SHIV लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SHIV लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

JCI KASHI SHIV GANGA की नई टीम ने संभाला पदभार

जेसीआई काशी शिवगंगा की रेनू अध्यक्ष, सचिव किरण ने संभाला कार्यभार 

Varanasi (dil India live). जेसीआई काशी शिवगंगा का 23वा पद ग्रहण समारोह होटल आलीशान जायका में सकुशल संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद की शपथ रेनू गुप्ता सचिव पद पर किरण राय एवं ट्रेजरार पद की शपथ नीलम केसरी ने ली। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रुचि सिन्हा उपस्थित रही। पास्ट जोन प्रेसीडेंट नेहा गोयल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारिका केसरी, सोनम चतुर्वेदी, रचना श्रीवास्तव, नीता सहगल, नीरजा, हरमीत, मनप्रीत शोभा, रचिता, प्रीति राय एवं सुनीता उपस्थिति रही। महिलाओं के समग्र विकास के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है।

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...