रीलीफ फाउंडेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रीलीफ फाउंडेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 मई 2024

भीषण गर्मी से राहत देने सड़क पर उतरा गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन

राहगीरों को खिलाया बिस्कुट, पिलाया शर्बत



Varanasi (dil India live). एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के ही मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन सड़क पर उतरा कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने शहर के आदमपुरा, बड़ी बाजार समेत कई जगहों पर ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर खिदमत की।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने मीडिया से कहा कि गरीब तपका भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहा है क्योंकि उसे रोज कमाने के बाद ही दो जून की रोटी नसीब होती है। ऐसे में थोड़ी सी राहत देने की कोशिश गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने किया है उन्हें इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाने की। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी की जाएं तो राहगीरों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, मो. वसीम आदि मौजूद थे।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...