सईद अहमद एडवोकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सईद अहमद एडवोकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज में इंतकाल


Varanasi (dil India live). बागहाडा के पूर्व सभासद,  वाराणसी के मशहूर अधिवक्ता व समाजसेवी हाजी सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज सिथत दौलतखाने पर आज इंतकाल हो गया, वो तकरीबन 70 साल के थे। उनके इंतकाल से कौम और शहर की बड़ी क्षति हुई है। पेशे से अधिवक्ता, पूर्व पार्षद व समाज सुधार की दिशा में मरहूम सईद अहमद एडवोकेट का काफी योगदान था। उनके इंतकाल की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई हर तरफ अफसोस की लहर दौड़ गई। उनके दौलतखाने पर उनके तमाम अज़ीज़, मोवककील व रिश्ते-नातेदारों का हुजूम जुट गया। उनकी मिट्टी भवनिया कब्रिस्तान में पड़ेगी।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...