रीजनल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रीजनल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 जुलाई 2022

पूर्वांचल के प्रत्येक जिले में रीजनल स्टडी सेंटर खोलने को भारत सरकार निरंतर प्रयासरत: डा. फ़रियाद

प्रो. फरियाद व डॉ. शमसुद्दीन को उर्दू बीटीसी शिक्षकों ने किया सम्मानित


Varanasi (dil india live)। उर्दू बी टी सी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन वाराणसी ने बड़ी बाज़ार में एक सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व अब्दुर्रहमान के संचालन में किया। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के जनसंचार  एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष फ्रोफ़ेसर मोहम्मद फरियाद और हैदराबाद उर्दू यूनिवर्सिटी के ही सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ मौलाना शमसुद्दीन अंसारी का उर्दू बी टी सी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ मुहम्मद फरियाद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना सभी के लिए अनिवार्य है। शिक्षा से ही पशु और इंसान में अंतर होता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। पूर्वांचल के प्रत्येक जिले में रीजनल स्टडी सेंटर खोलने का भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है अपने बच्चों को हिंदी अंग्रेजी के साथ उर्दू की भी शिक्षा प्राप्त करानी चाहिए,उर्दू हमारी हिंदुस्तान की भाषा है जिसने उर्दू पत्रकारिता के जरिए आजादी में बड़ा अहम रोल अदा किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ शमसुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

    इस अवसर पर उर्दू बीटीसी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष अली इमाम, बेबी फातमा, कोषाध्यक्ष महबूब आलम, महामंत्री मुहम्मद ज़फ़र अंसारी, रहमत अली, नौशाद अमान अंसारी, शकील अहमद,सुल्तान क्लब के सचिव जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें,प्रधानाचार्य अबुल वफ़ा अंसारी,हाफिज मुनीर,शमीम रियाज़,इरफान इत्यादि उपस्थित थे।

Janta Dal United में भूकंप

बिहार में चुनाव से पहले आधा दर्जन ने जदयू से तोड़ा रिश्ता जदयू की धर्मनिरपेक्ष छवि पर खड़ा हुआ सवाल  Patna (dil India live). वक्फ संशोधन विध...