अलीगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलीगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 22 अगस्त 2022

Rbsk ने तीन वर्षीय लक्ष्मी को दिया जीवन

जल्द होगा जन्मजात हृदय रोग का निःशुल्क इलाज

स्वास्थ्य विभाग ने अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज किया रेफर 

Varanasi (dil india live). जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) पर पूरा ज़ोर दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को हरहुआ निवासी लख्खी की तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी को हृदय रोग (कंजीनाइटिल हार्ट डिजीज-सीएचडी) से ग्रसित होने पर निःशुल्क इलाज के लिए चिन्हित अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत 40 बीमारियों व जन्मजात विकृतियों के लिए निःशुल्क इलाज के लिए दी जा रही सेवाओं में से सीएचडी के लिए यह इस साल की पहली उपलब्धि है।

आरबीएसके के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एके मौर्य ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व आरबीएसके हरहुआ की टीम ने लमही के मढ़वा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की स्क्रीनिंग की। उस समय लक्ष्मी में सीएचडी से लक्षण दिखे। इसके बाद लक्ष्मी के परिजनों से बातकर पूरी जानकारी ली। पता चला कि उसके पिता बहुत दिनों से इसकी बीमारी को लेकर परेशान थे। आर्थिक तंगी से वह इसका खर्च नहीं उठा पा रहे थे। इसके बाद लक्ष्मी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय जांच के लिए भेजा गया। यहां लक्ष्मी की समस्त जांचें निःशुल्क हुईं और उसे सीएचडी के लक्षण के आधार पर इलाज के लिए चिन्हित किया गया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने सीएचडी के लिए चिन्हित अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज से निःशुल्क इलाज के लिए अनुमति ली। सोमवार को समस्त कार्रवाई करते हुये निःशुल्क इलाज के लिए अनुमति प्राप्त हो गयी है। अगले कुछ दिनों में लक्ष्मी का निःशुल्क ऑपरेशन हो जाएगा।

डॉ मौर्य ने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत विभिन्न जन्मजात दोषों का चिन्हीकरण करके जन्म से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों के उपचार के लिए सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। जन्मजात दोषों में कंजीनाईटल हार्ट डिसीज (सीएचडी) हृदय की एक गंभीर जन्मजात दोष है। सामान्यतः इसके उपचार में चार से पाँच लाख रुपये का खर्च लगता है, जो कि आरबीएसके योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जाता है। आरबीएसके के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 16 टीमें कार्यरत हैं जो प्रत्येक गाँव में विजिट कर जन्मजात दोषों की पहचान करती हैं एवं उनके उपचार के लिए प्रयास करती है।    

  डॉ मौर्य ने बताया कि सीएचडी में प्रायः बच्चों में सबसे सामान्य लक्षण हाथ, पैर, जीभ का नीला पड़ जाना, ठीक तरह से सांस न ले पाना और माँ का दूध ठीक तरह से नहीं पी पाना एवं खेल-कूद में जल्दी थक जाना दिखते हैं। इस जन्मजात दोषों से बच्चों को बचाने के लिए गर्भावस्था के प्रारम्भ से तीन माह तक फोलिक एसिड एवं चौथे माह की शुरुआत से प्रतिदिन आयरन एवं फोलिक एसिड की एक-एक लाल गोली खिलाई जानी चाहिए। यदि गर्भवती में खून की कमी (एनीमिया) है तो उसको प्रतिदिन आयरन की दो लाल गोली खानी चाहिए।

शनिवार, 16 जुलाई 2022

एएमयू के बजट में कटौती किए जाने से कांग्रेसियों में रोष

बजट को 100 करोड़ करने को सौंपा पत्रक


Varanasi (dil india live). सरकार द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट कम किए जाने से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने विरोध जताया है। इस संबंध में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के आवाहन पर पूरे प्रदेश सहित वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन के नेतृत्व में जिला अधिकारी  के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री मानव संसाधन मंत्रालय को 4 सूत्री ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी के शहर के बाहर होने के कारण अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन दिया गया।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 62 करोड़ से घटाकर सवा 9 करोड़ कर दिया गया, बजट में कटौती 2018 से अनवरत जारी है।

महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वैश्चिक रैंकिंग 801 है, भारत सरकार की अपनी रैकिंग ये 10 वे स्थान पर है। सरकारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में अलीगढ़ विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है। जो इस विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित करता है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ किए जाने की मांग की। यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित अलीगढ़ विश्वविद्यालय के 5 कैंपस में से सिर्फ 3 कैंपस मुर्शिदाबाद किशनगंज मल्लपुरम ही संचालित है जो काफी दयनीय स्थिति में है यह पर्याप्त बजट मुहैया कराया जाए

मौजूदा वाइस चांसलर का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नए कुलपति की नियुक्ति प्रकृति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए सहित 4 सूत्री मांग पत्र दिया गया और सभी मांगों पर अभिलंब विचार कर पूरी करने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, शाहिद तौसीफ,  अशोक सिंह एडवोकेट, विनोद सिंह कल्लू, तौफीक़ कुरैशी, मेंहदी हसन आब्दी, कल्पनाथ शर्मा, आशीष पाठक, कल्पनाथ  वैभव त्रिपाठी, अब्दुल करीम आदि थे

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...