दंतपरीक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दंतपरीक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 जुलाई 2022

निः शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में हुआ दवा का वितरण


Varanasi (dil india live ). बड़ी बाजार स्थित मनोमय डेंटल केयर क्लिनिक में दंत चिकित्सक डाक्टर हिना मेहरा की तरफ से निः शुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 125 मरीजों  ने दांतों से संबंधित बीमारी का इलाज कराया, और दंत चिकित्सक ने दांतों में होने वाली सभी तरह की बीमारियों से अवगत कराया। 

इस दौरान डा हीना ने कहा की अपने दांतों का नियमित चैकप कराते रहे ताकि पायरिया, कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। तंबाकू गुटका, सिगरेट इत्यादि के सेवन से भी उन्होंने बचने की हिदायत दी और कहा कि इससे गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। शिविर में सभी मरीजों को निः शुल्क दावा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मशहूर व्यापारी अमित कपूर मुख्य अतिथि थे।इसके अलावा द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अबुल वफा अंसारी, क्षेत्रीय सभासद और भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

पान-गुटका खाने से खराब हो रहे दांत मसूड़े

200 का हुआ निःशुल्क दंत परीक्षण, दी गई दवा

वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। बड़ी बाजार के दोषीपुरा मैदान में अब्दुल अजीज क्लीनिक व शम्स मेडिकल स्टोर की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों का दांतों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई और 25 मरीज के दांतो में गंभीर समस्या पाई गई अधिकतर मरीजों में पान और गुटका खाने के कारण दांत खराब पाए गए। कैंप को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से हेरिटेज अस्पताल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डाक्टर मुहम्मद ज़ाहिद, दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर सफीना अंसारी,डाक्टर शम्स तबरेज,अबुल वफा अंसारी,कुद्दूस अहमद, डा कलीम, डा रियाज़ अहमद के अतिरिक्त पार्षद बेलाल अहमद का सराहनीय योगदान रहा।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...