हाजियों को पहनाया जाएगा अरबी रुमाल
मोहम्मद रिजवान
Varanasi (dil india live). मुकद्दस हज का सफर पूरा कर करके काबा से काशी लौटे हाजियों का जोरदार खैरमकदम इतवार को किया जाएगा। कार्यक्रम की अगुवाई इसरा वाराणसी के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खान करेंगे। इस बार यह आयोजन खजूरी सिथत एक लान में होने जा रहा है। इस दौरान इसरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी करेंगे। डाक्टर हाजी फारुख खां ने बताया कि काबा से हज कर करके लौटे 16 जिलों के हाजी साहेबान का अरबी रुमाल पहना कर खैरमकदम किया जाएगा। आयोजन का संचालन मौलाना हसीन अहमद हबीबी करेंगे। अहमद आज़मी, अजफर बनारसी जलालुद्दीन आदि नातों का गुलदस्ता पेश करेंगे। मौलाना अब्दुल हादी खां, मौलाना डा. निजामुद्दीन, हसीन अहमद हबीबी, मौलाना शफीक अहमद आदि की तकदीर होगी।
इंडियन सोसाइटी फार सोशल रीवोल्यूशन एंड एक्शन (इसरा) की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों का स्वागत शाहरुख खान करेंगे।