वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 2 अगस्त 2021

वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज


वाराणसी 02 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज कभी जय नारायण इंटर कालेज, रामापुरा हुआ करता था। यह कालेज उत्तर भारत का पहला इंटर कालेज था, इसे महाराजा जय नारायण घोषाल बहादुर ते 1818 में निर्माण कराया था। वक्त के सितम का यह इंटर कालेज भी शिकार हो आज अपने हाल पर आंसु बहा रहा है। वर्तमान में बंगाली टोला इंटर कालेज और क्वींस इंटर कालेज सबसे अच्छा यूपी बोर्ड का इंटर कालेज है।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...