यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

Hajj 2024: जायरीन फार्म भरने में करें जल्दी: सरवर सिद्दीकी

आनलाइन व आफलाइन 20 दिसंबर तक जमा होंगे हज फार्म 



Bhadohi (dil India live). 06.12.2023. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सद‌स्य सरवर सिद्दीकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आवाम से अपील किया है की पवित्र हज यात्रा का फार्म भरने में जल्दी करें। उन्होंने मुसलमानो से आह्वान किया है कि वर्ष 2024 के लिए हज का आफलाइन व आनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हो है। इच्छुक लोग हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन आनलाइन कर सकते है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के जरिए भी आवेदन फार्म भरा जा सकता है। साइबर कैफे जाकर तथा "हज सुविधा" जिला केन्द्र के माध्यम से आवेदन फार्म भर सकते है। काफी खिदमतगार भी क्ष हज का आफलाइन व आनलाइन आवेद‌क भरवा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जो हज फार्म भरने वाले हैं वो यह ध्यान रखें कि उनका अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 31 जनवरी 2025 तक वैध होना चाहिए, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक है । जो लोग हज याता 2024 पर जाने के इच्छुक है, उनसे गुजारिश है कि जल्द से जल्द अपना फार्म आनलाइन भर कर जमा करें।

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

Varanasi 22 को पहुंचेगी bharat जोड़ो यात्रा, ऐतिहासिक होने का congress कर रही दावा





Varanasi (dil india live). वाराणसी महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष (प्रशासनिक) फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, पार्षद विनय कुमार शादेजा, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के सभी प्रांतीय अध्यक्षों के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा कि सफलता से सत्ता पक्ष के लोग घबरा गए हैं।

उक्त नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष, अजय राय के नेतृत्व में 22  दिसंबर को वाराणसी में सारनाथ से लगभग 22 किलोमीटर तक लम्बी यात्रा निकलने वाली ऐतिहासिक होगी। इस यात्रा का मकसद अन्याय के खिलाफ लड़ाई, भेदभाव के खिलाफ खड़े होना है और उनके खिलाफ एकजुट होना है। भारत जोड़ो यात्रा भारत के साजसेवी लोकतंत्र बनाए रखने, अन्याय के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का एक मिशन।

उक्त नेताओं ने कहा कि इस यात्रा की तैयारी के सिलसिले में प्रत्येक वार्डों में जनसंपर्क जारी है लोग इस यात्रा में अपनी स्वेच्छा से शामिल होने की बात कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का भी वाराणसी आगमन हो रहा है।

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

JP की जन्मभूमि से निकली तिरंगा साइकिल यात्रा पहुंची काशी

  • 11 नवम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली पहुंचेगी साइकिल यात्रा 
  • 18 सदस्यीय साइकिल यात्रा दल का कैथी में हुआ अभिनंदन 
  • सभी के लिए समान शिक्षा की उपलब्धता की मांग को लेकर निकाली गयी है समान शिक्षा तिरंगा साइकिल यात्रा 


Varanasi (dil india live). देश में सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण समान शिक्षा की नीति पूरे देश में व्यावहारिक रूप से लागू किये जाने की मांग को लेकर बलिया से दिल्ली तक की समान शिक्षा तिरंगा साइकिल यात्रा के मंगलवार को गाजीपुर से वाराणसी जनपद में प्रवेश करने पर भंदहा कला कैथी स्थित आशा ट्रस्ट के प्रशिक्षण केंद्र पर अभिनंदन किया गया।

साइकिल यात्रा एवं समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम यादव ने बताया कि लोकनायक जय प्रकाश की जन्मस्थली सिताबदियारा बलिया से जेपी जयंती 11 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ हुयी है, रास्ते में जनसम्पर्क और परचा वितरण करने के साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जा रहा है. यात्रा में 18 सदस्य शामिल हैं . 11 नवंबर को दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री कार्यालय में इस मुद्दे पर ज्ञापन दिया जाएगा।

यात्रा दल का स्वागत करते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश में सभी को एक जैसी शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए चाहे वह राष्ट्रपति की संतान हो अथवा किसान की. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने से ही यह संभव हो सकेगा. जिस प्रकार नवोदय विद्यालयों और केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए अभिभावक उत्सुकता दिखाते हैं उसी प्रकार सरकारी प्राथमिक स्कूलों की भी गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार होने पर बच्चों के प्रवेश के लिए लोगों का झुकाव होगा।

