election लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
election लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 अगस्त 2025

Election : Jamiyat Ulema-E-Banaras के नए टर्म का चुनाव

हाजी अबुल हाशिम ज़िलाध्यक्ष, मौलाना अहमद शकील महामंत्री बने 

हाजी मुहम्मद फुज़ैल कोषाध्यक्ष


Varanasi (dil India live). जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी) की ज़िला इकाई जमीयत उलमा-ए-बनारस के नए टर्म का चुनाव जामिया इस्लामिया रेवड़ी तालाब बनारस में हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह महासचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश पूर्वी ज़ोन के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ हाफ़िज़ अफ्फान की तिलावते कुरान एवं हाफ़िज़ सुहैब के तराना जमीयत से हुआ। मौलाना मुहम्मद क़ासिम ने जमीयत के इतिहास एवं इसकी वर्तमान कारगुज़ारियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वाराणसी ज़िले में इस बार जमीयत की 5 क्षेत्रीय यूनिटों का गठन हुआ है। सर्वप्रथम इन पांचों यूनिटों की कार्यसमिति के सदस्यों ने मिलकर ज़िला कार्यसमिति का गठन किया, तत्पश्चात ज़िला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया। 




इस क्रम में ज़िलाअध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम, ज़िला महासचिव मौलाना अहमद शकील एवं कोषाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फुज़ैल का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद क़ासिम और हाजी मंज़ूर अहमद जबकि उपसचिव मुफ्ती महमूद आलम, मुफ्ती अबू स्वालेह, मौलाना अब्दुल कादिर एवं मौलाना रेयाज़ अहमद का चयन हुआ। मुफ्ती महमूद आलम की गुफ्तगू एवं मौलाना मुहम्मद क़ासिम की दुआ पर कार्यक्रम का समापन किया गया।

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

UP: Election commission ने मतदाता जागरूकता अभियान से क्रिकेटर Rinku Singh को हटाया

सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के चलते हटाएं गए रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह के फैंस को लगा बड़ा झटका

Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live)। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है। दरअसल रिंकू सिंह की पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई है, इस सगाई के बाद ही चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रचार सामग्री से रिंकू की फोटो हटाने के आदेश दिए गए हैं। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।   

जानिए क्या है आयोग का तर्क 

चुनाव आयोग का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह यूथ आइकान है। यूथ आइकान होने पर ही रिंकू सिंह को मतदाता जागरुकता अभियान से जोड़ा गया था, लेकिन पिछले दिनों उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से हो गई है। सपा सांसद से सगाई से उनका राजनीतिक जुड़ाव हो गया है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक रूप से तटस्थता को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि जब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ जाता है तो उस व्यक्ति को जागरुकता अभियान से नहीं जोड़ा जा सकता है। ऐसे में रिंकू सिंह को निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय स्वीप आइकान के पद से हटा दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता जागरूकता के संबंध जैसे पोस्टर, वीडियो तथा अन्य सभी स्थान वेबसाइट आदि से हटवाना सुनिश्चित करें।

सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में हुई थी सगाई

रिंकू सिंह ने यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में सगाई की थी। रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई भव्य समारोह में सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत तमाम सपा के नेता व अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं। नेताओं के अलावा खेल जगत की भी कई हस्तियां और दिग्गज इस सगाई समारोह में आए थे। सगाई के बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया।

गुरुवार, 19 जून 2025

Aam Aadmi Party जिला पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेंगी

आप करेगी सभी प्रान्तों में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर आयोजित 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आम आदमी पार्टी ने उत्तर-प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव के लिये कमर कस लिया हैं। इसकी तैयारी पिछले 02 माह से की जा रहीं हैं। इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी देतें हुए, पार्टी के काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि पार्टी संगठन निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य कर रहीं हैं, इसके लिये प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं। साथ ही यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। मई में प्रयागराज में 02 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया ततपश्चात यूपी के सभी आठों प्रान्तों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 20 और 21 जून को काशी प्रान्त का कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित हैं। पवन ने आगे बताया कि प्रान्त के सभी 09 जिलों, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शरीक होंगे।


प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से 

जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर उसरपुरवा, शिवपुर स्थित लक्ष्मी वाटिका में 20 जून को सायंकाल 04 बजे से प्रारम्भ होगा और 21 जून को संकल्प शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस शिविर में सांसद संजय सिंह जी के अतिरिक्त प्रदेश भर से पदाधिकारी, विधायक, पार्टी के संगठन समन्वयक दिलीप पांडेय आदि नेताओं का जुटान होगा।

संजय सिंह का आगमन 20 जून को 

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने सांसद संजय सिंह के 02 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि संजय सिंह का आगमन 20 जून को दोपहर में होगा, दोपहर में ही प्रेस-वार्ता करने के पश्चात सायंकाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और प्रातःकाल संकल्प शिविर में सम्मिलित होने के उपरांत, 21 जून को ही कार्यक्रम समाप्ति के बाद गन्तव्य को प्रस्थान करेंगें।