का आगाज़, अजुमनों ने किया नौहाख्वानी व मातम
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live).13 मोहर्रम 1447 हिजरी को शिया समाज द्वारा तेहरवें दिन भी जुलूस निकाला गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि सदर इमामबाड़ा में अंजुमन अंसान हुसैनी आवामी बड़ी बाजार के जेरे इन्तजाम अबुल हसन व मोहर्रम अली की निगरानी में अलम व दुल-दुल का जुलूस उठाया गया। मौलाना जायर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया तथा कई शायरों ने कलाम पेश किये। जुलूस में जिन अंजुमनों ने नौहामात्म किया उनके नाम इस प्रकार हैं - अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन आबिदया, अंजुमन जाफरिया, अजादार हुसैनी, कारवाने कर्बला, सज्जादिया, जाफरिया कदीम, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन चिरागे अली, अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुरा आदि शामिल रहे। बड़ी संख्या में लोग जियारत के लिए सदर इमामबाड़ा लाट सरैया पहुँचे।
फरमान हैदर ने बताया कि खमसा (पांच दिवसीय) मजलिस बड़ा सराय में आबिद जाफर के अजाखाने पर मौलाना तौसीफ अली ने खिताब किया। अर्दली बाज़ार, काली महल में हाजी बाबू के अजाखाने पर तथा कच्ची सराय में भी मजलिसों का आयोजन हुआ। मजलिसों का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।