यात्रा दल के सदस्यों को संस्था की तरफ से संविधान की उद्देशिका देकर विदा किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से श्रवण कुमार, अवनीश, मोहम्मद अरशद, संजय सिंह, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, विनोद मानव, बिट्टू तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, राधेश्याम वर्मा, हरी जी आदि शामिल है. अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय, नर नाहर पाण्डेय, त्रिभुवन आदि की प्रमुख भूमिका रही।

सोमवार, 15 अगस्त 2022

Tiranga Yatra निकाल कर महिलाओं ने दिया देश प्रेम का संदेश

तिरंगा यात्रा में एथेलीट नीलू मिश्रा हुईं शामिल





Varanasi (dil india live).आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त को महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था वी द वुमेन के तत्वाधान में महिलाओं द्वारा स्कूटी तिरंगा यात्रा निकाली गई।

ये  तिरंगा यात्रा विभिन्न धर्मों की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता और गंगा जमुनी संस्कृति का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय एथेलीट नीलू मिश्रा और वी द वुमेन की डायरेक्टर गज़ाला अंजुम के नेतृत्व में कमच्छा से निकाली गयी। यात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गुप्ता और रेवड़ी तालाब पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। ये तिरंगा यात्रा रथयात्रा, सिगरा होते हुए भारत माता मंदिर तक गयी और वापस राजबन्धु प्रतिष्ठान के पास आकर मिष्ठान वितरण के बाद समाप्त हुई।

रैली में मुख्य उपस्थिति फाएज़ा, वंदना, गज़ाला जमाल, सलमान चौधरी किन्नर, अनुष्का, तरन्नुम, रमला, अंजली, फातमा, माज़िना आदि की रही।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

Ndrf ने चलाया "हर घर तिरंगा" अभियान

देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" द्वारा घर-घर पहुंचाने का प्रयास




Varanasi (dil india live). "आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों के द्वारा दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तिरंगा वितरण एवं “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ रेस्क्यूअर, नगर निगम वाराणसी और स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दशाश्वमेध घाट से जगंबरी गली, बंगाली टोला क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाय गया। देशभक्ति की लहर एवं हर हाथ में तिरंगा देख कर स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित हुए।

एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरुकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज के नियम व प्रतीकात्मक विशेषताएं आदि के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

Hajj 2022: काबा से काशी लौटे जायरीन का हुआ खैरमकदम

हज मुकम्मल कर लौट रहे हाजी, हो रहा खैरमकदम

हज से लौटे मास्टर तजम्मुल, हुआ इस्तेकबाल

Varanasi (dil india live). जामिया अरबिया मतलउल उलूम कमनगढ़ा वाराणसी के सेवानिवृत अध्यापक तजम्मुल अहमद का हज बैतुल्लाह से लौटने पर सरैयां स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और ढेर सारी उनसे दुआएं लीं। हाजी तजम्मुल अहमद का कहना है  कि अल्लाह का लाख लाख शुक्र है कि मुझे अपने दरबार में बुलाया और हज जैसे बड़े फ़र्ज़ को अदा करने की तौफीक दी। दुआ है कि खुदा सभी को हज बैतुल्लाह की जियारत नसीब करे।

केवल मास्टर तजम्मुल ही नहीं, बल्कि हज का सफर मुकम्मल करके काबा से काशी लौट रहे तमाम हाजी साहेबान की यही कैफियत है। वो हज मुकम्मल करके अपने अजीजो के बीच पहुंच कर बेहद खुश हैं। यही वजह है कि वो सभी मिलने जुलने वालों के लिए रब से दुआ करते नहीं थक रहे हैं। इस दौरान शहर भर में विभिन्न स्थानों पर हाजी साहेबान के वतन लौटने की खुशी में दावतों का सिलसिला भी जारी है।

        हाजी साहेबान का स्वागत करने वालों में मदरसा मतलउल उलूम के प्रबंधक हाजी मंजूर अहमद, सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, मौलाना निसार अहमद, मास्टर अकील अहमद, डॉक्टर नसीम अख्तर, रशीद अहमद, हाफिज मुनीर, मुहम्मद शोएब, अखलाक अहमद, मास्टर हारून, इमरान अहमद, हाजी रमजान अली, मोइनुद्दीन, मकबूल अहमद, मास्टर महताब, मुहम्मद जहीर, अफजाल अंसारी, अशरफ, असगर इत्यादि थे।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

Hajj 2022: कल से आएंगे काबा के मुसाफिर

हाजियों की वापसी पर रहेगा घरों में जश्न का माहौल


Varanasi (dil india live). कल हज का सफर मुकम्मल करके पहली फ्लाईट SV-5798 लखनऊ आ रही है। इस फ्लाइट में 377 हाजी जेद्दाह (सऊदीअरब) से उत्तर प्रदेश के लखनऊ आएंगे। हाजियों की वापसी की खुशी में जायरीन के घरों में जश्न का माहौल है।

बता दें कि इस बार पूरे (यू. पी.) से 7452 हज यात्रियों को सऊदी अरब हज पर जाना नसीब हुआ, जिसमें से लखनऊ इम्बार्केशन से लगभग 4000 और बाकी दिल्ली इम्बार्केशन से गये। हज का फर्ज़ अदा करने के बाद 16 जुलाई से हाजियों की वापसी शुरु होगी। लखनऊ इम्बार्केशन के सभी हज यात्रियों की 26 जुलाई तक वापसी हो जायेगी। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ ने एयरपोर्ट पर हाजियों को लेने आने वाले उनके रिश्तेदारों के लिए भी पानी, टेंट, पार्किंग का इंतज़ाम किया गया है। 

पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद नायब सदर हाजी ज़ुबैर व हाजी अहमद अली, महासचिव सलमान अदनान खाँ, तारिक हसन बब्लू, डॉ. अमीन,  हज पर से वापस आने वाले सभी हाजियों का खैर मक़दम करती है और दुआ करती है कि सभी हाजि खैरियत से अपने घरों को पहुँचे l

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

हज 2022 में उम्र की पाबंदी नहीं

अब 70 वाले भी कर सर्केंगे हज का सफर


वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)। कोरोना वायरस की वजह से मुक़द्दस सफरे हज-2022 की हज यात्रा पर जाने वालों के लिए पहले 18 से 65 साल तक के यात्री को इजाज़त थी | लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गयी है | हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2022 के एक्शन प्लान में संशोधन करते हुए अब उम्र की पाबंदी हटा दी है | पुर्वांचल हज सेवा समिति के सरपरस्त व मास्टर हज ट्रेनर मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी ने बताया है की हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल ऑनलाइन फॉर्म भरने में पुरानी शर्तों के साथ कुछ नई प्रक्रियाएं शामिल की हैं, जैसे :

1. हज यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ यात्रा पर जाने से एक महीना पहले लगवाना अनिवार्य है और उसका प्रिंट भी सुरक्षित रखना है |

  •  आवेदन फॉर्म भरते समय 

  • मूल पासपोर्ट

  • आधार कार्ड

  • बैंक पास्बुक या कैंसेल चेक 

  • सफ़ेद बैकग्राउंड की रंगीन फोटो 

  • ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट भी साथ रखनी है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की मोबाइल ऐप के ज़रिया भी फॉर्म भरा जा सकता है | मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी ने बताया है की उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए उड़ान सिर्फ लखनऊ व नई दिल्ली से ही है | इस बार हज यात्रा 35 से 42 दिन की ही होगी | ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 31 मार्च 2022 को या इससे पहले 70 साल की हो चुकी हो (जिनकी जन्मतिथि 31 मई 1952 हो या इसके पहले की है) वे रिज़र्व कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन करेंगे तथा ऐसे आवेदक के साथ कम से कम 70 साल से कम उम्र का एक हज यात्री आवशयक होना चाइए| 

हज आवेदन फॉर्म या गाइड लाइन -2022 http://hajcommittee.gov.in/ पर भी उपलब्ध है| अधिक जानकारी प्राप्त करने व ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए वाराणसी में सम्पर्क करें :

1. PHSS Office,

Maqbool Alam Road.

2. M. Riyaz Ahmad Qadiri,

Kachchi Bagh.

3. Haji Rais Ahmad,

Qazi Sadulla Pura.

4. Haji Waqas Ansari,

Saraiyan.

5. Haji Saleem (KGN),

Matru ki Masjid, Hartirath.

6. Haji Adnan Khan,

Police line Chauraha.

7. Dr. Azfar (Meenu),

Nai Sarak.

8. Haji Mohd. Zubair,

Reori Talab.

9. Haji Talat Mahmood,

Madan Pura.

10. Haji Sabir Arafat,

Kakar Matta.

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...