बुनकर सरदार के सिर सजा दस्तार का ताज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुनकर सरदार के सिर सजा दस्तार का ताज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

बुनकर सरदार के सिर सजा दस्तार का ताज



सरदार मकबूल हसन की हुई दस्तारबंदी

वाराणसी 12 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। छित्तनपुरा इमलिया तले में बुनकर बिरादराना तंजीम में मुहल्ले के सरदार की जगह ख़ाली थी, उस ख़ाली जगह को भरने के लिए मोहल्ले वालों की सहमति से पूर्व सरदार मरहूम मुर्तज़ा सरदार के पुत्र मक़बूल हसन की दस्तारबंदी कर मुहल्ले की जिम्मेदारी आज दी गई। नए सरदार को बुनकर बिरादराना तंजीम पांचो के सरदार जियाउलहसन साहब ने अपने हाथो से दस्तार बांध कर जिम्मेदारी दी। इस मौके पर पांचो के सरदार जियाउलहसन ने कहा की मोहल्ले की अवाम ने आप को सरदार की जिम्मेदारी दी है इस जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी से बिना किसी भेद भाव के चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो सभी के साथ इंसाफ आपको करना है। ताकि जिस उम्मीद के साथ आवाम ने आपको सरदार चुना है वो उसपर पूरी तरह से खरे उतर सके ।

 सदारत सरदार जियाउल हसन ने की तो निजामत रेयाज़ अहमद नोमानी ने की। तक़रीर हाफिज जमाल अहमद नोमानी व मौलाना अब्दुल मलिक मिस्बाह ने की। इस मौके पर सरदार अ. गनी, सरदार शमसुल आरफिन,  सरदार अब्दुल हामिद, सरदार अ. मतीन, सरदार मोईनुद्दीन, पार्षद साज़िद अंसारी, पार्षद तुफैल अहमद सहित काफी लोग मौजूद थे।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...