बनारस में भी सपाईयों की गिरफ्तारी शुरु
वाराणसी (दिल इंडिया)। किसान आंदोलन व 8 दिसंबर की बंदी के ऐलान को लेकर सरकार घिरती नज़र आ रही। किसान आंदोलन को लेकर सपा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। इसे लेकर राजधानी लखतऊ से लेकर बनारस तक में सपाईयों की गिरफ्तारी की जा रही है। किसी भी सिथति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। बनारस में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर घर से सपा नेताओ को थाने लाया गया है।
प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सपा नेता राजू यादव को पान दरीबा चौकी प्रभारी मिथिलेश यादव ने बीच रास्ते से हिरास्त में लिया और चेतगंज थाने ले आये। जिले भर में सपा नेताओं को नजरबन्द किया जा रहा है या थाने लाया जा रहा है।