Nagar Nigam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Nagar Nigam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 जुलाई 2025

Crime: Sawan में बेच रहे थे मीट, Nagar Nigam Varanasi ने की कार्रवाई

25 किलो से अधिक मीट ज़ब्त, एफ़आईआर के लिए कार्रवाई शुरू

लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर व अफजल पर कार्रवाई 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डॉ संतोष पाल पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान में अवलेशपुर, रेवड़ी तालाब, शेख सलीम फाटक के क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई दुकानें खुली हैं। सभी दुकानों को बंद कराया गया। जांच के दौरान 25 किलो से अधिक मात्रा में मीट, मछली जब्त की गई जी। दुकानदार लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर, अफजल कुरैशी (शेख सलीम फाटक) आदि के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।


पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 संतोष पाल ने बताया है कि यह अभियान पूरे सावन माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

गुरुवार, 26 जून 2025

Mahe Muharram का चांद दिखेगा आज

मोहर्रम से पूर्व ताजिये के रास्तों की मरम्मत में लापरवाही से बढ़ी चिंता 


Varanasi (dil India live). वाराणसी समेत देश दुनिया में पवित्र मोहर्रम का पर्व मनाया जाना है, आज चांद रात है अगर चांद दिखाई देते ही मोहर्रम महीने का आगाज़ हो जाएगा। चांद के दीदार संग जलसों, जुलूसों और मजलिसों का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन वाराणसी में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ताजिया जुलूस के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन हैं, जिससे न सिर्फ जुलूस में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है, बल्कि दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई है।

पार्षद फरजाना बेगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है। नगर आयुक्त कार्यालय में मरम्मत कार्यों से संबंधित फाइलें पहले ही भेज दी गई हैं, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। यह स्थिति त्योहार के शांतिपूर्ण और सम्मानपूर्वक आयोजन के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि नगर आयुक्त तत्काल प्रभाव से इन गड्ढों की मरम्मत और रास्तों की सफाई का कार्य शुरू कराएं, ताकि मोहर्रम का पर्व श्रद्धा, शांति और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके। नगर निगम प्रशासन यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता है, तो नागरिकों में आक्रोश और बढ़ सकता है तथा ताजिया जुलूस की गरिमा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।