Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Varanasi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main मनाया गया झूलेलाल चोलिया महोत्सव

सिंधी महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, अस्सी घाट पर विसर्जन संग हुआ समापन

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। झूलेलाल चालिया महोत्सव के अवसर पर शनिवार को सोनिया स्थित अशोकनगर झूलेलाल मंदिर से महिलाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिर पर बहाराणा और कलश लिए महिलाएं भक्तिमय अंदाज में नाचती-गाती हुई चल रही थीं। यात्रा में जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया, भजन-कीर्तन हुए और श्रद्धालुओं ने झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाए।

यात्रा अशोकनगर  से प्रारंभ होकर अमर नगर, सिंधु नगर, मौलवीबाग और शिवाजी नगर होते होकर अस्सी घाट पहुंची। यहां बहराणा (पंचमुखी आटे के दिये), जिसमें मेवा, लौंग और इलायची मिश्रित थे, उसे परम्परागत रूप से विधि-विधान से विसर्जन किया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और माहौल भक्तिमय तथा उल्लासपूर्ण बना रहा। महिलाओं ने भगवान झूलेलाल से समाज में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। जिसमें मुख्य रूप से झूलेलाल चालिया महोत्सव की मुख्य आयोजक बबनी कुकरेजा, पलक, ताराचंद, शुभम, आरती, कनक, प्रिया, कोमल, मंजू, सीमा, कविता, करिश्मा, देवेंद्र दोडवानी, श्रीचंद पंजवानी, मोती सहता आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main “Avenues in Clinical Psychology” पर हुआ व्याख्यान

मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और संतुलित जीवन जीने की दी गई सीख

क्लिनिकल साइकोलॉजी मानव विकास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का माध्यम

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में “Avenues in Clinical Psychology” विषय पर व्याख्यान-सह-संवाद सत्र का आयोजन किया गया। आयोजन प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणादायी शब्दों से हुआ। उन्होंने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और संतुलित जीवन जीने की सीख दी।

मुख्य वक्ता प्रो. राकेश कुमार त्रिपाठी, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, जेरियाट्रिक मानसिक स्वास्थ्य विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने क्लिनिकल साइकोलॉजी के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र केवल असुविधाजनक, अक्षम और अनुचित व्यवहार के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव विकास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का माध्यम भी है। उन्होंने गैर-औषधीय उपचार, मनोचिकित्सा, और सटीक निदान की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही छात्रों को बीए, एमए और एमफिल जैसी शैक्षिक राहों तथा मान्यता प्राप्त संस्थानों के महत्व की जानकारी दी।


सत्र में लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने संदेह दूर किए। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ्रा सिन्हा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजू लता सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. रामप्रसाद सोनकर, डॉ. शशि प्रभा कश्यप तथा  डॉ. अंशु शुक्ला आदि व्यवस्था संभाले हुए थी।

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

Happy Independence day: Varanasi Main शान से लहराया तिरंगा

जोश-खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम 

गाँधी मेमोरियल स्कूल सुन्दरपुर में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम 

Varanasi (dil India live). जश्ने आजादी की बनारस में हर तरफ धूम रही। सभी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में 15 अगस्त को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी मेमोरियल स्कूल द्वारा आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का महान महोत्सव पर विविध प्रकार के आयोजन किये गये। 

सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में सुबह 8:45 बजे पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कश्यप द्वारा सम्पन्न हुआ। इसके साथ बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भहुआ, जिसमें अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की लड़ी लगी रही जो अनवरत चलती रही। इस अवसर पर नृत्य, संगीत, कविता-पाठ, भाषण अंग्रेजी, हिन्दी के साथ बच्चों द्वारा काफी मनोरंजक, उत्साहपूर्ण, एवं मनभावक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अत्यन्त मनमोहक एवं उत्साहवर्धक रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक अभिजीत सिंह व उपप्रबन्धक स्नेहा सिंह के साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक, अध्यापिकायें तथा विद्यालय के को-आर्डिनेटर रमेश सिंह एवं सुपरिटेन्डेन्ट अंजली उपाध्याय की मौजूदगी बनी रही। कार्यक्रम का समापन तथा धन्यवाद ज्ञापन अन्जली उपाध्याय द्वारा किया गया।


आरडीएम कान्वेंट स्कूल


आरडीएम कान्वेंट स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चों द्वारा एक शानदार तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली बीएलडब्लू, भिखारीपुर, नेवादा होते हुए न्यू कालोनी विद्यालय में आकर संपन्न हुई। इसके बाद विद्यालय में झंडारोहण एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार, प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार राम एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवमंगल राम ने किया।

चर्च ऑफ़ बनारस

15 अगस्त को चर्च ऑफ़ बनारस पिलग्रिमिनेशन कैंपस में 10:30 बजे झंडा फहराया गया। मुख्य अतिथि अजय दत्ता थे । चर्च बनारस के पादरी रेव बी एन जॉन और कलीसिया के सभी मेम्बर्स ने जोश व उल्लास के साथ आयोजन में उपस्थित होकर आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य व नाट्य की प्रस्तुति की गई एवं भाषण से देश की आजादी का वर्णन किया गया। इस मौके पर सुजान, हेमंत, विकास, मिलन, खुशबू आदि ने अहम भूमिका निभाई।


लीनेस क्लब वाराणसी सुरभि

लीनेस क्लब वाराणसी सुरभि द्वारा वीना मेहरोत्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इंपीरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रमन लता अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान लीनेस सदस्यों ने भी गीत गाकर सुंदर प्रस्तुति दी। रानी लक्ष्मीबाई एवं अहिल्याबाई होल्कर का जीवंत नाट्य प्रस्तुत करके बच्चों ने सब में एक जोश और उमंग भर दिया।

लीनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया लीनेस क्लब द्वारा 200 बच्चों को मिठाई और केक बांटा गया। लीनेस क्लब से क्षमा अग्रवाल, शशि मेनन, अरूणा श्रीवास्तव, श्रीति शर्मा, प्रतिभा मेहरोत्रा, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित थी।



डीएवी में धूमधाम से मना आजादी का जश्न

वाराणसी।  डीएवी पीजी कॉलेज में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने तिरंगा फहराया। उसके बाद स्वतंत्रता के उत्सव में आजादी के प्रतीक स्वरूप तिरंगे गुब्बारें हवा में छोड़े गये। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर सभी ने तिरंगे को सलाम किया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल के निर्देशन में एनसीसी कैडैटों ने प्रबन्धक एवं प्राचार्य को परेड की सलामी भी दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

डीएवी इण्टर कॉलेज

79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज, वाराणसी, एवं नित्यानंद वेद विद्यालय में भी तिरंगा शान से लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार, परीक्षित सिंह, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, प्रदीप गुप्त, मोहम्मद शहीद सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं परिसर में ही स्थित नित्यानंद वेद महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस  

सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " के तत्वावधान में संजय गांधी नगर कॉलोनी बड़ी बाजार में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया तथा देश प्रेम से सरोबार नज्में भी पढ़ी गई। इस अवसर पर स्वच्छता, नशा से मुक्ति और मतदाता अभियान के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया।

            मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान और देश के कानून पर चलना होगा। सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर देश को आजादी दिलाई जिसमें देश के लाखों लाख लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमें धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी और साइंस की तालीम भी लेनी होगी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बनाएं हुए संविधान पर सभी लोगों को चलना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरोध में हम सब हमेशा खड़े रहते हैं। और आगे भी खड़े रहेंगे। अध्यक्षीय संबोधन में डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा। शिक्षा की ज्योति हर वर्ग हर संप्रदाय में फैलाना होगा तभी हम देश को और आगे की ओर ले जा सकते हैं, आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को याद करें और उनकी बातों को अपनाएं।


ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से हाजी सलमान बशर, अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम,महासचिव हुरमतुल हसन नन्हे, सचिन मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकराम, सलाहकार मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, हाजी मोइनुद्दीन, अकबर बशर, जावेद,जीशान इत्यादि थे।



टीपू सुल्तान क्लब में झंडारोहण 

स्वतंत्रता दिवस की 79 वां वर्षगांठ पर टीपू सुल्तान क्लब द्वारा छत्तातले नारियल बाजार में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में वरिष्ठ नेता व पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए। इस दौरान मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने की।



लायंस क्लब वाराणसी सिटी

लायंस क्लब वाराणसी सिटी द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस समारोह क्लब की स्थाई परियोजना लायन शिशु विहार स्कूल, नई बस्ती, पांडेपुर में शुक्रवार को प्रातः धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी दिनेश गर्ग एवं उपाध्यक्ष लायन मनीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान की नाटिका का छात्रों द्वारा भावुक मंचन रगों में जोश भर गया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले समस्त 40 बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये स्मृतिचिन्ह एवं विगत वर्ष में कक्षा में आये प्रथम व द्वितीय विद्यार्थियों का सम्मान स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। 450 बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। दिनेश गर्ग ने छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागृत करते हुए स्वच्छता एवं स्वदेशी सामान के उपयोग करने का आवाहन किया। खेलकूद में सहभागिता से शरीर स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनता है।शपथ दिलाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण, विश्वास एवं प्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भव्य और देशभक्ति के रंगों में सराबोर होकर मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में ध्वजारोहण तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जहां कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कुलपति ने बीएचयू समुदाय के कल्याण के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। प्रोफेसर चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा वर्तमान हमारे संस्थापकों की महान विरासत का ऋणी है, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए। उन्होंने कहा, “हमें इस विरासत से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प करना चाहिए कि देश और उसके हित हमारे लिए सर्वोपरि रहेंगे।” कुलपति ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम ने एकजुट किया था, और उनके लिए न क्षेत्र, न धर्म, न भाषा - कुछ भी मायने नहीं रखता था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “हम भारतीय हैं और यही हमारी सच्ची पहचान है, बाकी सब गौण है।” 
संस्थागत मूल्यों को सुदृढ़ करना
बीएचयू समुदाय को अपने संदेश में कुलपति ने सभी हितधारकों के बीच नियमित संवाद और संपर्क की महत्ता बताई, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके और साझा लक्ष्यों की प्राप्ति हो। उन्होंने कहा, “काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छवि को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें बीएचयू की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।”
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति ने बीएचयू समुदाय के हित में कई घोषणाएं कीं, विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरा परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा और इस वर्ष के अंत तक 72 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी सिस्टम लगा दिये जाएंगे।
कुलपति ने एक और महत्वपूर्ण पहल की जानकारी देते हुए बताया कि "नमस्ते बीएचयू" ऐप में एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय का कोई भी सदस्य किसी आपात या संकट की स्थिति में अपनी Real Time Location विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ साझा कर सकेगा, जिससे त्वरित मदद और प्रतिक्रिया संभव होगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा का परीक्षण पूरा हो चुका है और यह सुविधा 31 अगस्त से पहले चालू हो जाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय के सदस्यों से नमस्ते बीएचयू ऐप का अधिकतम उपयोग करने की अपील की ताकि वे सूचित रहें, प्रक्रियाओं में समय और ऊर्जा बचा सकें और शिकायतों का शीघ्र समाधान पा सकें।
नॉन-नेट फेलोशिप का समय पर वितरण
नॉन-नेट अध्येतावृत्ति के समय पर भुगतान की पीएचडी शोधार्थियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान की दिशा में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय एक समयबद्ध व्यवस्था लागू करने जा रहा है। प्रस्तावित प्रणाली के अनुसार, जो शोधार्थी उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक मानकों को पूरा करेंगे, उनकी फेलोशिप राशि प्रत्येक माह की पहली तारीख को उनके खाते में भेज दी जाएगी।
उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
 कुलपति ने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को चिन्हित, सम्मानित और पुरस्कृत करने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने शैक्षणिक और शोध कार्यों से विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पीएचडी शोधार्थियों के उत्कृष्ट थीसिस को दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जाए ताकि शोध में और अधिक प्रभावी कार्य को प्रोत्साहन मिले।
प्रो. चतुर्वेदी ने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय जल्द ही कक्षाओं की कमी की समस्या का समाधान निकालेगा, जिससे NEP सुदृढ़ तरीके से लागू हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि बीएचयू की शक्ति, उपलब्धियां और सफलताओं को व्यापक रूप से प्रचारित किया जाना चाहिए, ताकि विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि और अधिक मजबूत हो सके। कार्यक्रम में सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और संगीत एवं मंच कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ऐतिहासिक मालवीय भवन में महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू परिवार के साथ मिलकर महामना को श्रद्धांजलि दी और मालवीय भवन परिसर में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी—कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आराक्षाधिकारी प्रो. एस. पी. सिंह, परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, मालवीय भवन के मानद निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल, शिक्षक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में भी तिरंगा फहराया। बीएचयू में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अध्ययन करते है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वैश्विक आकर्षण इसकी विशिष्टता का प्रमाण है और यह विविधता को समझने व आत्मसात करने का अद्भुत अवसर प्रदान करता है। कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान के सुंदर प्रस्तुतिकरण की सराहना की।
कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों से भी है। उन्होंने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि किस प्रकार हम जनहितकारी व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही कुलसचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें इस बात पर भी मंथन करना चाहिए कि कैसे बीएचयू को दुनिया के शीर्ष शिक्षण एवं शोध संस्थानों में स्थापित किया जा सकता है? 
विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों, संकायों और दक्षिणी परिसर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें छात्रों और शिक्षकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

कंपोजिट विद्यालय खानपुर


स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ  कंपोजिट विद्यालय खानपुर  विकास खंड चिरईगांव के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात रैली से हुआ। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम ग्रामप्रधान लालबहादुर सिंह पटेल एवम विदयालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कार्यक्रम में गांव के सम्मानित गण उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

