छवि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छवि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 नवंबर 2022

Aap का ऐलान : लड़ेंगें प्रदेश में सभी सीटों पर निकाय चुनाव

भ्रष्टाचार समाप्त कर साफ-सुथरी व्यवस्था स्थापित करना आप का उद्देश्य :छवि 

"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान भ्रष्ट तंत्र पर करेगा वार



Varanasi (dil india live). पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा,"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" पदयात्रा निकाली जा रही है। इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में "आप" व्यापार प्रकोष्ठ भी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव के नेतृत्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा, इसी के तहत आज, विंग की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव साथियों के साथ वाराणसी में पद-यात्रा करने पहुँची। पद-यात्रा के पूर्व मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से 15 नवंबर तक यात्रा चल रहीं हैं और उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में यह अभियान शुरू हो चुका है, जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा संघर्ष है। छवि ने बताया कि "गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान प्रदेश के समस्त नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के संकल्प के साथ "आप" द्वारा शुरू किया जा चुका है और प्रत्येक जिलों में आप जिलाध्यक्ष द्वारा इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिस का समापन 15 नवंबर को होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान केवल आम आदमी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि जनता के सहयोग से भ्रष्ट व्यवस्था में सकारात्मक संशोधन का अभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए छवि यादव जी ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना, जैसी तमाम कमियां को दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। यह अभियान इस भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए शुरू किया गया एक जन मुहिम है, जिसमें हर जिलों और वार्ड में पद-यात्रा निकाली जा रही है ताकि शीघ्र ही सकारात्मक संशोधन हो सके और जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे तंत्र में फंसकर अपने मूल कर्तव्य और दायित्वों से बहुत दूर जा चुकी है इसलिए उसको पुनः यह याद दिलाना जरूरी है कि उनका दायित्व क्या है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को जनता का समर्थन मिला तो पार्टी जनता हित में  हर तरह का सार्थक संशोधन करेगी क्योंकि आप के आदर्शों का यही मूल स्तंभ है।

         छवि ने मीडिया के लोगों के प्रश्नों का जवाब देतें हुए बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी बेहद मजबूती से प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि अब लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल से प्रभावित होकर जुड़ रहें हैं और आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को सीधी टक्कर देंगें।

         पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चौरसिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कसौधन, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, विनोद जायसवाल, मोहिनी महेंद्रू, गुलाब राठौर, सचिन महेंद्रू, प्रमोद पांडेय आदि साथी उपस्थित थें।

सोमवार, 29 अगस्त 2022

Mandir पर अतिक्रमण के चलते दर्शानार्थी हो रहे परेशान




Varanasi (dil india live)। शहर के हृदय स्थल गोदौलिया चौराहे से चंद क़दम दूर स्थित अतिप्राचीन काशीराज काली मंदिर परिसर में तबेला चलाया जा रहा है जिसके चलते यहां दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों को झमेलों से दो-चार होना पड़ रहा है। अवैध तरीके से तबेला चलाने वाले ने यहां गायों को रखा हुआ है जिससे मंदिर परिसर में गंदगी और बदबू फैली हुई है ।

इस परिसर में गौतमेश्वर महादेव का भी मंदिर स्थित है लगभग दो सौ साल पुराना ये मंदिर शिल्प कला की दृष्टि से बेजोड़ है पत्थरों पर की गई जालीदार नक्काशी देखने लायक है यहां आने वाले बस इसे देखते रह जाते है हेरीटेज सिटी के लहजे से देखें तो ये मंदिर शहर को एक पहचान देती है लेकिन परिसर में अवैध रूप से किए जा रहे पशुपालन के चलते मंदिर की गरिमा धूमिल हो रही है। 

मंदिर में सूचना भी लगायी गई है जिसके तहत मंदिर परिसर में पशुपालन को अवैध माना गया है लेकिन सारे नियमों को किनारे रखकर यहां तबेला चलाया जा रहा है।

कहने को प्रदेश सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त है। अवैध अतिक्रमण कानून के तहत मठ-मंदिरों में कब्जा या अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही स्पष्ट रूप से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया है लेकिन यहां अवैध तरीके से तबेला चलाया जा रहा है। देखना ये है कब प्रशासन की नजर इधर पड़ती है और अपने स्थापत्य कला में बेजोड़ सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर अवैध अतिक्रमण से मुक्त होता है।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

Upwta ने Bsa का किया स्वागत

बोले बीएसए अरविंद पाठक महिलाओं की समस्याओं को करेंगे हल
Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक से मिला। इस दौरान  बीएसए का जनपद का सभी महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महिला शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी द्वारा बीएसए को स्मृति चिह्न भेंट किया गया एवं संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया गया। बीएसए ने महिलाओं की समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष छवि अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति मिश्रा, संयुक्त मंत्री मनीषा प्रसाद, संगठन मंत्री अनिता शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ नमिता सिंह, मीडिया प्रभारी अंकिता श्रीवास्तव एवं ब्लॉक अध्यक्ष काशी विद्यापीठ कविता बसाक आदि उपस्थित थीं।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...