काली प्रतिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
काली प्रतिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 नवंबर 2024

Nov Sangh की मां काली प्रतिमा हुई विसर्जन

पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस, रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था



Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). देवनाथपुरा नव संघ की मां काली की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान शांति व्यवस्था के बीच विसर्जन होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि गाजे-बाजे के साथ निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी नजर आई। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात थी। पुलिस कमिश्नर ने आला अधिकारियों को शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए थे। प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए मदनपुरा, जंगमबाड़ी, और गोदौलिया जैसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जैसे ही देवनाथपुरा से मां काली की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ निकली, पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। गोदौलिया की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया।

संकरी गलियों से गुजरती हुई मां काली की प्रतिमा जब बंगाली टोला चौराहे पर पहुंची, तो हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जुलूस मदनपुर, जंगमबाड़ी होते हुए गोदौलिया पहुंचा, जहां प्रतिमा ने कुछ देर रुकने के बाद चौराहे पर सात चक्कर लगाए। इसके बाद जुलूस बांसफाटक, बुलानाला होते हुए मैदागिन की ओर बढ़ा। कोलकाता से आए ढाक बजाने वालों की टोली ने इस उत्सव में रंग भर दिया। अंततः गाजे-बाजे के साथ काली प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा मैदागिन स्थित मंदाकिनी सरोवर पहुंची जहां शांति पूर्वक आस्था संग विसर्जन किया गया। जुलूस में शामिल महिलाओं ने बताया कि मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाओं ने उन्हें सिंदूर अर्पित किया। साथ ही मां के दोबारा आने की कामना कर उन्हें विदा किया गया। इस दौरान यातायात डायवर्ट किए जाने से विभिन्न रास्तों और गलियों में जाम की स्थिति देखने को मिली।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...