वसंत कन्या महाविद्यालय से निकली रैली 



वसंत कन्या महाविद्यालय में 79th स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचो इकाइयों के द्वारा तथा उनके
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरोज उपाध्याय, डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव, डॉ वर्षा सिंह, डॉक्टर शशि प्रभा कश्यप, डॉ पूनम वर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण के उपरांत रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय उत्सव के महत्व को बताते हुए स्लोगन लिखकर, नारा बुलंद करते हुए तथा शहीदों को नमन करते हुए रैली का शुभारंभ किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव विद्यार्थियों को तिरंगे का महत्व बताते हुए सफल रैली की शुभकामनाएं दी।
 सभी इकाइयों के विद्यार्थियों के द्वारा अमृत काल में "हर घर तिरंगा" अभियान के अवसर पर हर घर झंडा वितरण तथा उसके महत्व को बताया गया। यह तिरंगा यात्रा भारत माता, हमारे महापुरूषों, क्रांतिकारी और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और समर्पण का प्रतीक है।

डर्बीशायर क्लब में झंडारोहण 

डर्बीशायर क्लब की ओर से स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर दालमंडी स्थित मिर्जा अच्छू कटरे में झंडा फहराया गया। झंडातोलन प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर शहनाई वादन जाकिर हुसैन एंड पार्टी ने शहीदों की याद में शहनाई वादन पेश किया। इस मौके पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने प्रभारी निरीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

थाना चौक के सभी चौकी प्रभारी, दालमंडी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान, भारत पांडेय, एलआईयू चौक सब इंस्पेक्टर को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। पुलिसकर्मी को तिरंगा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर शांति के प्रतीक कबूतर भी उड़ाये गये। इस मौके पर उपस्थित आगा कमाल, साबिर इलाही, नेहाल, प्रमोद वर्मा, मिर्जा असद,  मिर्जा सैफ, मिर्जा हारिस, जीशान हैदर, अब्दुल लतीफ, छोटे भाई, ईद-उल-जुहा आदि मौजूद थे।

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स ने किया रक्तदान


 

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवं बिड़ला हॉस्पिटल मछोदरी के संयुक्त तत्वावधान में तथा समाज सेवक स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल के स्मृति में अमृताशा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रक्त सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 60 लोगों ने पंजीकरण कराया और 26 लोग स्वास्थ्य के दृष्टि से सही होने पर रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा संचालन डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता सचिव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय ने किया। अनूप पाण्डे, रत्ना बागची, अश्वनी सिंह, जय प्रकाश मौर्या, नागेंद्र जायसवाल एवं विशाल गुप्ता, रितेश अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही।



मंगलवार, 12 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

छात्राओं को एंटी रैगिंग के महत्व व दुष्प्रभावों को लेकर  किया जागरूक

 Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी के तत्वाधान में एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई । सप्ताह के प्रथम दिन एंटी रैगिंग  के महत्व एवं इसके दुष्प्रभावों के संदर्भ में छात्राओं को जागरूक करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुआ। प्राचार्या रचना श्रीवास्तव ने  इस बात पर बल दिया कि रैगिंग एक संज्ञेय अपराध है और सभी विद्यार्थियों को इसका बोध होना चाहिए।महाविद्यालय के शैक्षणिक पर्यावरण को समरस बनाए रखने पर भी उन्होंने जोर दिया और कहा कि किसी भी प्रकार कि रैगिंग मानवता के खिलाफ ही होती है । 

कार्यक्रम का संचालन डॉ आर पी सोनकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता दीक्षित ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुमन सिंह, डॉ शशिकला,  डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ आशीष सोनकर,  डॉ मंजू कुमारी,  डॉ अखिलेश कुमार राय, डॉ अंशु शुक्ला,  डॉ सरोज , डॉ अनु, डॉ पूर्णिया, डॉ आरती आदि उपस्थित थी।

UP : Varanasi Main Bijli कर्मियों ने निजीकरण को आमजन के साथ बताया छलावा

निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध, निजीकरण की प्रक्रिया हो निरस्त

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले बिजली के निजीकरण के विरोध में आज आंदोलन के 258 दिन भी बनारस के सभी बिजलिकर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन।

इस दौरान वक्ताओ ने बताया कि बनारस के बिजलिकर्मियो सहित प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी के साथ जनप्रतिनिधियों और आमजनमानस ने एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि तमाम घोटालों से भरे निजीकरण की सारी प्रक्रिया बहुत ही संदेहास्पद है और यह व्यापक जनविरोधी निर्णय है जिसके पक्ष में कोई नही है।

वक्ताओ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण के पहले सरकार यह बताए कि स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्ष तक और  कितनी आर्थिक मदद करेगी सरकार। संघर्ष समिति ने कहा कि जिन शर्तों पर निजीकरण किया जा रहा है वही शर्तें सरकारी विद्युत वितरण निगमों पर लागू कर दी जाए तो सरकारी विद्युत वितरण निगमों का कायाकल्प हो जाएगा।

                विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सितंबर 2020 में जारी ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 2.2 (बी) में लिखा है कि जिस विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है अगर वहां औसत बिजली विक्रय मूल्य और औसत राजस्व वसूली में अधिक अन्तर है तो निजीकरण के बाद सरकार निजी विद्युत कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर बिजली आपूर्ति तब तक सुनिश्चित करेगी जब तक निजी कम्पनी मुनाफे में नहीं आ जाती। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की उक्त धारा के अनुसार सरकार यह स्पष्ट करे कि निजी कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर सरकार  कितने वर्ष बिजली आपूर्ति कराएगी और इस पर सरकार को कितने अरब रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।

        संघर्ष समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्युत वितरण निगमों के घाटे का सबसे बड़ा कारण बहुत महंगी दरों पर निजी विद्युत उत्पादन घरों से बिजली खरीद के करार है। यहां तक कि ऐसे करार भी हैं जिनसे बिना बिजली खरीदे प्रति वर्ष 6761 करोड रुपए फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार सरकार निजीकरण के बाद निजी घरानों को महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट के एवज में सब्सिडाइज्ड बल्क पावर सप्लाई करेगी और इसका  खर्चा सरकार उठायेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सब्सिडाइज्ड बल्क सप्लाई का प्रतिवर्ष कितना खर्चा आएगा और यह कितने वर्ष तक जारी रखा जाएगा । 

          इसके अतिरिक्त सरकार निजी घरानों को किसानों, बुनकरों आदि को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि भी देगी और सरकारी विभागों का बिजली राजस्व का बकाया भी देगी जो अभी सरकारी विद्युत वितरण निगमों को नहीं दे रही है।   

      संघर्ष समिति ने कहा कि इसके अलावा स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (ई) के अनुसार निजी कंपनियों को क्लीन बैलेंस शीट दी जाएगी और घाटे तथा  देनदारियों का सारा उत्तरदायित्व भी सरकार लेगी। 

       संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (एफ)  के अनुसार सरकार 05 से 07 वर्ष तक या और अधिक समय तक निजी घरानों को वित्तीय सहायता भी सरकार  देगी  और यह सहायता तब तक देती रहेगी जब तक निजी कंपनियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाए और मुनाफा न कमाने लगे। संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र ₹1 प्रतिवर्ष की लीज पर दी जाएगी। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और अन्य स्थानों पर जिनका निजीकरण किया जा रहा है जमीन बेशक कीमती है उसे मात्र ₹1 की लिस्ट पर दिए दिया जाना कौन सा रिफॉर्म है ?

       संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यही सब करना है तो  सरकारी क्षेत्र के विद्युत वितरण निगमों को लगातार सुधार के बाद कौड़ियों के मोल बेचने की जरूरत क्या है ?

    सभा को सर्वश्री ई. रामाशीष, ई. प्रदीप कुमार, अंकुर पाण्डेय, सरोज भूषण, पंकज यादव, मो. सलाम, उमेश यादव, लालू, बृजेश यादव, पंकज यादव, धनपाल सिंगज, भैयालाल, रामजी भरद्वाज, मनोज यादव, रोहित कुमार, अजय तिवारी, अनुनय पाण्डेय, विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया।

सोमवार, 11 अगस्त 2025

DAV PG College Varanasi में एनसीसी की भर्ती बुधवार को


Varanasi (dil India live)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में बुधवार को NCC की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी 4/89 1 प्लाटून के लेफ्टिनेंट मोहम्मद शहीद ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को मातृ संस्था आर्य विद्या सभा काशी के मैदान में NCC की भर्ती प्रकिया की जाएगी, जहाँ 89 यूपी बटालियन के लिए डीएवी इंटर कॉलेज के 135 तथा कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज के 40 कैडेट्स का चयन किया जाएगा। बीएचयू NCC के कमांडिंग ऑफिसर रोशन वर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

UP: Varanasi K Dharmendra Pandey राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष

धर्मेन्द्र को जिलाध्यक्ष वाराणसी में मनोनीत किए जाने पर हर्ष 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गौ माता के संरक्षण के लिए बनाई गई राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान द्वारा आज वाराणसी के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय को वाराणसी जिले का सेना का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उनका यह मनोनयन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम तिवारी की स्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान ने किया है। 


धर्मेन्द्र पांडेय को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा से बनारस के लोगों में हर्ष व्याप्त है। धर्मेंद्र पांडेय इसके अलावा शहर के कई समाजसेवी संगठनों सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा के वर्तमान में पदाधिकारी भी है। राष्ट्रीय गौ रक्षक  सेना के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर वाराणसी के तमाम समाजसेवी व्यापारियों व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main 11 अगस्त को उठेगा अंगूरों वाला ताबूत

