दबदबा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दबदबा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 सितंबर 2022

Kashi zone:सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा




Varanasi (dil india live). काशी जोन एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेजबान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में शहर के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गायन, लोकगीत, कवि दरबार, एकांकी नाटक आदि विधाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता की शुरुआत सर्वप्रथम लोकगीत से हुआ। लोकगीत में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम एवं वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कवि दरबार मे प्रथम स्थान पर वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज रहा। क्रियात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में वल्लभ विद्यापीठ बालिका प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वही भावात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। भजन प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा अग्रेसन बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, शिवशंकर बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, सुलाब सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

kaba में हज के अय्याम शुरु, काशी में हो रही दुआएं

इसरा की ओर से जुमे की नमाज के बाद होगी मस्जिदों में खुसूसी दुआएं  Varanasi (dil India live). काबा में हज के अय्याम शुरु हो चुके हैं काशी में...