हाजी अबुल हाशिम ज़िलाध्यक्ष, मौलाना अहमद शकील महामंत्री बने
हाजी मुहम्मद फुज़ैल कोषाध्यक्ष
Varanasi (dil India live). जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी) की ज़िला इकाई जमीयत उलमा-ए-बनारस के नए टर्म का चुनाव जामिया इस्लामिया रेवड़ी तालाब बनारस में हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह महासचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश पूर्वी ज़ोन के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ हाफ़िज़ अफ्फान की तिलावते कुरान एवं हाफ़िज़ सुहैब के तराना जमीयत से हुआ। मौलाना मुहम्मद क़ासिम ने जमीयत के इतिहास एवं इसकी वर्तमान कारगुज़ारियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वाराणसी ज़िले में इस बार जमीयत की 5 क्षेत्रीय यूनिटों का गठन हुआ है। सर्वप्रथम इन पांचों यूनिटों की कार्यसमिति के सदस्यों ने मिलकर ज़िला कार्यसमिति का गठन किया, तत्पश्चात ज़िला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया।
इस क्रम में ज़िलाअध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम, ज़िला महासचिव मौलाना अहमद शकील एवं कोषाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फुज़ैल का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद क़ासिम और हाजी मंज़ूर अहमद जबकि उपसचिव मुफ्ती महमूद आलम, मुफ्ती अबू स्वालेह, मौलाना अब्दुल कादिर एवं मौलाना रेयाज़ अहमद का चयन हुआ। मुफ्ती महमूद आलम की गुफ्तगू एवं मौलाना मुहम्मद क़ासिम की दुआ पर कार्यक्रम का समापन किया गया।