सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार:पोस्टमास्ट जनरल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार:पोस्टमास्ट जनरल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार:पोस्टमास्ट जनरल





राष्ट्रीय डाक सप्ताह में मेल दिवस पर उत्कृष्ट ग्राहकों का सम्मान

 

वाराणसी 16 अक्टूबर (न्यूज दिल इंडिया लाइव)। विभाग नवीन सेवाओं और नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी सेवाओं के क्षितिज का निरंतर विस्तार करते हुए नित्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मोबाइलईमेल और सोशल मीडिया के इस दौर में भी पत्रों की अपनी अहमियत है। आज भी तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज - सरकारी व कोर्ट संबंधी पत्रों के साथ आधार कार्डपासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसवोटर आई कार्डपैन कार्डविभिन्न बैंकों की चेक बुक व एटीएम कार्ड डाकघरों से ही भेजे जाते हैं। 'राष्ट्रीय डाक सप्ताहके अंतर्गत 'मेल दिवसपर आयोजित 'ग्राहक सम्मेलनको संबोधित करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये।


 इस दौरान डाक विभाग को स्पीड पोस्ट सेवा में सर्वाधिक बिजनेस देने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगममंडलीय कार्यालयभेलूपुरफर्स्ट फॉरेन सर्विस और क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालयपहड़िया को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया।

 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है। इसमें स्पीड पोस्टबिजनेस पार्सलबिजनेस पोस्टमीडिया पोस्टबिल मेल सर्विसरिटेल पोस्टलॉजिस्टिक्स पोस्टडायरेक्ट पोस्टई-पोस्टई-पेमेंटइत्यादि  प्रमुख हैं। वाराणसी में कैंट प्रधान डाकघर परिसर में इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर की स्थापना के बाद विदेशों में डाक भेजने में भी काफी सहूलियत हुई है। 

 

श्री यादव ने बताया किडाक विभाग ने तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। श्री काशी विश्वनाथ सहित तमाम प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद और पवित्र गंगा जल स्पीड पोस्ट से लोगों के पास पहुँच रहे हैं। पार्सल वितरण हेतु नोडल डिलीवरी सेंटर तो ई-कॉमर्स उत्पादों हेतु कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। लेटर बॉक्स से नियमित निकासी हेतु 'नन्यथाएप और डाक वितरण हेतु पोस्टमैन मोबाइल एप के माध्यम से डाकिया को हाईटेक बनाया गया है। आज डाकिया सिर्फ पत्र ही नहीं लातावह चलता-फिरता बैंक बनकर वित्तीय समावेशन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।


 

इनकी रही खास मौजूदगी

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजनडाक अधीक्षक श्री संजय वर्मासहायक निदेशक राम मिलनसीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह  बरुआइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर मुक्तासहायक अधीक्षक अजय कुमारआरके चौहाननिरीक्षक श्रीकांत पालवीएन द्विवेदीइन्द्रजीत पालशशिकांत कन्नौजिया सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...