Main लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Main लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 जून 2025

Varanasi Main Barsat के चलते थोड़ी राहत ज्यादा दुश्वारियां

पहली ही बारिश जनजीवन कर गई प्रभावित, घंटों जल जमाव, बिजली भी हुई गुल



सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). काशी में पहली बार एक ही बार में दो घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली तो तमाम दुश्वारियां भी उठानी पड़ी। शाम में शुरू हुई बारिश न जहां ठेले-खोमचे वालों समेत ज्यादातर दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर असर पड़ा वहीं नगर निगम के साथ साथ बिजली विभाग की भी सक्रियता की पोल खुल गई। बनारस में पहली ही तेज बारिश ने नगर को जलमग्न कर दिया इसके चलते घंटों बरसात का जहां पानी लगा रहा वहीं जिस इलाके में पानी लगा रहा वहां बिजली भी घंटों काट दी गई इसके चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी न भर पाने से हुई।

इस दौरान समस्त फीडरों से बिजली आपूर्ति तकरीबन साढ़े तीन घण्टे से ज्यादा देर तक ठप रही। उपभोक्ताओं ने फोन करके जाना तो पता चला बारिश के कारण कहीं फ़ॉल्ट है, बारिश रुकने के बाद ही पट्रोलिंग सम्भव होगी तभी निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी। बारिश रुकने के एक घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया मगर न तो बिजली के फ़ॉल्ट का ही पता चल सका और न ही जल निकासी का प्रबंधन ही हुआ। इस दौरान दुकानों से लेकर मकान और बुनकरों के करघों तक में पानी घुस गया जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

वाह रे स्मार्ट काशी !

नई सड़क पर भरे पानी से बिजली विभाग के पैनल डूबे हुए थे। बेनिया उपकेंद्र के कर्मचारी का कहना है की रिस्क नही ले सकते जब पानी निकल जायेगा तभी लाइट चालू होगी।

समाचार लिखे जाने तक कई इलाकों में बिजली गुल थी और बरसात का पानी लगा हुआ था। उसी पानी में लोग जद्दोजेहद करते दिखाई दिए। इस दौरान कोई नगर निगम को तो कोई बिजली विभाग को अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा था।










गुरुवार, 26 जून 2025

Varanasi Main Kisan आंदोलन के 20 वें दिन में किसानों ने क्या किया

भूमि अधिग्रहण के विरोध के बीच किसानों ने शाहू जी महाराज की मनाई जयंती


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी व आसपास के गाँवों में अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन 20 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। यहाँ स्थित एक बाग में किसानों ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनाई। पूर्वांचल किसान यूनियन की ओर से चल रहे धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे शिद्दत से स्मरण किया गया। संचालन कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया।


धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि यहां प्रशासन लगभग एक हजार से अधिक एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है जो पूरी तरह से गैरवाजिब और जबरन किया जा रहा है। सरकार ने पहले भी हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड और स्टेडियम निर्माण के नाम पर हमारी जमीन ली है। अब अर्बन टाउनशिप स्पोर्ट्स सिटी और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारी जमीन जबरन छीनना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। अगर जबरदस्ती हुई तो हम जान देने को तैयार हैं। पहले भी बहुत कुछ दे चुके हैं, अब और नहीं।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को नहीं रोका तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका साफ कहना है कि ज़मीन हमारी है और इसे छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल किसानों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा हैं, लेकिन चेतावनियों के मद्देनजर प्रशासन के लिए यह एक गंभीर संकेत है। देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।


धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। अन्त में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने दिया। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

डा. राजेन्द्र सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, गणेश शर्मा, रामदुलार, रमेश वर्मा, अवधेश, रणजीत, राकेश, विरेंद्र बौद्ध, रामचंद्र, रामनाथ, भाईराम, आशा पटेल, रामनरेश, विनोद, सत्यनारायण, राम नारायण, जयप्रकाश, कल्पनाथ गोस्वामी, जियाराम पटेल, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

बुधवार, 25 जून 2025

Varanasi Main Rathyatra मेले में आज से रहेगा रूप डायवर्ट

यहां देखिए रूट डाइवर्जन किधर रहेगा, किन रास्तों पर न जाए

26 जून 2025 से 30 जून 2025 तक रथयात्रा मेले पर यातायात डायवर्जन


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रथयात्रा मेला 26 jun से 30 jun तक चलेगा। मेलें में होने वाली भीड़ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए महानगर में सुगम यातायात के निमित्त यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किये जाने का निर्णय यातायात पुलिस ने लिया है।इस दौरान निम्न आदेश दिया गया है 

1. बी0एच0यू0 भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो आकाशवाणी होते हुये महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

3. सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहॉ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

5. सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा।

6. एम्बुलेंस एवं शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

7. यह डायवर्जन व्यवस्था दिनांकः 26.06.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक दिन अपरान्ह 16.00 बजे से प्रातः 03.00 बजे तक लागू रहेगा।

भारी वाहनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध 

1. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक आना है, वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर मुढ़ैला होते हुए मण्डुवाडीह तक आ सकते हैं।

2. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक आना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियॉं, चॉंदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते हैं।

3. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-इन्ट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. मण्डुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा।