सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है टीबी उन्मूलन के लिए दवाएं
मरीज़ को 1000 प्रतिमाह दी जा रही है धनराशि
Varanasi (dil India live). सेवापुरी ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के अभियानों में प्राथमिकता वाले अभियान राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत जिनकी संख्या 44 है। इन गांवों के प्रधानों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निदेशक सहकारी संघ उत्तर प्रदेश राम प्रकाश दुबे ने गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के महत्व एवं भागीदारी को बढ़ाने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली क्षय निरोधक दवाओ का भी जिक्र किया जो बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकती। परंतु सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है। साथ ही न्याय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मरीज को दी जाने वाली धनराशि का भी जिक्र किया।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रचार प्रसार वह टीबी के विरुद्ध ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में जन भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में किया गए कार्यों की सराहना की तथा खंड विकास अधिकारी ने रोगियों के नियमित हाल-चाल व प्रोत्साहन हेतु मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए प्रधानों से अपील किया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवपुरी ने अधिक से अधिक आवश्यक लक्षण वाले लोगों की जांच पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप पर्यवेक्षक माधव कृष्ण मालवीय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण दुबे, अशोक पटेल संक्रमित मरीज के शीघ्र उपचार एवं बीमारी के रोकथाम पर बल दिया।