थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए हुआ रक्तदान
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). सिन्धी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ.पी. बदलानी द्वारा थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस रक्तदान शिविर में सिन्धी कल्याण समिति के महिला और पुरुष सदस्यों सहित युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ के स्वेच्छा से हिस्सा लिया गया और रक्तदान कर खुशी जाहिर की गई l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लालवानी ने रक्तदान करने के बारे में बताया की क्यों जरूरी है रक्तदान।
हीमोग्लोबिन 15 से ऊपर तो 2 बार करें रक्तदान
बीएचयू से आये ब्लड बैंक टीम के सीनियर डाक्टर ने रक्तदान और एनीमिया तथा हीमोग्लोबिन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की यदि जिसका हीमोग्लोबिन 15 से ज्यादा है तो उसे कम से कम वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिएl रक्तदान शिविर में अनिल आहूजा, नरेश मेघानी, जगदीश शादेजा, दिलीप शादेजा, मोहन बदलानी, देवेन्द्र केसवानी, विनीता केशवानी, पीयूष लालचंद हेमलानी, सुन्दर दास, गोविंद आहूजा, मुकेश, जितेंद्र, दिनेश राजानी, जय कुमार, राजकुमार, अनूप बदलानी सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग शामिल हुए l
शिविर के समापन के बाद महामंत्री अनिल आहूजा ने सभी आये हुए ब्लड बैंक के पैनल एवं अतिथियों तथा रक्तदाताओं महिलाओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया अंत में ओम प्रकाश बदलानी ने धन्यवाद दिया।