पार्टी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पार्टी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 अगस्त 2023

Political news: रालोजपा एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभरेगी

रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत 



Varanasi (dil India live). राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्वी जोन वाराणसी आगमन पर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का वाराणसी के इंग्लिश स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. उमाकांत राय को मनोनीत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनीष तिवारी, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश दीनानाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वाराणसी मंडल उमाकांत राय, प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदेश सचिव श्री प्रकाश, मंडल अध्यक्ष आजमगढ अजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के संगठन को यूपी में और मजबूत बनाना है। रालोजपा 2024 के चुनाव में एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी। इस मौके पर पर सभी ने संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श, सलाह मशविरा भी किया।

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

Nima Varanasi की ओर से सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी

सैकड़ों चिकित्सकों ने किया मिल्लत की इफ्तार


Varanasi (dil india live). अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में एनआई एम ए (nima) वाराणसी ब्रांच एवं यूनानी फोरम की ओर से चिकित्सकों द्वारा सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन nima भवन, शिवपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें लगभग 100 से अधिक डाक्टरों ने सौहार्दपूर्वक माहौल में रोजा खोला। नीमा भवन में ज्यों ही अज़ान की सदा डॉक्टर अब्दुल कलाम ने दिया तो सभी ने एक साथ बैठ कर रोजा इफ्तार किया। हिंदू मुस्लिम दोनों ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज़ में खुदा से सभी लोगों ने अमन शांति के लिए दुआ मांगी और प्राकृतिक आपदा जैसी बीमारियों से निजात के लिए भी दुआ की गई।

     इफ्तार में मुख्य रूप से डॉ फैसल रहमान, डॉ एम ए अजहर, डॉ सलीलेश मालवीय, डॉ अरशद और डॉ विनय पांडे के संयोजन में इफ्तार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ योगेश्वर सिंह, डा आर के यादव, डा ए के सिंह, डा दिनेश कुमार,डा समीर राठौर, डॉ मुख्तार अहमद, डा नसीम अख्तर, डॉ सगीर अशरफ, डा शहरयार, डा मुबीन अख्तर, डा एहतेशामुल हक, डा शब्बीर, डा जावेद, डा अशफाकुल्लाह, डा बी एन रोकी, डा खालिद, डा अनिल प्रकाश, डा अनिल गुप्ता, डॉ खुर्शीद, 

डॉ पी एस पांडे, डा वाई के मिश्रा, डा विनोद सिंह, डा प्रदीप पांडे, डा एस आर सिंह, डा के एन झा, डा गांगुली, डा एच एन सिंह, डा मंगला प्रसाद, डा डी एन सिंह, डा मुशुरुद्दीन, डॉ बेलाल, डा इकबाल, डा सलीम, डा इरफान,डा मौर्या, डा के के पांडे , डा पी सी गुप्ता, डा जे एन गुप्ता, डा जे पी गुप्ता,डा नियमतुल्लाह, डा राम सिंह, डा कलीम, डा पी एस पांडे, डा आर बी वर्मा, डा सी एल वर्मा, डा संदीप पाण्डेय, डा एस आर गुप्ता, डा ए डी गुप्ता, डा सुमन बरनवाल, डा प्रियंका जयसवाल,आदि उपस्थित थे।

बुधवार, 22 मार्च 2023

Rahul Gandhi को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है: हाजी वकास अंसारी





Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व UP प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा " आप की पार्टी आप के गांव " कार्यक्रम दि010 मार्च से चलाया जा रहा है जिसका समापन आज किया गया। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया। इस मैके पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि प्रियंका गांधी जी के निर्देश एवं चेयरमैन शाहनवाज आलम साहब के आह्वाहन पर पूरे UP में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी गांव गांव मुहल्ले मुहल्ले जाकर प्रियंका गांधी जी के संदेश को पहुंचाया। मैं वाराणसी में कांग्रेसजनो के साथ के कई वार्डो में पिछले 10 दिन से डोर टू डोर जा कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को लोगो तक पहुंचाया और जनता ने इसका रिस्पांस बहुत अच्छा दिया। आने वाले 2024 के चुनाव में जनता ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है और राहुल गांधी जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है। ताकि देश का असल विकास हो सके। कार्यक्रम के अंतिम दिन कमलगडहा वार्ड में महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी और पार्षद बेलाल अंसारी के साथ सैकड़ों घरों में जा कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को बाटा गया।

बुधवार, 11 जनवरी 2023

Haji Abdul Aziz Ansari सुपुर्दे खाक

जनाजे में उमड़ा हुजूम, कांग्रेस ने किया पार्टी का झंडा समर्पित 


Varanasi (dil india live). वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहर उत्तरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी अब्दुल अजीज अंसारी को मंगलवार को बटाऊ शहीद कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। इससे पूर्व जनाजे की नमाज़ आज़ाद पार्क में अदा किया गया। अज़ीज़ अंसारी का इंतेकाल 7 जनवरी को केरल में हुआ था। उनका शव कल दोपहर केरल से लखनऊ विमान द्वारा लाया गया, लखनऊ से उनका शव शाम वाराणसी पहुंचा।

