विद्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विद्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जनवरी 2023

Aasha ट्रस्ट ने कराया general knowledge प्रतियोगिता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

2660 बच्चे थे शामिल, 234 का प्रदर्शन उल्लेखनीय

गांधी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक देकर बच्चों को किया पुरस्कृत



Varanasi (dil india live).सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रात्साहित करने के उद्धेश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर एक वृहद् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे चौबेपुर, धौरहरा और राजवारी संकुल के 20 विद्यालयों की कक्षा तीन से पांच के 2660 बच्चे शामिल हुए थे। संस्था द्वारा उक्त परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर 234 प्रतिभाशाली बच्चों को चयनित किया गया और संस्था के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार और शनिवार को सभी विद्यालयों में जाकर चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया।

पुरस्कार के रूप में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित गांधी जी के जीवन चित्र पर आधारित पुस्तक मोनिया सभी बचों को प्रदान की गयी। ज्ञातव्य है कि गांधी जी का बचपन का पुकार का नाम "मोनिया" था।

प्रतियोगिता में कैथी संविलियन, कैथी प्रथम, भंदहा कला, ढाखा, मोलनापुर, दुबानबस्ती, दुर्गवा, श्रीकंठपुर, कुर्सिया, डूढवां, सरैया, टेकुरी, धौरहरा प्राथमिक, धौरहरा संविलियन, भगवानपुर, बहादुरपुर, बिरनाथीपुर, ऊगापुर, पलकहाँ, और कौवापुर विद्यालय के बच्चे शामिल हुए थे।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय बताया कि गान्धी जी की शहादत के पचहत्तरवें वर्ष के अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चो और शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह दिखाया। इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की आवश्यकता है इसलिए ऐसी गतिविधियाँ नियमित करने के लिए आशा ट्रस्ट संकल्पित है।

सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजन, प्रश्नपत्र मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण में प्रमुख रूप से  प्रदीप सिंह, रमेश प्रसाद, पूजा यादव, अनीता देवी, बृजेश कुमार,  मनोज यादव, सूरज पाण्डेय, डॉ इंदु पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, सौरभ, शौर्य पाण्डेय आदि का विशेष योगदान रहा।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Khanpur कमपोजिट विद्यालय में गणतंत्र दिवस कि रही धूम




Varanasi (dil india live). 26 जनवरी सन 2023 को कम कंपोजिट विद्यालय खानपुर मे 74 वा गणतंत्र दिवस व मां सरस्वती पूजनोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनोहर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तथा चिरईगांव ब्लॉक संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान खानपुर लाल बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा गणतंत्र पर चर्चा करतें हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व व वीणा वादिनी मां सरस्वती के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। धन्यवाद प्रकाश संदीप सिंह ने किया।

सोमवार, 1 अगस्त 2022

School: पुस्तक पाकर बच्चे हुए प्रसन्न


Varanasi (dil india live)। चिरईगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आयोजन इंचार्ज प्रिंसिपल वन्दना पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया।

       आयोजन में" अटेवा " पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष बच्चों तक निःशुल्क पुस्तक वितरित की जा रही है ताकि उनका भविष्य अंधकार मय न हो, छात्र एवं छात्राएं निःशुल्क पुस्तक पाकर बड़े ही प्रसन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क ड्रेस, निशुल्क बैग, निशुल्क जूता व मोजा और एमडीएम की व्यवस्था की गई है, सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश कराएं, सरकारी स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वन्दना पाण्डेय ने कहा कि अपने बच्चों को घरों पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। डी बी टी के माध्यम से अभिभावक के खाता में सरकार की ओर से बच्चों के लिए ड्रेस बैग जूता मोज़ा कॉपी स्टेशनरी के लिए पैसा भेजा जा रहा है। आपलोग उसका सदुपयोग करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर वंदना पांडे, एहतेशामूल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, त्रिलोकी प्रसाद गुप्त, रीता, सोनी, आशा इत्यादि थीं।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य का किया विरोध

 

वाराणसी 02 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता मोजा खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के खाते में प्रति छात्र ₹1056 भेजने का निर्णय लिया है यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित होगी, जिसकी जिम्मेदारी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया गया है, अध्यापकों का कहना है कि यह गैर शैक्षणिक कार्य है ऐसे में इसे कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराया जाए। चिरईगांव विकासखंड के शिक्षकों ने स्कूली शिक्षा के महानिदेशक को संबोधित मांगपत्र, स्कंद गुप्त खंड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव को दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गैर शैक्षणिक कार्य के विरोध में संगठन के आव्हान पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक चिरईगांव बी आरसी पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

       इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य जैसे एम डी एम,डी बी टी फीडिंग का आन लाइन कार्य,और अन्य कार्य जो शासन द्वारा बिना संसाधन उपलब्ध कराए जबरदस्ती कराया जा रहा है जो बिना प्रशिक्षण और बिना जानकारी के शिक्षकों से जबरदस्ती कराया जा रहा है। जिसको करने के लिए बी आर सी पर कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त होने के बावजूद भी शिक्षकों से गैरशैक्षणिक कार्य को कराया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक चिराईगांव के सैकड़ों शिक्षक प्राथमिक व जूनियर के उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव, मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, यसपाल यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, बिपिन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, आरती गौतम, सुनीता जयसवार, अर्चना ओझा, अंजना सिंह, नीलम त्रिपाठी, गिरीश चंद्र यादव, महेंद्र बहादुर, सतेंद्र सिंह यादव, बी एन यादव, एहतेशामुल हक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष श्री अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव, विशिष्ठ बीटी सी के जिला महामंत्री अशोक यादव, संतोष कुमार दशरथ मौर्य, रीता सिंह, अरुण चौबे, मीरा मिश्रा, रीना गौतम, अजय यादव, संदीप यादव,अरुण प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।



Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...