आंवला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आंवला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

Kashi prabuddha mahila Manch ने मनाया आंवला नवमी


Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने तमसो मा ज्योतिर्गमय के अंतर्गत आंवला नवमी की पूर्व संध्या पर आंवले के जड़ में दूध चढ़ाकर रोली अक्षत पुष्प आदि से पवित्र वृक्ष की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करी और रेनू कैला ने  आंवला नवमी की कथा सुनाई। सभी ने दीप जलाकर वृक्ष की परिक्रमा की।

इस दौरान अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने आंवला नवमी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान आंवला नवमी से संबंधित हाउजी कराई गई एवं सदस्यों ने गीत गाए। आयोजन में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद शोभा कपूर द्वारा कराया गयातो कार्यक्रम में अमृता शर्मा, नूतन रंजन, डॉक्टर ममता तिवारी, चन्द्रा शर्मा, रीता अग्रवाल,  लिपिका बोस, छवि अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...