किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद
किसानों के सच्चे मसीहा थे चौधरी चरण सिंह
Varanasi 23.12.2023. किसान दिवस के अवसर पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती किसान फाउण्डेशन के तत्वावधान में पराडकर स्मृति भवन, मैदागिन में मनायी गयी। लोगों ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि दी।
बस्ती के लाल-फटेहाल-बेहाल विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेन्द्र पटेल ने कहा चौधरी साहब सच्चे मायने में किसानों के मसीहा थे। वे कहा करते थे कृषि विकास-आर्थिक विकास की कुंजी है। आज हमारे किसान, खेत खलिहान हाशिए पर है। कारपोरेट घरानों का कृषि तंत्र पर नियंत्रण होता जा रहा है। जिससे कृषि को बचाना होगा। किसानों की आवाज दबाने नहीं, समस्या सुलझाने से देश खुशहाल होगा। किसान आयोग का गठन कर उनको न्याय दिया जा सकता है।
मुख्य वक्ता प्रो. विजय प्रताप सिंह ने कहा, हमारा राष्ट्र कृषि प्रधान है। खेत खलिहान किसान को नजर अंदाज कर विकास की बात बेईमानी है। चौधरी साहब के बताये रास्ते पर चलकर देश एवं किसानों की तरक्की होगी। फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. उमाशकर सिंह यादव ने कहा चौधरी साहब की आखों में किसानों की तरक्की एवं खुशहाली का सपना सदा पलता था। गोष्ठी की अध्यक्षता इं, गणेश प्रसाद यादव ने की। गोष्ठी को समाजवादी चितक विजय नारायण, चौधरी राजेन्द्र, रामजन अहमद, इब्राहिम खां, डा. दुर्गा प्रसाद, रामधनी कन्नौजिया, राकेश पाठक, पशुपालक संघ अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया। दूसरे चरण में बेबस बनारसी की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी हुई, ब्रजेशचन्द्र पाण्डेय, सिद्धनाथ शर्मा, नरोत्तम शिल्पी, डा. मन्नु यादव, शकर आनन्द, संतोष प्रित आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। डा. जयशंकर जय ने जब पढ़ा, हजारों दर्द ले रोती बेचारी तवे पर तप रही रोटी बेचारी। भूख ना आदमी की मिट रही है मिटती जा रही खेती बेचारी...। सुनकर लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आयोजन में समाजवादी चिंतक विजय नारायण को समाजरत्न अलंकरण एवं किसान रमेश सिंह को किसान रत्न अलकरण से अलंकृत किया गया। अतिथियो का स्वागत संचालन डा. जयशंकर जय ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डा. उमाशंकर सिंह यादव ने दिया। मुख्य रूप से चौधरी शोभनाथ, डा. राजिव सिंह, डा. दिलशाद अहमद अशोक गोड, रमाशंकर यादव, किसन जायसवाल, संतोष पहलवान, योगेन्द्र जेटली मदन यादव शारदा गायक, रामकिसुन गप्पू, भोलेनाथ, राजन मोहन यादव, नन्दलाल प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, तपन कुमार घोष, रामनेश यादव, शादनवाज, किसन शर्मा रमेश कुमार सिंह मनोज प्रजापति, रवि प्रकाश सिंह, छोटू पटेल, मनोज यादव, डा. संध्या भारत भूषण, सतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
वकीलों को दिलाया विश्वास, किसान न्याय मोर्चा आपके संघर्ष में है साथ
Chandoli (dil India live). आज उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा के नेता महेंद्र प्रसाद यादव, शमीम अहमद मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, सुशील यादव अपने साथियों के साथ चंदौली न्यायालय में धरना दे रहे वकीलों के समर्थन में पहुंचे और वहां सभा में नेताओं ने कहा कि वकील लोगों द्वारा जो न्यायालय भवन जिला मुख्यालय के निर्माण के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है इसकी सफलता के लिए हम हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। नेताओं ने कहा कि 26 वर्षों बाद भी जिला मुख्यालय पर जिला न्यायालय का निर्माण न होना सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है नेताओं ने वकील समाज को विश्वास दिलाया कि किसान न्याय मोर्चा आपके संघर्ष में साथ हैं। साथ ही प्रदेश सरकार से वकीलों की जायज मांगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया कि यदि चंदौली में जिला न्यायालय जिला मुख्यालय का निर्माण नहीं होता तो किसान न्याय मोर्चा सड़कों पर उतरेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त मिलेगी तुरंत
ग्राम पंचायत शिविर में खुलेंगे आधार लिंक्ड इंडिया पोस्ट खाते
