राज हॉकी भदोही, कैंट स्टार, झांसी हॉस्टल, सिगरा हॉकी जीत संग पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
Varanasi (dil India live)। मल्टीपरपज ग्राउंड में चल रही फाइव ए साइड रात्रि कालीन Hockey Tournament-2025 (हॉकी प्रतियोगिता 2025) के दूसरे दिन के पहले मैच में राज Academy भदोही ने अभिनव क्लब अंबेडकर नगर को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के दूसरा मैच कैंट स्टार हॉकी ए और हिंद अकादमी के बीच खेला गया जिसमें कैंट स्टार हॉकी ए ने हिन्द हॉकी अकादमी कोरौता को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच झांसी हॉस्टल व सुरजीत हॉकी अमरा के बीच खेला गया जिसमें झांसी हॉस्टल ने 3-0 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा।
प्रतियोगिता का अंतिम मैच सिगरा हाकी क्लब और कैंट स्टार हॉकी क्लब बी टीम के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर रही मैच का फैसला प्लांटेड सूट से लिया गया जिसमें सिगरा हाकी क्लब 2-1 से जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल हो गई।
इस मैच में अंपायर एमके कोरिया, जावेद अहमद, अजहर अब्बास, घनश्याम चोटीवाला, मोहम्मद रफीक व आशीष सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर जावेद ने आयोजन की सराहना की। अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी फहीम अहमद खान ने की।
मैच का संचालन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हॉकी टीम के पूर्व कप्तान आनंद श्रीवास्तव और वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी जफर अंसारी ने किया।