राकेश टिकैत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राकेश टिकैत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

PM Modi k Varanasi में बरसे राकेश टिकैत

बोले: विरासत को साजिश के तहत किया जा रहा नष्ट

–सर्व सेवा संघ पर कब्जे के मुद्दे पर जुटे सर्वोदयी गाँधीजन




वाराणसी।  PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान नेता राकेश टिकैत जमकर सरकार पर बरसे। कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट और सर्वोदय प्रकाशन को वापस पाने के लिए गाँधीजनो ने विशाल जनसभा आयोजित की। गुरुवार सुबह से ही देश भर से आए सर्वोदयी गाँधीजन जुटने लगे थे। जनांदोलनों से जुड़े सामाजिक संघर्ष के अंतरराष्ट्रीय स्तर के चेहरे आज शास्त्री घाट पर कमर कसके लड़ाई की अगुवाई के लिए दिखे। यूपी के भी प्रमुख जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता बनारस में आज हुई इस सभा मे पहुंचे। अगस्त क्रांति 1942 की पवित्र स्मृति में आयोजित सभा में हजारो लोगो ने पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही बीजेपी सरकार के खिलाफ नई आज़ादी की लड़ाई लड़ने को और नया देश निर्माण करने का संकल्प लिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, सन्त विनोबा भावे , बाबू जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण , लालबहादुर शास्त्री की कोशिशों से बनी हुई यह संस्थान धरोहर है। जो आज कुर्सी पर हैं वे इन धरोहर, विरासत को नष्ट कर रहे हैं। योगेंद्र यादव (स्वराज इंडिया) ने कहा आज की सभा में इतनी महिलाएं आई है ये बड़ी बात है। यहां अलग अलग संघर्ष के नेता है। मेधा पाटकर ने कहा कि आज गांधी की सत्याग्रह की सबसे ज्यादा जरूरत है। सभा में प्रमुख रूप से अरुंधति धुरु, फैसल, अफलातून देसाई, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन पाल, समाजवादी नेता डॉ सुनीलम, प्रो.आनंद कुमार, आशा भोथरा, सुशील बैंनजामिन, धनञ्जय त्रिपाठी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...