इस दौरान वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, मुर्तजा शमशी, अफ़रोज़ अंसारी, मुमताज अंसारी, पार्षद गुलशन अंसारी, रमज़ान अली, बेलाल अंसारी सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी का तिरंगा झंडा समर्पित कर अपने महबूब नेता हर दिल अजीज हाजी अब्दुल अजीज अंसारी को देर रात नम आंखों से अन्तिम बिदाई दी

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

Adhikar सेना करेंगी पार्टी का विस्तार

विजय गौतम के परिजनों से मिले अमिताभ, नूतन ठाकुर


Varanasi (dil india live).अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर आज वाराणसी आए.उन्होंने प्रातः 09.30 बजे  बीएचयू गेट, थाना लंका स्थित मालवीय जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने राजेंद्र विहार कॉलोनी में अधिकार सेना की बैठक की, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें पार्टी के विस्तार और नगर निकाय चुनाव पर चार हुई।

वे थाना कपसेटी क्षेत्र के सुइलरा गाँव गए जहाँ पप्पू राम के 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गौतम को गांव के दबंग लोगों ने आम और चार किलो चावल चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई की थी, जिससे उनकी मौत हो गयी।

गांव में मृतक की माँ तथा गांव वालों ने बताया कि जहां दबंगों ने उसे मार डाला वहीं इस मामले में पुलिस पूरी तरह लीपापोती कर रही है. पहले तो मृतक पक्ष को ही 151 में जेल भेजा गया, उसके बाद आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उल्टे पुलिस पीड़ित पक्ष को ही धमका रही है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि उन्हें लगातार दबंगों द्वारा धमकाया जा रहा है। 

अमिताभ ने मामले मे न्याय दिलाने की बात कही। उनसे साथ वाराणसी के वरुण उपाध्याय तथा मनीष श्रीवास्तव थे। प्रेस वार्ता में अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी की ट्रैफ़िक व्यवस्था पर कड़ा प्रहर किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं देखा कि वाराणसी से कपसेठी के 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में पौने दो घंटे लगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी की ट्रैफ़िक की स्थिति पहले से भी खराब हो गई है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से गाजीपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

अधिकार सेना वाराणसी नगर निकाय चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

अधिकार सेना की वाराणसी जिला कार्यकारिणी का गठन


Varanasi (dil india live). अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी की वाराणसी जिला ईकाई का गठन किया है। कार्यकारिणी में कुल 27 सदस्य रखे गए हैं। व्यवसायी प्रभात मिश्रा को अधिकार सेना का वाराणसी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आयुर्वेदिक डॉक्टर वैद्य आनंद पाण्डेय तथा व्यवसायी अमरीश ओझा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिव शिक्षक विनय प्रकाश तथा पत्रकार राम सुन्दर मिश्र को बनाया गया है, जबकि समाजसेवी अमरनाथ चौबे तथा समाजसेवी नीरज कुमार यादव को महामंत्री बनाया गया है। बैंकिंग सेवा के मनोज शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जबकि पत्रकार संजय सैदपुरी तथा मनीष श्रीवास्तव को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार सिंह को पार्टी का विधिक सलाहकार बनाया गया है। पत्रकार  मनीष श्रीवास्तव, आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप बरनवाल, पत्रकार कृष्णा पंडित, शिक्षक अमित राय, व्यवसायी विकास शुक्ला व वीरेंद्र कुमार चौरसिया तथा युवा छात्र सुमित पाठक को पार्टी का सचिव बनाया गया है। अमिताभ ने कहा कि अधिकार सेना अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों के अधिकारों के लिए बनी है और उस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकार सेना आगामी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी में अपने प्रत्याशी उतारेगी।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

मानसून पार्टी में मचाया धमाल



Varanasi (dil india live). स्माइल मुनिया के तत्त्वाधान मे मानसून पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल जाने वाली एक जरुरतमंद मुनिया को साइकिल प्रदान की गई। सभी सदस्याएं आसमानी रंग के परिधान में सजधज कर आईं थीं। बारिश के गीत डांस तथा उसी से संबंधित मजेदार गेम्स का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसून क्वीन का चयन हुआ। 

अध्यक्षा अंजलि अग्रवाल ने स्वागत कर मुनिया को साइकिल प्रदान किया। निशा एवं सुषमा के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। निधि, विनीता मल्होत्रा, जयंती, प्रीती जयसवाल, नूतन रंजन, ममता तिवारी, रेनू कैला, विनीता इत्यादि ने कार्यक्रम को खुशनुमा रंग दिया। इस  मौके पर धन्यवाद सरोज राय तथा संचालन चंद्रा शर्मा ने किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...