chif लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chif लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जून 2025

BREAKING News: जानिए कौन बना RAW चीफ

कौन हैं पराग जैन, जानिए नए RAW चीफ के बारे में 

भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी को मिला नया नेतृत्व

Delhi (dil India live). भारत की बाह्य खुफिया एजेंसी RAW को नया चीफ मिल गया है। जी हां वो है IPS पराग जैन। अब देश की सबसे गोपनीय एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पराग जैन नए प्रमुख बनाए गए हैं। पराग जैन 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी है। पराग जैन इससे पहले RAW में कई रणनीतिक पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। खुफिया तंत्र, सीमा पार गतिविधियों और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में गहरी पकड़।

ऐसे वक्त में जब भारत की सुरक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब पराग जैन भारतीय बाह्य खुफिया समुदाय के सुपर बॉस बनाएं गये हैं। RAW चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।