यूपी इंडिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यूपी इंडिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 नवंबर 2022

Medical news: प्रदेशभर से चयनित हुईं 1354 स्टाफ नर्स

वाराणसी से 43 स्टाफ नर्सों का हुआ चयन

राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य के हाथों मिला नियुक्ति पत्र

स्टाफ नर्स मरीजों की सेवा तथा बेहतर आचरण के साथ बनाती हैं हृदय में जगह – राज्यमंत्री दयालु

चिकित्सा क्षेत्र को ही बनाएं अपना सेवा धर्म, निःस्वार्थ भाव से करें मरीजों की सेवा – एमएलसी लक्ष्मण आचार्य 






Varanasi (dil india live). मरीजों की सेवा करना और अपना मानवता धर्म निभाने वाली स्टाफ नर्स के लिए रविवार का दिन बहुत ही खुशी भरा रहा । लोक सेवा आयोग के जरिये वाराणसी सहित पूरे प्रदेश से चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों नियुक्त पत्र प्रदान किया गया । लखनऊ में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री के उद्भोदन से हुआ । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वाराणसी से आए दो स्टाफ नर्स सोनू सोनकर और प्रियंका पांडे को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया।  

मुख्यमंत्री के शुभारंभ के उपरांत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वाराणसी में मंडलायुक्त कार्यालय में नव नियुक्त स्टाफ नर्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ । वाराणसी से 43 स्टाफ नर्सों का चयन किया गया है जिन्हें रविवार को दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लक्ष्मण आचार्य, विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश, हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी, पूनम मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ अंशु सिंह, मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वाराणसी मण्डल और डॉ संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए लोक सेवा आयोग बेहद अहम भूमिका निभा रहा है जिसमें स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों के लिए नौकरियों प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य और आयुष विभाग के साथ-साथ शिक्षा व अन्य विभागों में पिछले चार वर्षों में लाखों भर्तियाँ की जा चुकी हैं। उन्होने कहा कि इंग्लैंड में ज़्यादातर स्टाफ नर्स केरल की निवासी हैं । इससे पता चलता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । स्टाफ नर्स मरीजों की सेवा और बेहतर आचरण के साथ उनके हृदय में जगह बनाती हैं जिससे मरीज उन्हें हमेशा स्मरण करते हैं। अंत में उन्होने सभी स्टाफ नर्सों को शुभकमनाएं दी और बेहतर कार्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।       

इस दौरान एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और प्रदेश का विकास इसी तरह होता रहे, यही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। इसी दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। साथ ही युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार रोजगार प्रदान कर रही है । अंत में उन्होने वाराणसी जनपद से चयनित हुई नव नियुक्त सभी स्टाफ नर्सों को शुभकामनाएं दी। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र को ही अपना सेवा धर्म का संदेश देते हुये निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया । जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने भी स्टाफ नर्सों को शुभकामनाएँ दी और अपना मानवता धर्म निभाने के लिए प्रेरित किया । 

समारोह में सीएमओ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया । इस मौके पर समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

शनिवार, 13 अगस्त 2022

Health:भारत में युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी




dil india live। अनियमित दिनचर्या, अनिद्रा, जंकफूड, मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग युवाओं को दिल का मरीज बना रहा है। शायद यही वजह है कि भारत मे दिल के मरीजों की बढ़ती संख्या में युवा वर्ग का बड़ा हिस्सा शामिल है। उक्त बातें शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ इज वेल्थ कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आये राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कही। अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. शिवशक्ति ने कहा कि युवाओं में हार्ट की बीमारी तेजी से बढ़ रही है जिसमे  सेलफोन भी एक बड़ा कारण है। यह तकनीक हार्ट डेथ रेट को कम करने में काफी सहायक है। जब कभी किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट हो जाता है तो शुरुआती 3 मिनट उसके लिए काफी अहम हो जाते है। इस समय यदि उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर किसी प्रशिक्षित आदमी द्वारा सीपीआर दे दिया जाता है तो उसे मृत्यु के मुंह से वापस लाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सीपीआर का लाइव डेमो भी दिखाया और शिक्षकों के सवाल का जवाब भी दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु सिसौदिया, डॉ. मिश्रीलाल, डॉ. विजय नाथ दुबे, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह , डॉ. पूनम सिंह, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. सुषमा मिश्रा, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेटों ने निकाली तिरंगा यात्रा


हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी के कैडेटों ने तिरंगा यात्रा निकाली। एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रोफेसर सत्यगोपाल जी के नेतृत्व में 89 यूपी बटालियन के 40 से अधिक कैडेटों ने महाविद्यालय के स्व. पीएन सिंह क्रीड़ा प्रांगण से रैली निकाल दारानगर, मैदागिन, लोहटिया आदि जगहों पर जागरूकता फैलाई। हाथों में तिरंगा लिए कैडेटों ने रास्ते भर भारत माता की जय, हमारी शान तिरंगा आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कैडेटों को प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग ना करने की शपथ भी दिलाई। 

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...