साड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जून 2022

साड़ियों पर लगाया पोषण अभियान का लोगो

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका के लिए है ये बड़ी खुशखबरी

 3636 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 2918 सहायिका को मिलेगी साड़ी



Varanasi (dil india live). बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए खुशखबरी है। जिले के 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शीघ्र ही एक जोड़ी साड़ी प्रदान की जाएगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नि:शुल्क दो-दो साड़ी मिल सके, इसके लिए शासन की ओर से आईसीडीएस विभाग को 13,146 साड़ियां उपलब्ध करा दी गई हैं। कार्यालय की ओर से अगले सप्ताह सभी विकास खंडों में वितरण के लिए साड़ी भेज दी जाएंगी। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह ने दी। 

   डीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी खरीदने में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए शासनकी ओर से बीते दिनों इनको नकद राशि की बजाय एक जोड़ी साड़ी प्रत्येक वर्ष दिये जाने के निर्देश दिये गए थे। अब तक इन्हें एक जोड़ी साड़ी खरीदने के लिए 400-400 रुपये दिए जाते थे। उन्होने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 3914 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें 3636 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 2918 सहायिका की तैनाती है। अगले सप्ताह इनको साड़ियाँ वितरित की जाएंगी। 

इस बार साड़ियों की रूप रंग में परिवर्तन किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी जाने वाली साड़ी हल्के गुलाबी रंग की है जबकि सहायिका के लिए पीले रंग की साड़ी दी जा रही है। साड़ियों के किनारी पर पोषण अभियान का लोगो लगाया गया है। कार्यालय के अनुसार संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही कार्यकर्ताओं में साड़ी का वितरण कर दिया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। डीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित योजनाओं का पात्रों को समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

रविवार, 14 नवंबर 2021

बुनकरों की मजदूरी बढ़ी


बनारसी वस्त्र की कीमतों में भी हुई वृद्धि  

  • बुनकर सरदारों ने किया एलान
  • बुनकर महापंचायत में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला


वाराणसी 14 नवंबर (dil india live)। कमरतोड़ महंगाई एवं बनारसी वस्त्र में उपयोग होने वाले  जरी और धागों की कीमतों में भारी उछाल से गंभीर आर्थिक संकट एवं पलायन को मजबूर बुनकरों के सामूहिक हितों तथा बनारसी सनत के संरक्षण हेतु बुनकरों की मजदूरी एवं तैयार माल के दामों में वृद्धि की घोषणा आज मुत्तहिदा बुनकर बिरादराना तंजीम के सभी सरदार साहिबान की ओर से सामूहिक रूप से की गई ‌तंजीम बाईसी के सरदार इकरामुद्दीन की अध्यक्षता में बुनकर कॉलोनी, नाटी इमली में आयोजित बुनकर पंचायत में बड़ी संख्या में बुनकरों ने भाग लिया जिसमें बुनकरों के पलायन को रोकने और बनारसी वस्त्र कला के संरक्षण के दृष्टिगत निम्न फैसले किए गए :

1-बेतहाशा महंगाई के मद्देनजर  बुनकरों की मज़दूरी में 20% की त्वरित वृद्धि की जाए।

2-बनारसी साड़ी एवं वस्त्रों को स्थानीय एवं घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि के साथ बिक्री की जाए।

3- तानी की जुड़ाई कारीगर के जिम्मे रहेगी ।

4-काम की बनवाई गिर्हस्ता के जिम्मे रहेगी।

5- पिछले कुछ दिनों में बुनकरों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी के मामले सामने आए हैं जिसमें कुछ बाहरी लोग व्यापारी के भेष में यहां दुकानें खोलकर बुनकरों की बड़ी रकम लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। चूंकि आमतौर पर यहां उधार माल बेचने की प्रवृत्ति है इसलिए सभी बुनकर साथियों से अपील की जाती है कि वह किसी भी नई फर्म या अजनबी व्यक्ति को माल बेचने से पहले पूरी तरह से उस व्यक्ति की जांच परख कर लें और पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर ही माल बेचें। तंजीम बाईसी के सरदार इकरामुद्दीन, चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन, पांचों के सरदार हाजी अली अहमद और सरदार हाजी जियाउल हसन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस बुनकर पंचायत में की गई सभी घोषणाओं का पंचायत में उपस्थित बुनकरों ने एक स्वर में समर्थन किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ कारी अताउल गफ्फार कासमी की तिलावत से हुआ। संचालन इशरत उस्मानी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अब्दुल्लाह अंसारी ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से हाजी रियाजुद्दीन खान, यासीन फरीदी, मौलाना फैयाजुद्दीन कासमी, हाजी नूरुद्दीन, रमजान अली, हाफिज जमाल नोमानी, अखलाक अहमद महतो आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जैनुल हुदा, रमजान अली पार्षद, मौलाना अब्दुल अजीज, हाजी अब्दुल वहीद, हाजी नसीर अहमद, हाजी मोईनुद्दीन, मोहम्मद हनीफ, हाजी आफताब आलम मौलाना नईम, सरदार अब्दुल रहीम, मुनाउ सरदार आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...