चिकित्सकों की ईद मिलन संग हुई संगोष्ठी
Varanasi (dil India live). एन आई एम ए वाराणसी द्वारा ईद मिलन एवम एन आई एम ए दिवस शिवपुर स्थित कार्यालय में मनाया गया।इस अवसर पर "बेसिक्स ऑफ ई सी जी" विषयक सी एम ई का आयोजन किया गया।
डॉ आर के यादव ने एन आई एम ए वाराणसी के इतिहास पर प्रकाश डाला।डॉ मोहम्मद अरशद, डॉ फैसल रहमान ने ईद और रमजान की वैज्ञानिक और सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ एम ए अज़हर एवम डॉ सलिलेश मालवीय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस आर सिंह ने की। सचिव डॉ विनय पांडे ने सभी का स्वागत किया।
अंत में कोषाध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ योगेश्वर सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ जे पी गुप्ता, डॉ मुख्तार, डॉ सगीर अशरफ, डॉ शब्बीर , डॉ शहरयार, डॉ अशफाकुल्लाह, डॉ नियमतुल्लाह, डॉ गुलज़ार, डॉ खुर्शीद, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ सुमन बरनवाल, डॉ एहतेशामुल हक समेत सैकड़ों चिकित्सकों की उपस्थिति रही।