जियारत को पहुंचेगी शहर भर की खवातीन, 43 वें साल भी होगी मजलिस

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में 11 अगस्त को डॉ नुजहत फातमा और नौशीन फातमा की अगुवाई में 8 वे इमाम अली रज़ा की शहादत पर ग़म मनाने के लिए मजलिस का आयोजन होगा और उसके बाद अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इसे अंगूरों वाला ताबूत इसलिए कहते हैं कि इमाम रज़ा को जालिमों ने धोखे से अंगूर में ज़हर मिला कर खिलाया था जिसे १२४५ साल पहले उनकी शहादत हुई थी। इमाम का आलीशान रौजा ईरान के मशहद प्रांत में स्थित है। उनकी शहादत की याद में मजलिस का आगाज 1 बजे दिन में मोहतरमा माहे तलत और कनीज फातमा की तिलावत से होगा। इस मौके पर अनाया फातमा अल्लाह के नाम से मजलिस का आगाज़ करेंगी तो सोजख्वानी और मर्सिया तज़ीन फातमा और मेहरीन फातमा करेंगी। मजलिस को खिताब करने के लिए नौगांवां सादात अमरोहा से तंजीम आब्दी नौगांवां सादात (दिल्ली) रौनक अफरोज होंगी।

मजलिस के समापन पर हाय इमाम रज़ा की सदाओं के साथ अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान की बड़ी बेटी जरीना फातमा जो पिछले ४२ सालों से लगातार नोहा पढ़ रही हैं अपने सहयोगियों के साथ नोहाख्वानी पेश करेंगी। नोहा पेश करने के लिए शिखा फातमा, गुड़िया फातमा, इमरोज़ फातमा भी मौजूद रहेंगी। दर्द भरे नौहो की बोल पर जोरदार मातमों का ख़्वातीन नज़राना पेश करेंगी।इस अवसर पर विशेष रूप से नोहख्वानी करने के लिए अंजुमन अंसारे हुसैनी अवामी बड़ी बाजार दोषीपुरा को आमंत्रित किया गया है।

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के Students के लिए करियर सेमिनार

रिटेल एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां की गई साझा

Varanasi (dil India live). IMARTICUS Learning एवं मार्गदर्शन व परामर्श प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण एवं नियुक्ति प्रकोष्ठ , वसंत कन्या महाविद्यालय कामछा के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न अवसरों और आवश्यक कौशल (Skills) से अवगत कराना था। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ने रिटेल बैंकिंग एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी गहन जानकारी साझा की गई।


उन्होंने रिटेल बैंकिंग में कस्टमर सर्विस, अकाउंट मैनेजमेंट, लोन प्रोसेसिंग, डिजिटल बैंकिंग ऑपरेशंस और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की समझ के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े फाइनेंशियल एनालिसिस, मार्केट रिसर्च, मर्जर एवं एक्विज़िशन, कैपिटल मार्केट्स तथा रिस्क मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न पूछे और उद्योग के वास्तविक परिदृश्य से जुड़ी जानकारियों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के अवसरों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करने हेतु मार्गदर्शन देना था।


कार्यक्रम आयोजक डॉ कल्पना आनंद ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ शांता चैटर्जी ने छात्राओं को अपने करियर निर्माण के लिए ऐसे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में दोनों प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ अन्य अध्यापकगण और अमरजीत की भी सक्रिय भागीदारी रही ।

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main जनाबे सकीना की ताबूत की ज़ियारत को उमड़ा हुजूम

मजलिस में, या सकीना या अब्बास... की गूंजी सदाएं आंसुओं का पेश हुआ नजराना

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आज ५ अगस्त (१० सफ़र १४४७ हिजरी) को शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की ४ साल की बेटी जनाबे सकीना का ग़म मनाते हुए उनकी शहादत को याद किया। दरगाहे फातमान में मातमी अंजुमन जव्वादिया के जेरे इंतजाम सौ साल से भी पुराना ताबूत का जुलूस निकाला गया। ताबूत की जियारत करने के लिए मर्द व खवातीन का हुजूम उमड़ा हुआ था। या सकीना या अब्बास की सदाओं से फिज़ा गमगीन हो गई। नोहा और मातम के साथ लोगों ने खेराजे अकीदत पेश किया। ऐसी ही कदीमी ताबूत अर्दली बाजार में नाजिम अकबर रिज़वी के अज़ाखाने पर उठाया गया। अंजुमन हैदरी चौक ने दर्द भरा नोहा पेश किया। काली महाल रिज़वी हाउस में इमरोज़ फातमा के संयोजन में बीबी सकीना का ताबूत उठाने के लिए शहर भर की औरतें कालीमहल पहुंची। यहां ज़ाकिरा कनीज जेहरा रिज़वी मुंबई ने मजलिस को खिताब किया। इस मौके पर नम आंखों से लोगो ने ताबूत की जियारत की। शहर भर में सभी अंजुमनों के साथ खवातीन ने भी इमामबाड़ों में जनाबे सकीना का ग़म मनाते हुए नोहा ख्वानी व मातम किया। 