Varanasi (dil india live). 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि हेतु 14 वीं किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब इन लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए पूरे राज्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है, जिसमें समस्त जनपदीय उप कृषि निदेशक अपने-अपने जनपद में तैनात इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि अधिकारियों से संपर्क कर गाँव-गाँव में शिविरों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों में डाक विभाग द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' हेतु किसानों के नए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलकर तत्काल आधार से लिंक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री यादव ने बताया कि शिविर के दौरान तुरंत ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से उनका नया खाता आईपीपीबी द्वारा चंद मिनटों में ही खोलकर उसमें आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिससे किसानों को आगामी किश्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि भी निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि 13वीं किश्त जारी होने से पूर्व फ़रवरी माह में भी डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में इस प्रकार के चलाये गए कैंपेन में उत्तर प्रदेश परिमंडल में प्रथम स्थान पर रहते हुए लगभग 15 हज़ार किसानों के नए खाते खोले गए थे और उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ घर बैठे मिल रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिसम्बर 2018 से किसानों को हर साल आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है जिसमें उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 2.60 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार लाभ प्रदत्त किया जा चुका है। इस संबंध में अधिकाधिक किसानों को जोड़ने हेतु उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भी डाक विभाग को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की है।
mirzapur (dil india live/ap tiwari) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह के घर पहुंचकर किसानों की हौसला अफजाई किया और कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है।
इससे पहले सोमवार को अदलहाट स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा खत्म होने के बाद राकेश टिकैत जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के घर पर रात्रि का प्रवास किए उसके बाद राकेश टिकैत मंगलवार को सुबह सोनपुर थाना अहरौरा होकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सिंह के घर पहुंचे वहां पर थोड़ा विश्राम कर परिजनों एवं समर्थकों के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी है राकेश टिकैत ने कहा कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित वनस्थली महाविद्यालय के पास लगा गया अवैध टोल प्लाजा 26 नवंबर तक हटा ले नहीं तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। जंवादे करके वादों से मुकर जाना है की पुरानी आदत है जहा कभी भी प्रदेश एवं केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाएं भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन और सिर्फ आन्दोलन का ही रास्ता अपनाएगी उन्होंने कहा कि देश में विदेश में अपनी बिपक्ष ने अपनी भूमिका खोदी है ।खुद खोजने से भी नही मील रही है सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है राकेश टिकैत ने कहा कि देश को बिकने नहीं देंगे इसके बाद उनका काफिला चंदौली में प्रस्तावित जनसभा के लिए प्रस्थान कर गया इस दौरान उपस्थित रहने वाले राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह यादव प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह प्रदेश सचिव प्रह्लाद सिंह जिला अध्यक्ष जी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह पंकज सिंह महेश सिंह राम सिंह रामजी तिवारी
Chandoli (dil india live). किसान न्याय मोर्चा, किसान यूनियन और विभिन्न किसान संगठनों की महापंचायत ग्रामसभा फेसुड़ाक के कम्पोजिट विद्यालय में हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों के सम्मान के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि कोई भी ऐसा कानून नहीं है जिसके तहत किसानों की जमीन को हड़पी जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी इसलिए सबको कमर कसकर तैयार रहना होगा, तभी शासन, प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हम और हमारी पार्टी किसानों के आंदोलन के साथ हैं और जो भी निर्णय आप लोग करेंगे हम सदैव खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि जब तक किसान आपसी भाईचारा बनाकर लंबी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब तक किसान का हित नहीं होगा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम