गोरखपुर के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
![]() |
हादसे के बाद शव के पास रोते बिलखते परिजन |
Sarfaraz Ahmad
Gorakhpur (dil India live). गोरखपुर के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक पांचवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया।
लोगों का आरोप है कि हेडमास्टर ने स्टूडेंट को किसी काम से स्कूल के गेट के बाहर भेजा था था, जहां से वापस आते समय स्कूल परिसर में जमे बारिश के पानी में करेंट आ गया जिसकी चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्कूल परिसर में गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने ही किसी तरह उग्र लोगों की भीड़ से बचाते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचवाया। हालांकि इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर का कहना था कि 2022 में विद्यालय के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था इसको हटाने की शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा आज एक छात्र की दुखद मौत हो गई।
उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में हुए इस अफ़सोस जनक मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों का कहना था कि अगर बिजली विभाग समय रहते टांसफार्मर हटा देता तो यह हादसा नहीं होता।