अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

IAS officer शिपु गिरी बनाये गये Varanasi के नगर आयुक्त


Varanasi (dil india live). मात्र 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले, प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी रहे, शिपु गिरी को अब वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गुरुवार को शासन की ओर से जारी आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपु गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।

2017 बैच के आईएएस शिपु गिरी मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ही शिपु गिरी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की। शिपु गिरी इससे पहले जनपद श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवा आईएएस अधिकारी को पूरे नगर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

Khello benaras में छात्रों ने लगाई दौड़



Varanasi (dil india live). खेलो बनारस कार्यक्रम के तहत संकुल चिरईगांव के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बरियासनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया। खेलकूद  प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय विद्यालय खानपुर उमराहा, उमराह द्वितीय, बरियासनपुर, दीनापुर व चिरईगांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चिरईगांव सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता का अभिवादन पूजा तिवारी सहायक अध्यापक खानपुर ने माल्यार्पण कर किया व मुख्य अतिथि पद पर पर आसीन कराया। इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ लगा कर जहां दमखम दिखाया वहीं कई तरह की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने प्रोत्साहन कर प्रतिभागी बच्चों कि हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में इंदिरा सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, जावेद अहमद, संदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि के रूप में विनय मिश्रा, अतुल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार पांडे, प्रधान मंगरु प्रसाद, बब्बू यादव, उदल पटेल, लाल बहादुर, रमेश व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, राशिद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

Education:खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों ने समस्याएं गिनाई

चिरईगांव विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

 Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता से मिलकर गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में अध्यापकगणों ने  चिरईगांव के समस्त अध्यापकों को देय उपार्जित अवकाश का अंकन सर्विस बुक में कराए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित आदेश करते हुए शासनादेश के क्रम में पटल सहायक को सर्विस बुक में अंकन करने के लिए आदेशित किया ।

          इस मौके पर गिरीश चंद्र यादव, एहतेशामूल हक, बी एन यादव, जगदंबा प्रसाद तिवारी, कमलेश शर्मा, राजेश यादव, जावेद अहमद, हुसैन अहमद आरवी, राशिद अनवर, अश्विनी कुमार, गीता कुमारी दामिनी मिश्रा, ज्योति सिंह, बेबी फातिमा, राम राज भारती, जितेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, कल्याण कृष्ण मौजूद थे।

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

आमिर बने वैज्ञानिक अधिकारी


Varanasi (dil india live). मदरसा जामिया मतलउल उलूम कमनगढा के वरिष्ठ अध्यापक मुहम्मद अकील अंसारी के पुत्र मुहम्मद आमिर का भाभा आटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर चयन होने पर मदरसा परिवार और बुनकर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सभी खुश हैं कि आमिर ने बुनकर समाज का नाम रौशन किया है। आमिर का वैज्ञानिक अधिकारी बनने पर सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" वाराणसी के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक और सभी सदस्यों ने मुबारकबाद पेशकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मूलतः गाजीपुर जनपद के रहने वाले मुहम्मद आमिर ने पिछले दिनों आल इंडिया परीक्षा गेट में 45 वीं रैंक प्राप्त किया था। आमिर ने वाराणसी में रहकर अपनी पढ़ाई मुकम्मल की।

Kazi-E-Hindustan करेंगे Barely में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बैठक

देश भर के उलेमा से किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा-काजी-ए-हिंदुस्तान बुजुर्गों ने कीमती जायदाद अल्लाह की राह में कौम की बेहतरी के लिए...