मिल्की ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में आंदोलन कर सरकार को किसान बिल वापस लेने के लिए बाध्य कर दिया था। उसी तर्ज पर हमें भी लड़ाई लड़ना होगा। इस अवसर पर संतोष यादव, रजनीकांत पांडे, रामानंद यादव, किस्मत यादव, सुशील यादव ,राम अवतार यादव, भोजू राम ,पारसनाथ तिवारी सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह एवं संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। सभा के अंत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को 2 मिनट मौन रहकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जे पी दुबे पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ सुभाष वर्मा प्रदेश सचिव बने
कई दलों के नेताओं ने किया "आप" ज्वाइन
राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष चौरसिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ने थामा "आप" का दामन
जनहित किसान पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश चौरसिया और संगठन मंत्री अमरनाथ हुए "आप" के
Varanasi (dil india live). आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश के माहौल को अराजक बताते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार वादे के अनुरूप किसानों को राहत देने में नाकाम रहीं हैं, धान के रोपाई के लिये खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा हैं, खाद और डाई तक उपलब्ध नहीं हैं। किसानों के लिये घोषित योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा हैं। खेतों में पानी नहीं हैं और यदि ज्यादा बारिश हो जायें तो बरसात के बाद खेतों में जमा पानी की निकासी की भी व्यवस्था नहीं हो पाती। फसलों की सही कीमत भी नहीं मिल पा रही।
उन्होंने निरन्तर बढ़ती आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वोट लेते वक्त भाजपा ने वादा किया कि महंगाई पर हम अंकुश लगायेंगे, परंतु हुआ इसके विपरीत पहले से ही महंगाई के चंगुल में फसें आमजन को मोदी और योगी की सरकार ने राहत देना तो दूर अब दूध, दाल,चावल,अस्पताल के कमरों आदि वस्तुओं पर GST लगाकर परेशान करने का काम किया हैं। यहाँ तक कि जीवन रक्षक दवाओं के मूल्यों में भी काफी वृद्धि कर दी गयीं हैं। विनय जी ने भाजपा के कार्यों की आलोचना करतें हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मोदी, योगी के जनविरोधी गतिविधियों का सड़क से सदन तक विरोध करेंगी।
पत्रकार वार्ता के दरम्यान ही विनय पटेल ने पंचायत प्रकोष्ठ का विस्तार करतें हुए, वाराणसी निवासी जे.पी. दुबे को प्रदेश उपाध्यक्ष, वाराणसी के अजगरा निवासी डॉ सुभाष वर्मा को प्रदेश सचिव मनोनीत किया । साथ ही आज इसी दौरान विभिन्न दलों के कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलायी गयी। जिसमें प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र चौरसिया (जिला अध्यक्ष भागीदारी पार्टी), गणेश चौरसिया (महानगर अध्यक्ष जनहित किसान पार्टी), अमरनाथ चौरसिया (संगठन मंत्री जनहित किसान पार्टी), राकेश चौरसिया (अध्यक्ष युवा मोर्चा,राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी) और इनके समर्थक।
प्रेस वार्ता में इसके अतिरिक्त नि. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, अखिलेश पांडेय, पल्लवी वर्मा मौजूद थीं।
वाराणसी सूखाग्रस्त घोषित हो, तहसील पर किसानों का धरना प्रदर्शन
किसानों ने रैली निकाल सरकार से लगाई मुआवजा देने व कर्ज माफी की गुहार
Varanasi (dil india live). लोक समिति व ग्राम प्रधान संघ आराजी लाइन के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ो किसानों ने वाराणसी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की माँग को लेकर तहसील राजातालाब में धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने उपजिलाधिकारी को माँग पत्र सौपा और वाराणसी जिले को अविलम्ब सूखा घोषित किये जाने की माँग किया। आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गाँव से आये आक्रोशित किसानों ने राजातालाब बाजार से रैली निकालकर तहसील राजातालाब के गेट पर पहुँचे। तहसील के मुख्य गेट पर खड़े होकर किसानों ने अपनी मांग को लेकर खूब नारे लगाये। बाद में किसानों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जिले को सूखे की माँग लेकर अविलम्ब कार्यवाही की माँग किया। धरने में शामिल किसानों ने कहा कि जुलाई माह बीतने के कगार पर है और यह महीना बिन बरसात के गुजरने वाला है बारिश नही हो पाने के वजह से जिले के किसान ज्वार, तिल, मक्का, सब्जी, अरहर आदि की फसल के अलावा धान की रोपाई नहीं कर पाए। बारिश का इंतजार करते करते धान की नर्सरी अब खराब हो गयी है। किसान भुखमरी के कगार पर है पर ऐसी दशा में शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ तमाशा देख रहा है।
ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहाँ किसान परेशान है, वही बिजली विभाग व बैंक अधिकारियों द्वारा संकट की इस स्थिति में भी किसानों को परेशान कर उनके ट्रैक्टर आदि खींचे जा रहे हैं जिसे तत्काल रोका जाए। बकाया वसूली भी स्थगित करने की मांग की।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि बरसात नही होने के कारण जिले के तमाम किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अभी तक किसानों को उचित मुआवजा की घोषणा नहीं किया गया। भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने माँग किया कि फसलों की हुई क्षति भरपाई के लिए पीड़ित किसानों को प्रति बीघा बीस हजार रुपये की दर से क्षतिपूर्ति दी जाए। सभी तरह की लगान व अन्य राजस्व वसूली पर रोक लगायी जाय। किसानों के कर्जे व बिजली बिल माफ किया जाय। बच्चों के स्कूल फीस माफ किया जाय, असंगठित खेतिहर मजदूरों को मुआवजा व मनरेगा में काम दिया जाय। नहर में अविलम्ब पानी छोड़ा जाय। 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति किया जाय। पर्यावरण रक्षा जल संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी जाय।
धरने में मुख्यरूप से ग्राम प्रधानसंघ अध्यक्ष मुकेश कुमार, रामबाबू पटेल ग्रामप्रधान गजापुर, विजय पटेल ग्रामप्रधान कचनार, दिलीप पटेल ग्राम प्रधान कुरुसातो, एडवोकेट सर्वजीत भारद्वाज, संतोष यादव ग्रामप्रधान दीपपुर, राजेन्द्र पटेल ग्रामप्रधान चंदापुर, चंद्रजीत ग्रामप्रधान धानापुर, प्रकाश यादव ग्रामप्रधान कृष्णदत्तपुर, सरोज,लालमन, सुरेन्द्र, दिलीप, श्रीप्रकाश, महंगू, अमित, अनीता, सोनी, आशा, श्यामसुन्दर मास्टर पंचमुखी सुनील मुन्नी, बिंदु,रमावती, सीता, श्यामदेई, सुरजा, कुमारी, वित्तन, अंजु आदि लोग शामिल रहे। रैली का नेतृत्व नन्दलाल मास्टर, संचालन प्रधानसंघ अध्यक्ष मुकेश कुमार और अध्यक्षता ग्रामप्रधान कृष्णदत्तपुर प्रकाश यादव ने किया।
वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। डाकघरों में जन सामान्य की सुविधा के लिए तमाम नई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का लाभ भी उठा सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के 1699 डाकघरों में उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2% व 1.5% का प्रीमियम अदा करना होगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके अलावा डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग ई-श्रम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं, जो कि पूर्णतया निःशुल्क है। इस हेतु 16 से 59 साल तक की उम्र होनी चाहिये। पंजीकरण के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड साथ लाना होगा।
श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद के अधीन सभी डाकघरों में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और ई-श्रम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसका फायदा अधिकाधिक लोगों तक पहुंच सके।
वाराणसी 10 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। किसान न्याय रैली को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा इंडियो एयरलाइंस के विमान से रविवार को वाराणसी पहुंचीं। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुईं। यहां से दर्शन-पूजन के बाद दुर्गाकुंड में मां कूष्मांडा मंदिर पहुंचीं। जगतपुर में पार्टी की किसान न्याय रैली में को संबोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर में किसानों से मिलने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अभी तक नहीं गए। दुनिया के कोने-कोने तक पीएम घूम सकते हैं, देश-देश भ्रमण कर सकते हैं लेकिन अपने देश के किसानों से भेंट करने नहीं जा सकते। किसान आन्दोलन में अब तक 600 किसानों की मौत हुई लेकिन अभी भी आंदोलन जारी है क्योंकि किसानों को पता है कि हमारे फसल की कीमत उचित नहीं मिलेगी।
सब पूंजीपतियों के हाथ में चला जायेगा
सबकुछ पूंजीपतियों के हाथ में चला जायेगा। मोदी जी ने आंदोलन कर रहे किसानों को आन्दोलन जीवी कहा, आतंकी कहा। योगी ने किसानों को उपद्रवी कहा। लखीमपुर में देखा कि देश 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया। पीड़ित किसानों ने न्याय की मांग की। मैं रात में वहां जाने की कोशिश की तो पुलिस की घेरेबंदी कर मुझे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन अपराधी को पकड़ने को पुलिस नहीं भेजा गया। आरोपी को पुलिस ने निमंत्रण दिया, इतिहास में कभी आपने देखा और सुना नहीं होगा।
