पत्रकारिताओपीसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पत्रकारिताओपीसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

विद्यापीठ में पत्रकार गुरु प्रो. ओपी सिंह का अभिनंदन





वाराणसी 09दिसंबर(dil india live)। काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान के प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह का हुआ अभिनंदन। आज काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान में संस्थान के प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह अभिनंदन का किया गया। प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह का अभिनंदन करते हुए मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद फरियाद ने कहा कि पत्रकार गुरु ओम प्रकाश सिंह से पत्रकारिता की शिक्षा लेकर आज हजारो छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में विद्यापीठ का नाम रोशन कर रहे है। प्रो. ओम प्रकाश सिंह प्रतिभा के धनी शख्सीयत हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह, पत्रकार व रिसर्च स्कॉलर मोहम्मद जावेद, डॉक्टर जिनेश कुमार, मोहम्मद साकिब रिसर्च स्कॉलर जामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली भी मौजूद थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...