औसानगंज नवाब की देवढी में मेंहदी बख्त के निवास पर भी खवातीन ने मजलिस का आयोजन किया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यजीदी जुल्म को सहते सहते 1400 साल पहले 10 सफर को जनाबे सकीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी शहादत से जो इंकलाब बरपा, उसको सारी दुनिया आज भी याद करती है। फरमान हैदर ने बताया कि बुधवार एक सफर से इमाम हुसैन के चालीसवे के सिलसिले से मजलिसों का आगाज हो जाएगा जो स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा। वहीं 11 अगस्त सोमवार को काली महल में खवातीन इमाम रज़ा का अंगूरों वाला ताबूत दोपहर एक बजे दिन में उठाएंगी।


सोमवार, 4 अगस्त 2025

India Post: UP K Varanasi Mainडाक कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने चलाया साइकिल

डाक-कर्मियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट को सराहा

Varanasi (dil India live). वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत यूपी कालेज मुख्य गेट स्थित डाकघर से 5 कि.मी की साइकिल रेस का आगाज़ सोमवार को किया। रेस का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी व वाराणसी परिक्षेत्र के डाककर्मी जगदीश शादेजा ने फ्लैग दिखा कर किया। इस अवसर पर डाक-कर्मियों व खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट को सराहा।

इस अवसर पर साई के प्रभारी जगदीश द्विवेदी, अशोक यादव कुश्ती प्रशिक्षक, जितेंद्र कुमार एथलीट प्रशिक्षक, संजीव कुमार श्रीवास्तव एथलीट प्रशिक्षक, पूजा यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक, जगदीश शादेजा राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पोस्टमास्टर बंगाली टोला, अभिनव राय पोस्ट मास्टर महामंडल, मनीष पांडेय डाक सहायक चौबेपूर, राम रतन पांडेय डाक सहायक सारनाथ, अभिषेक पांडेय मदनपूरा, विकास राय बी.एच.यू, प्रदीप यादव, कुलभूषण तिवारी, मालवीय नगर, अतुल मौर्य, पंकज सिंह, हरिशंकर यादव, अजय यादव, सन्नी गुप्ता, विमल किशोर, रवि रंजन, नीतीश पांडेय, राकेश किरन, सदानंद, दिनेश तिवारी शामिल थे।



रविवार, 3 अगस्त 2025

Club: UP K Varanasi Main हुआ तीनों JCI का भव्य NVP VISIT

JCI के राष्ट्रीय नेतृत्व का किया गया भव्य स्वागत

Varanasi (dil India live). वाराणसी की पवित्र भूमि ने एक विशिष्ट और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनते हुए, JCI के राष्ट्रीय नेतृत्व का भव्य स्वागत किया। JCI Kashi Shiva, JCI Kashi, और JCI shivganga के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित NVP VISIT 2025 कार्यक्रम ने नेतृत्व, एकता और संगठनात्मक समर्पण की नई मिसाल कायम की।

इस अवसर पर JCI India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तीनों LOMs के कार्यों की सराहना करते हुए, सदस्यता, नेतृत्व विकास और समाज सेवा के प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की।


कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

इस आयोजन की मुख्य विशेषताएं यह थीं की तीनों LOMs का संयुक्त मंच था, जो संगठनात्मक एकता और समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था। इस दौरान LO Presidents द्वारा गतिविधियों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का प्रेरणादायी मार्गदर्शन तो मिला ही साथ ही सक्रिय सदस्यों का सम्मान होने से उनका उत्साहवर्धन भी हुआ। सौहार्दपूर्ण वातावरण में भव्य स्वागत, सत्कार समारोह जहां सम्पन्न हुआ वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सभी ने लुत्फ उठाया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत समारोह से हुई, जिसके पश्चात तीनों LOMs द्वारा अपने-अपने कार्यों, स्थायी प्रोजेक्ट्स, सदस्य वृद्धि, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व विकास कार्यक्रमों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया।

 जानिए अध्यक्षों की क्या रही प्रतिक्रिया

 JCI Kashi Shiva के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि “तीनों LOMs की यह संयुक्त मेज़बानी हमारे संगठन की ताकत और पारिवारिक भाव का प्रतीक है। आज का दिन प्रेरणा, दिशा और संगठनात्मक ऊर्जा का संगम रहा।”

JCI Kashi के अध्यक्ष Harshad Agarwal ने कहा कि “हम सभी ने मिलकर यह साबित कर दिया कि जब संगठन एकजुट होते हैं, तो किसी भी आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जा सकता है। यह हमारी टीम भावना का प्रतीक है।”

 jci shivganga के अध्यक्ष ने कहा कि “इस कार्यक्रम ने हमारी नारी शक्ति, युवा जोश और संगठित नेतृत्व का आदर्श रूप प्रस्तुत किया। यह आयोजन हम सभी के लिए प्रेरणा बनकर रहेगा।”

 कार्यक्रम की सफलता के लिए तीनों LOMs की LGB टीमें, वरिष्ठ सदस्य, JCRT, JJ विंग्स, JCI सेनिटर्स व सभी वॉलंटियर्स ने अभूतपूर्व समर्पण दिखाया। हर छोटे से छोटे कार्य में जो अपनत्व, ऊर्जा और परिपक्वता दिखी – वही JCI की असली पहचान है। JCI India के इस राष्ट्रीय दौरे ने वाराणसी में नेतृत्व की उस ऊर्जा को जाग्रत किया है, जो आने वाले समय में सामाजिक परिवर्तन और सकारात्मक कार्यों की नई दिशा तय करेगा।

शनिवार, 2 अगस्त 2025

UP: PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर किया महादेव को Varanasi Main समर्पित

पहलगाम हमले का बदला लेने का वचन पूरा हुआ-पीएम

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएं थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, व  शिलान्यास 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त भी जारी की। काशी में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया।

सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पीएम ने कहा कि जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई, उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चों का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन बहुत दुख से भर गया था, तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दे, मैंने जो वचन दिया था, वो भी महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं तो वो बहुत ही मनोरम दृश्य होता है, इस बारे में जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है। 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल थी, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है। पीएम ने कहा कि यूपी के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। केंद्र सरकार की किसान धनधान्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,पिछले सरकारी की नीतियों की वजह से जो किसान पिछड़ गए,उन जिलों पर किसान धनधान्य योजना का फोकस होगा,इससे यूपी के कई किसानों को लाभ होगा।किसानों की आय बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही हैं,हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों-करोड़ों की सिंचाई योजनाएं चलाईं हैं,किसानों को मौसम से काफी परेशान हो रही है,इससे बचने के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना शुरू की गई है।पीएम ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमारी सरकार ये भी सुनिश्चित कर रही कि आपको आपकी फसलों की सही कीमत मिले, धानों जैसी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।साथ ही सरकार हजारों गोदाम भी बनवा रही हैं। पीएम ने कहा कि हमारा जोर कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ाने पर है,हमारा ध्यान तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना का है,अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बना चुकी है,आधा काम पूरा हो चुका है।


पाक का दुख सपा व कांग्रेस से नहीं देखा...

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा, लेकिन साथियों ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पेट में दर्द हो रहा है,ये कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैं आप से पूछता हूं कि भारत की ताकत पर आपको गर्व होता है कि नहीं होता है। साथियों आपने वो तस्वीरें देखी होंगी जो कैसे हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाक के कई सारे एयरबेस तो आईसीयू में पड़े हैं, पर पाकिस्तान का ये दुख सपा और कांग्रेस से नहीं देखा जा रहा।


पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए।इसके बाद पीएम ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए।पीएम ने दृष्टिबाधित छात्रा बबली को लो विजन का चश्मा भेंट किया और छात्रा से बातचीत की।पीएम ने संतोष कुमार पांडे व्हीलचेयर प्रदान की।

UP: VKM Varanasi Main दिव्यांगों द्वारा बनाई राखियों की लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी

रंग-बिरंगी राखियों को खरीदने में टीचर्स तथा छात्राओं ने दिखाया उत्साह

दिव्यांग बच्चों के प्रयासों को सभी ने भरपूर सराहा


Varanasi (dil India live). शिक्षा का पहला उदेश्य समाज का समन्वित विकास है। इसी अवधारणा को साकार करते हुए वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने देवा इण्टरनेशलन सोसायटी फाॅर चाइल्ड केयर के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी और स्टाॅल का आयोजन किया। इस दौरान टीचर्स तथा छात्राओं ने उत्साह से इन रंग-बिरंगी राखियों को खरीदा तथा दिव्यांग बच्चों के प्रयास को भरपूर सराहा।

स्टाॅल का उदघाटन 1 अगस्त को महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यकारी प्राचार्या डाॅ शान्ता चटर्ची के कर-कमलों द्वारा हुआ था। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ तथा मनोविज्ञान विभाग की ओर से डाॅ. शुभ्रा सिन्हा, डाॅ. अन्जूलता सिंह, डाॅ. राम प्रसाद सोनकर तथा डाॅ. शशिप्रभा कश्यप उपस्थित थी। देवा सेण्टर की ओर से डाॅ. अनुपता श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी की। प्रदर्शनी 2 अगस्त को भी यथावत् उपलब्ध रही तथा अपने उद्वेश्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।