आजादी का अमृत महोत्सव जो मनाया जा रहा है वो आजादी हमें किसानों ने दिया है, किसान के बेटों ने दिया है। पुलिस प्रशासन विपक्ष के नेताओं को रोकने की कोशिश की।पीड़ित परिवार को नजरबंद किया गया। अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है। जिसके बेटे ने ऐसा काम किया उसको बचाने का काम सरकार कर रही है। जो सीएम लखीमपुर जा सकते थे वे उनके हाथ पकड़ने और आंशु पोछने नहीं पहुंचे। इस सरकार में न दलित सुरक्षित हैं, न अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं, न महिला सुरक्षित हैं, न नौजवान सुरक्षित हैं। इस देश में केवल प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उनसे जुड़े लोग और उनके खरबपति मित्र सुरक्षित हैं।
रुपया नहीं न्याय चाहिए
प्रियंका ने कहा कि जो मैंने दो वर्षों में देखा उसका जिक्र कर रही हूं। सोनभद्र में नरसंहार हुआ जिसमें 13 लोगों को मारा गया, जब मैं मिलने गयी तो बहुत कष्ट हुआ। लोग मुझसे बोले मुझे रुपये नहीं न्याय चाहिए। उसके बाद मैं उन्नाव में गयी वहां भी इसी तरह का घटना हुआ। उस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा से जुड़े लोग शामिल थे। कोरोना के समय सरकार मदद नहीं की। अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गया था, लोग काफी परेशान हुए। कोरोना के समय रिपोर्ट आई कि हर जगह समस्या है। सरकार ने मदद नहीं की उसके बाद हाथरस कांड हुआ जिसमें एक बेटी को न्याय नहीं मिला। एक पिता से उसके बेटी का दाह संस्कार नहीं करने दिया गया। मुझसे परिवार ने बोला था कि दीदी न्याय चाहिए।
प्रियंका ने कहा कि अपने अंतरतम में झांकिए एक सवाल पूछिये। तरक्की आयी है। विकास आपके द्वार आया कि नहीं। जीवन में तरक्की नहीं हुई तो मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर सरकार को बदलिए। जो आपको आतंकवादी कहते हैं उनको न्याय देने के लिए मजबूर करिये, कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते हैं। हमें जेल में डालिये, कुंचलिये लेकिन जबतक न्याय नहीं मिलेगा हम लड़ते रहेंगे, लड़ते रहेंगे, लड़ते रहेंगे। चुनाव की बात नहीं है, अब देश की बात है।समय आ गया है अब। ये देश आपका देश है इस देश को कौन बचाएगा,आप किसान हो इस देश की आत्मा हो। जो आपको आंदोलनकारी कहते है उनको न्याय के लिए मजबूर करिये। कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते। हम कांग्रेस के कार्यकर्ता है हमें कोई चुप नहीं करा सकता। कोरोना के समय तमाम छोटे व्यपारी को रोजगार बंद करना पड़ा। सरकार ने राहत नहीं दी। प्रधानमंत्री ने दो हवाई जहाज खरीदे। एक हवाई जहाज आठ हजार करोड़ के खरीदे। अपने दोस्तों को बेच दी एयरलाइन। 16 हजार करोड़ का दो हवाई जहाज खरीद और अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने पूरी एयर इंडिया को 15 हजार करोड़ में ही अपने पूंजीपति और खरबपति मित्र को बेच दी।
बिजली नहीं मिल रही, बिजली का बिल मिल रहा
बिजली नहीं मिल रही है, फिर भी बिजली के बिल मिल रहे हैं, क्या पीएम ने ये देखा है? खेती किसानी के सामानों पर भी सरकार ने जीएसटी लगाया है। पेट्रोल, डीजल महंगा है 1000 से ऊपर रसोई गैस काम दाम। प्रियंका ने कहा कि ने मुझे बताया की, किसी ने एमए, किसी ने बीए, किसी ने इंजीनियरिंग और उसमें ही कुछ ऐसे ही पढ़े लिखे लोग सफाईकर्मी थे। यह बताता है कि बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारी चरम पर है। लखनऊ की बस्ती में गई थी। योगी जी ने सफाई करने वालों के प्रति अपशब्द कहे।2.35 से 3.04 तक करीब आधे घंटे तक चला प्रियंका का संबोधन। अंत में लोगों को धन्यवाद देते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। जय माता दी, जय हिंद, जय किसान, जय जवान, जय हिन्द के नारे से खत्म हुआ प्रियंका का संबोधन। प्रियंका अब वापस बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।
इनकी रही खास मौजूदगी
छत्तीसगढ़ के सीएम भपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना, अजय कुमार लल्लू, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पीएल पुनिया, इमरान प्रतापमढ़ी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, नदीम जावेद,डा. ज़फरुल्लाह ज़फर, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, राघवेन्द्र चौबे, सतीश राय, मुनाज़िर हुसैन मंजू, सतीश चौबे, अफसर खां, हाजी ओकास अंसारी, सलीम खां, सीता राम केसरी, रमज़ान अली, अफज़ाल अंसारी, हसन मेहंदी कब्बन, बेलाल अहमद, सैयद फसाहत हुसैन बाबू, कुशल रौशनी जायसवाल, शकील अहमद जादूगर आदि मौजूद थे।