भीषण गर्मी से निजात की बेहतरीन कोशिश
- Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). साहबी-ए-रसूल हज़रत उस्मान गनी (रजि.) की शहादत पर जहां घरों में फातेहा और नज़र दिलाई गई वहीं शहर में कई जगहों पर भीषण गर्मी से निजात के लिए दुआएं मांगी गई और पानी व शर्बत का स्टाल लगाए गए, जहां से आने जाने वालों की प्यास बुझाई गई।
मस्जिद रंगीले शाह दालमंडी
आज 15 जून इतवार बाद नमाज़ ज़ोहर दालमंडी की मस्जिद रंगीले शाह के बाहर ऑल इंडिया ताजुश्शरिया फाउंडेशन ट्रस्ट दालमंडी के जानिब से इस गर्मी में शर्बत का इंतज़ाम किया गया। ज़ेरे सरपरस्ती सैयद वली मियां और ज़ेरे सदारत मौलाना सैफ़ी सिबतैनी के हुक्म पर ये काम अंजाम दिया गया। इस मौके पर हाफ़िज़ फ़ैज़ रजा, अफ़ज़ल रजा, शाहिद अख्तर, फारुख खां, गुड्डू, शफीक अहमद आदि व्यवस्था में जुटे हुए थे।
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)
वाराणसी में गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) के माध्यम से मुफ्त ठंडे पानी का स्टाल लगाकर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने की कोशिश की गई। जहां गर्मी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है ऐसे में पीने के पानी की कमी सबसे ज्यादा राह चलते लोगों, बस अड्डों व बाजार आदि में रहती है। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा जमुना टॉकीज के सामने सवेरा हॉस्पिटल के पास पानी का भव्य स्टॉल लगाया गया। इसमें राह चलते लोगों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और राहत की सांस ली। स्थानी लोगों ने तारीफ की इस कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस भीषण गर्मी में प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए उपलब्धता न केवल अस्थाई राहत देती है बल्कि पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करती है।
इस मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वाराणसी के डिवीजनल अध्यक्ष डॉक्टर मोबाशिर ने बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन दावते इस्लामी की एक सामाजिक और कल्याणकारी संस्था है जिसका मकसद लोगों की सेवा करना है। यह विभिन्न तरीकों से समाज के लोगों की सेवा करता है। जैसे सर्दी के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करता है गर्मी में पानी पिलाता है और पौधारोपण के मौसम में पौधे लगाने के साथ ही साथ समाज में स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान समय-समय पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता और गरीबों को राशन किट वितरित करना इस विभाग का प्रमुख एवं विशेष कार्य है। उन्होंने कहा है कि जो कोई भी इस नेक कार्य में हिस्सा लेना चाहता है वह हमसे संपर्क करें इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जिला अध्यक्ष डॉक्टर साजिद अत्तारी, मोहम्मद वसीम हाशमी, मुस्तकीम अत्तारी, शमीम अत्तारी, वसीम अत्तारी, कारी शाहिद आज़मी, हाफिज इमामुद्दीन अत्तारी आदि लोगों ने मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें