पहली ही बारिश जनजीवन कर गई प्रभावित, घंटों जल जमाव, बिजली भी हुई गुल
सरफराज अहमद
Varanasi (dil India live). काशी में पहली बार एक ही बार में दो घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली तो तमाम दुश्वारियां भी उठानी पड़ी। शाम में शुरू हुई बारिश न जहां ठेले-खोमचे वालों समेत ज्यादातर दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर असर पड़ा वहीं नगर निगम के साथ साथ बिजली विभाग की भी सक्रियता की पोल खुल गई। बनारस में पहली ही तेज बारिश ने नगर को जलमग्न कर दिया इसके चलते घंटों बरसात का जहां पानी लगा रहा वहीं जिस इलाके में पानी लगा रहा वहां बिजली भी घंटों काट दी गई इसके चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी न भर पाने से हुई।
इस दौरान समस्त फीडरों से बिजली आपूर्ति तकरीबन साढ़े तीन घण्टे से ज्यादा देर तक ठप रही। उपभोक्ताओं ने फोन करके जाना तो पता चला बारिश के कारण कहीं फ़ॉल्ट है, बारिश रुकने के बाद ही पट्रोलिंग सम्भव होगी तभी निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी। बारिश रुकने के एक घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया मगर न तो बिजली के फ़ॉल्ट का ही पता चल सका और न ही जल निकासी का प्रबंधन ही हुआ। इस दौरान दुकानों से लेकर मकान और बुनकरों के करघों तक में पानी घुस गया जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
वाह रे स्मार्ट काशी !
नई सड़क पर भरे पानी से बिजली विभाग के पैनल डूबे हुए थे। बेनिया उपकेंद्र के कर्मचारी का कहना है की रिस्क नही ले सकते जब पानी निकल जायेगा तभी लाइट चालू होगी।
समाचार लिखे जाने तक कई इलाकों में बिजली गुल थी और बरसात का पानी लगा हुआ था। उसी पानी में लोग जद्दोजेहद करते दिखाई दिए। इस दौरान कोई नगर निगम को तो कोई बिजली विभाग को अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा था।