शनिवार, 7 जून 2025

Ex-Deputy Chief Minister Dinesh Sharma पहुंचे अचानक ईदगाह

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ से मिले, कहा बक़रीद मुबारक 


Lucknow (dil India live). कहते हैं कि सियासत और राजनीति में सब जायज़ है। कब कौन किसका नजदीकी हो जाए कौन किसका विरोधी ये कहा नहीं जा सकता। लखनऊ की ईदगाह में लोग उस समय हैरान हो गए जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुस्लिमों के बीच पहुंच गए।

दरअसल ईद–उल–अजहा के अवसर पर ऐशबाग, लखनऊ स्थित ईदगाह पर राज्य सभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बक़रीद की नमाज़ के दौरान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ एवं अन्य मुस्लिम बंधुओं से मिलकर उन्हें बक़रीद की मुबारकबाद दी। उन्होंने मौलाना का हाल चाल पूछा और अपने आने की वजह बक़रीद की मुबारकबाद देना बताया। इससे वहां मौजूद तमाम लोगों ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं: